[100] Computer Gk Questions With Answers Pdf | कंप्यूटर के क्वेश्चन आंसर

Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं Computer Gk Questions With Answers Pdf कंप्यूटर से सम्बन्धित समान्य ज्ञान के क्वेश्चन आंसर जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। इन प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े

Computer Gk Questions With Answers Pdf

Computer Gk Questions With Answers Pdf | कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर pdf

Q.01 : कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्थायी रूप से ….में स्टोर की जाती हैं ?

(a)क्लिपबोर्ड
(b) हाई ड्राइव
(c) ROM
(d) डिस्केट

Answer : क्लिपबोर्ड

Q.02 : विंडो 95 में प्रोसेसिंग के लिए राइट की जगह लिया जाता हैं ?

(a) यूनिक्स
(b) राइट प्रो
(c) एनिमेशन
(d) वर्ड

Answer : राइट प्रो

Q.03 : कम्प्यूटर की लाइट जलने के बाद उसे कार्यशील बनाने की प्रक्रिया को कहा जाता हैं ?

(a)सिस्टम
(b) एप्लिकेशन
(c) स्ट्रैप
(d) बूट स्ट्रैप

Answer : बूट स्ट्रैप

Q.04 : एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज -3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?

(a) 1985 में
(b) 1990 में
(c)2000 में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : 1990 में

Q.05 : दो कम्प्यूटरों के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता हैं ?

(a) ई- मेल
(b) इंटरनेट
(c) इंटरफेस
(d) ई-प्रोम

Answer : इंटरफेस

Q.06 : किस कमांड के प्रयोग से प्रोग्राम से किसी भाग को हटाया जा सकता हैं ?

(a)delete
(b) load
(c)edit
(d) save

Answer : delete

Q.07 : माउस के कर्सर की गति को घटाने एवं बढ़ाने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) कंट्रोल पैनल
(b) सेटिंग्स
(c) ड्राइव
(d) कंट्रोल

Answer : कंट्रोल पैनल

Q.08 : विण्डो 2000 को विकसित किया हैं ?

(a) जेनिथ
(b) आई बी एम
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) एप्पल

Answer : माइक्रोसॉफ्ट

Q.09 : एम. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर हैं ?

(a) MUI
(b) CUI
(c) GUI
(d) LUI

Answer : GUI

Q.10 : निम्नलिखित में से किसकी सहायता से हमें कम्प्यूटर की उपयोगिता एंव जगह की उपलब्धता के बारे में पता चलता हैं ?

(a) my computer
(b) my document
(c) my search
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : my computer

Q.11 : ड्राइवर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती हैं ?

(a) विंडो 95 में
(b) डॉस में
(c) थ्रीडी में
(d) फोटोस्टॉइलर

Answer : विंडो 95 में

Q.12 : विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?

(a) 2001
(b) 1994
(c) 1998
(d) 2004

Answer : 1998

Q.13 : स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता हैं ?

(a) डेस्कटॉप
(b) विंडों
(c) फ्रेम
(d) एप्लिकेशन

Answer : डेस्कटॉप

Q.14 : हेल्प मेनु किस बटन पर उपलब्ध होता हैं ?

(a) स्टार्ट
(b)टर्न ऑफ
(c) रिस्टार्ट
(d)एंड

Answer : स्टार्ट

Q.15 : आप अपनी पर्सनल फाइल / फोल्डर ….में रख सकते हैं ?

(a)माई फोल्डर
(b) माई टेक्स्ट
(c)माई डाक्यूमेंट
(d) माई फाइल्स

Answer : माई डाक्यूमेंट

Q.16 : निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल हैं जो वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टांडर्ड सेट करता हैं ?

(a) HTTP
(b) DML
(c) XML
(d)HTML

Answer : HTTP

Q.18 : जिस सॉफ्टवेर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्च कर लेते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a) इंटरनेट सर्विस प्रोंवाइडर
(b)सर्च इंजिन
(c)ब्राउजर
(d) मल्टीमीडिया एप्लिकेशन

Answer : ब्राउजर

Q.19 : वेबसाइट एड्रेस या URL एक यूनिक नाम होता हैं जो वेब पर एक विशिष्ट ……….को आइडेंटिफाई करता हैं ?

(a) वेब ब्राउजर
(b)वेब साइट
(c) लिंक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : वेब साइट

Q.20 : निम्न में से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती हैं ?

(a) इंटरनेट टेलिफोनी
(b) इन्स्टेंट मैसेजिंग
(c) ई-कॉमर्स
(d) ई-मेल

Answer : इंटरनेट टेलिफोनी

Q.21 : अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते हैं ?

(a) फ्रॉम एंड टू
(b) फ्रॉम एंड बॉडी
(c) फ्रॉम एंड डेट
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : फ्रॉम एंड डेट

Q.22 : इनटरनेट क्या हैं ?

(a) भारत सरकार के लिए सम्प्रेषण प्रणाली
(b) किसी बिजनेस के लिए आंतरिक सम्प्रेषण प्रणाली
(c) नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
(d)ये सभी

Answer : नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क

Q.23 : वेब पेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डाक्यूमेंट खुलता हैं ?

(a)हाइपरलिंक
(b) एंकर
(c) रेफरेंस
(d) URL

Answer : हाइपरलिंक

Q.24 : अनजाने ई-मेल अनुलग्नकों को क्यों निकाला जाता हैं ?

(a) आप जेल में जा सकते हैं
(b) वह व्यक्ति आपको पहचान कर जख्मी / नुकसान कर सकता हैं
(c)इसमें वायरस हो सकता हैं जो आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : इसमें वायरस हो सकता हैं जो आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता हैं

Q.25 : …यह सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि हैं ?

(a) सर्चिंग / शोध
(b) आर्ट /कला
(c) शॉपिंग
(d) संप्रेषण

Answer : संप्रेषण

Q.26 : ई- कॉमर क्या हैं ?

(a) इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
(b) इलेक्ट्रॉनिक माल का क्रय व विक्रय
(c)अंतरराष्ट्रीय माल की खरीद और बिक्री
(d) कम्प्यूटर से संबद्ध उत्पादों और सेवाओं का क्रय व विक्रय

Answer : इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय

Q.27 : इंटरनेट जोड़ने के लिए कौन-सी चार चींजे आवश्यक हैं ?

(a) कम्प्यूटर, आयएसपी ( ISP ) , मॉडेम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर
(b) टेलिफोन लाइन , मॉडेम कम्प्यूटर, और पीडीए (PDA)
(c) टेलिफोन लाइन , मॉडेम कम्प्यूटर, और आयएसपी (ISP)
(d) मानीटर , की बोर्ड, माउस, मॉडेम

Answer : कम्प्यूटर, आयएसपी ( ISP ) , मॉडेम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर

Q.28 : एक कम्प्यूटर से इंतरनेट पर आपके कम्प्यूटर में फाइल अंतरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता हैं ?

(a) अपलोड
(b) डाउनलोड
(c) डाऊन साइजिंग
(d)एफटीपी

Answer : अपलोड

Q.29 : वेब पेज / पृष्ठ को रीलोड करने हेतु…बटन दबाएं ?

(a) रीलोड
(b) रिस्टोर
(c) रिफ्रेश
(d) रीडू

Answer : रिफ्रेश

Q.30 : इंटरनेट के जरिये लिंको के संग्रहण से एक इंटर कनेक्टेड नेटवर्क सृजित हो जाता हैं उसे क्या कहा जाता हैं ?

(a) वेब
(b) WWW
(c) वर्ल्डवाइड वेब
(d) ये सभी

Answer : ये सभी

Q.31 : किस में अनेक कम्प्यूटरों का समावेश है जो संसाधन और शेयर करने हेतु एकत्रित जोड़े जाते हैं ?

(a) नेटवर्क
(b) इंटरनेट
(c)हाइपरलिंक
(d) बैंकबोन

Answer : इंटरनेट

Q32 : क्लासरूम में न जाते हुए कम्प्यूटर के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को क्या कहा जाता हैं ?

(a) ई-लर्निंग
(b) क्लोज लर्निंग
(c) आयसोलेटेड लर्निंग
(d) आय- लर्निंग

Answer : ई-लर्निंग

Q.33 : एक व्यक्ति जो उसकी विशेषज्ञता अन्य व्यक्तियों के कम्प्यूटर्स से जानकारी गैरकानूनी तरीके से या उसे डैमेज करने हेतु किससे ऑक्सेस प्राप्त किया जाता हैं ?

(a) हॉकर
(b)तत्काल संदेशवाहक
(c) प्रोग्रॉमर
(d) स्पॉमर

Answer : हॉकर

Q.34 : कौन फोल्डर संदेशो की कॉपियां रखता हैं जिन्हें आपने आंरभ किया हैं तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं हैं ?

(a)आउट बॉक्स
(b) पतों का पुस्तक
(c) ड्राफ्टस्
(d) इन बॉक्स

Answer : ड्राफ्टस्

Q.35 : प्राचीन समय में गणना करने के लिए किस उपक्रम का प्रयोग किया जाता था ?

(a) केलकुलेटर
(b) एबैकस
(c)कम्प्यूटर
(d) किसी का भी नहीं

Answer : एबैकस

Q.36 : एबैकस का आविष्कार किस देश में हुआ था ?

(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) ब्रिटेन

Answer : चीन

Q.37 : पास्कल कैलकुलेटर ( pascal calculator ) का निर्माण सन् 1645 में गणितज्ञ ब्लेज पास्कल (blaise pascal ) ने किया वह किस देश के निवासी थे ?

(a) फ्रांस
(b)जापान
(c)भारत
(d) अमेरिका

Answer : फ्रांस

Q.38 : चार्ल्स बैबेज को किसका जन्मदाता कहां जाता हैं ?

(a) एबैकस
(b)कम्प्यूटर
(c) कैलकुलेटर
(d) किसी का भी नहीं

Answer : कम्प्यूटर

Q.39 : उनकी पहचान/आयडेटीटी को गलत दिखलाने / झूठलाने के जरिये व्यक्तियों द्वारा किसके माध्यम से, ताकि आपसे गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा सके ?

(a) फिशिंग स्कॉन्स
(b) कम्प्यूटर वायरस्पेस
(c) स्पायवेअर स्कैम्स
(d) फिशिंग ट्रिप्स

Answer : फिशिंग स्कॉन्स

Q.40 : निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं हैं ?

(a) चैटिंग ई-मेल के समान हैं
(b) चैंटिंग में बहुत से लोग शामिल हो सकते हैं
(c) चैटिंग केवल एक व्यक्ति के साथ की जा सकती हैं
(d) चैटिंग इलेक्ट्रॉनिक संवाद हैं

Answer : चैटिंग केवल एक व्यक्ति के साथ की जा सकती हैं

Q.41 : ई-मेल पते के दो भाग कौन से हैं ?

(a) विधिक नाम और नंबर
(b) यूजर नाम और गली का नाम
(c) यूजर नाम और डोमेन नाम
(d) इनीशियल और पासवर्ड

Answer : यूजर नाम और डोमेन नाम

Q.42 : ई-मेल भेजना किसके समान हैं ?

(a) तस्वीर बनाना
(b) पैकेज भेजना
(c)पत्र लिखना
(d)फोन पर बात करना

Answer : पत्र लिखना

Q.43 : ब्राउजर क्या करता हैं ?

(a) सामग्री को वास्तव में ही तेजी से पढ़ता हैं
(b) यह वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर हैं
(c) पुस्तकालय में पत्रिकाओं और किताबों में ढ़ूंढ़्ता हैं
(d) आपका समय बर्बाद करता हैं

Answer : यह वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर हैं

Q.44 : अधिकांश वेब साइट में मेन पेज कौन-सा होता हैं जो शेष वेब साइट पेजेज के डोर वे का काम करता हैं ?

(a)होम पेज
(b) ब्राउजर
(c) URL
(d) सर्च इंजन

Answer : होम पेज

Q.45 : ई-मेल अकाउंट में एक स्टोरेज एरिया होता हैं जिसे अकसर क्या कहते हैं ?

(a)अटचमेंट
(b) मेल-बॉक्स
(c) हाइपरलिंक
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : मेल-बॉक्स

Q.46 : मॉडेम किसके जुड़ा होता हैं ?

(a) मदर बोर्ड
(b) प्रिंटर
(c) प्रोसैसर
(d)फोन लाइन

Answer : फोन लाइन

Q.47 : निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं हैं ?

(a)सर्च इंजन
(b) प्रिंटर
(c)ब्राउजर
(d) लिंक

Answer : प्रिंटर

Q.48 : आप इंटरनेट से निम्न मे से क्या-क्या कर सकते हैं ?

(a) वेब पेज देख सकते है
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स मेल भेज सकते हैं
(c) पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाते हैं
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.49 : निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं हैं ?

(a) इनबॉक्स
(b) सेंडर
(c) पावर पाइंट
(d) रिसीवर

Answer : पावर पाइंट

Q.50 : उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती हैं और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती हैं ?

(a) अटैचमेंट
(b) एपैंडेज
(c) आर्टीकल
(d) एनेक्शर

Answer : अटैचमेंट

Q.51 : शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में निम्न का प्रयोग करेगा ?

.
(a).edu
(b).org
(c) .com
(d) .inst

Answer : .edu

Q.52 : निम्न में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबन्धित नहीं हैं ?

(a) लिंक
(b) की बोर्ड
(c)सर्च इंजन
(d) ब्राउजर

Answer : की बोर्ड

Q.53 : इंटरनेट रिसोर्सों की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता हैं ?

(a) लिंकर
(b) प्रोटोकॉल
(c)URL
(d)केबल

Answer : URL

Q.54 : वेबसाइट में “होम” पेज का क्या अर्थ हैं ?

(a) अंतिम पेज
(b) प्रथम पेज
(c)सबसे हाल का पेज
(d) सबसे अच्छा पेज

Answer : प्रथम पेज

Q.55 : वेबसाइट एड्रैस विशिष्ट रूप से क्या विनिर्दिष्ट करता हैं ?

(a)स्टोरेज
(b)वेबसाइट
(c) हार्ड – डिस्क
(d) वेब ब्राउजर

Answer : वेबसाइट

Q.56 : ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं ?

(a) विधिक नाम और फोन नंबर
(b) प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
(c) प्रयोक्ता का नाम और गली का नाम
(d) इनीशियल और पासवर्ड

Answer : प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर

Q.57 : पर्सनल कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर क्या बनाया जाता हैं ?

(a)नेटवर्क
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) सर्वर
(d) एंटरप्राइज

Answer : नेटवर्क

Q.58 : कम्प्यूटर टर्न ऑफ करने पर सेव किया गया डाटा कहां रहा हैं ?

(a) रैंडम एक्सेस मेमोरी में
(b) मदर बोर्ड में
(c) सेकंडरी स्टोरेज सर्विस में
(d) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस में

Answer : सेकंडरी स्टोरेज सर्विस में

Q.59 : अगले कैरेक्टर के आने के लिए स्थान बताने वाले ब्लिंकिंग सिंबल क्या कहलाता हैं ?

(a) कर्सर
(b) डिलीट की
(c) रिटर्न की
(d)कंट्रोल की

Answer : कर्सर

Q.60 : दुनिया भर के लाखों कम्प्यूटरों को एक दूसरे से जोड़ने वाला नेटवर्क क्या कहलाता हैं ?

(a) टाइम शेयरिंग
(b)ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
(c) मल्टी टास्किंग
(d) मल्टी यूजर कम्प्यूटिंग

Answer : मल्टी टास्किंग

Q.61 : एक कम्प्यूटर नेटवर्क में कौन-सा संसाधन अधिकतर साझा किया जाता हैं ?

(a) प्रिंटर
(b) स्पीकर
(c) की बोर्ड
(d)फ्लोपी डिस्क ड्राइव

Answer : प्रिंटर

Q.62 : विंडो स्क्रीन को एक आइकन के रूप में छोटा सा कर देने के लिए क्या करेंगे ?

(a) ग्रुप विंडो खोलेंगे
(b) विडों रीस्टोर करेंगे
(c)विंडो मिनिमाइज करेंगे
(d) विंडो मैक्सिमाइज करेगे

Answer : विंडो मिनिमाइज करेंगे

Q.63 : इनमें से कौन हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं हैं ?

(a) माउस
(b) मॉनिटर
(c) एक्सेल
(d) प्रिंटर

Answer : एक्सेल

Q.64 : इनमें से कौन-सी “टर्म” से संबंधित नहीं हैं ?

(a)एडिट
(b) स्लाइड शो
(c) कॉपी
(d) डिलीट

Answer : स्लाइड शो

Q.65 : ट्रैकबॉल इनमें से किसका उदाहरण हैं ?

(a) आउटपुट डिवाइस
(b) प्रोग्रामिंग डिवाइस
(c) प्वाइंटिंग डिवाइस
(d)सॉफ्टवेयर डिवाइस

Answer : प्वाइंटिंग डिवाइस

Q.66 : कट और पेस्ट करने के लिए वर्ड में किस मेन्यू को सलेक्ट किया जाना चाहिए ?

(a)एडिट मेन्यू
(b)टूल्स मेन्यू
(c) व्यू मेन्यू
(d) फॉर्मेट मेन्यू

Answer : एडिट मेन्यू

Q.67 : मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) वीडियो एडिटिंग
(b) पेंटिग
(c) वेब ऑथरिंग
(d) ड्रॉइंग

Answer : वीडियो एडिटिंग

Q.68 : इंटरनेट के जरिये लोगों से संपर्क करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(a)ई-मेल एड्रेस
(b) यूजर नाम
(c) पासवर्ड
(d) डोमेन नाम

Answer : ई-मेल एड्रेस

Q.69 : वेब पर एक्सेस करने के लिए डाक्यूमेंटों ग्राफिक्स और ध्वनियों को … किया जाता हैं ?

(a) लिंक
(b) मोडिफाई
(c) इंटरनल
(d) प्रोसैस

Answer : लिंक

Q.70 : यदि आपका कम्प्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि ….?

(a) इसमें पर्याप्त मेमोरी नहीं हैं
(b) इसमें बिजली की तेज तरंग आई हैं
(c)इसमें प्रिंटर नहीं हैं
(d) इसमें वायरस हैं

Answer : इसमें वायरस हैं

Q.71 : निम्न में से कौन-सा शब्द नेटवर्को का सिर्फ एक संग्रह हैं जिसे एकसाथ जोडा जा सकता हैं ?

(a)इंटरनेट
(b) LAN
(c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d)एक्स्ट्रानेट

Answer : इंटरनेट

Q.72 : फाइलों को ट्रान्सफर करने और संदेशों को आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) वेब ब्राउजर
(b)ई-मेल
(c)सर्च इंजिन
(d)WWW

Answer : ई-मेल

Q73 : उन एप्लिकेशनों को क्या नाम दिया जाता हैं जिनमें टेक्स्ट, ध्वनि , ग्राफिक्स , मोशन विडियो और /या एनिमेशन का मिश्रण होता हैं ?

(a) वीडियोस्केल
(b)मोशनवेयर
(c) मल्टीमीडिया
(d)एनिग्राफिक्स

Answer : मल्टीमीडिया

Q.74 : किसी डाक्यूमेंट की ……..का अर्थ है कि फाइल किसी दूसरे कम्प्यूटर से आपके कम्प्यूटर में ट्रान्सफर हो जाती हैं ?

(a) रीयली सिंपल सिंडीकेशन (RSS)
(b) अपलोडिंग
(c)एक्सेसिंग
(d) डाउनलोडिंग

Answer : एक्सेसिंग

Q.75 : URL क्या होता हैं ?

(a) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(b) प्रोग्रामिंग ऑब्जेक्ट का एक प्रकार
(c) हार्डवेयर का एक टुकड़ा
(d) वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्यूमेंट या “पेज” का एड्रेस

Answer : वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्यूमेंट या “पेज” का एड्रेस

Q.76 : वेब ईनफार्मेशन लोकेट करने के लिए यूजर की सहायता करने वाले विशेषीकृत प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?

(a) सर्च इंजीन
(b) लोकेटर इंजीन
(c) वेब ब्राउजर
(d) इनफार्मेशन इंजीन

Answer : सर्च इंजीन

Q.77 : जंक ई-मेल को ……भी कहते हैं ?

(a) स्निफर स्क्रिप्ट
(b)स्पूफ
(c) स्पैम
(d) क्रैप

Answer : स्पैम

Q.78 : आपके कम्प्यूटर के डाटा को नष्ट करने वाला प्रोग्राम जो दूसरे कम्प्यूटर को “इनफेक्ट” करने के लिए ट्रेवल कर सकता हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a)हरिकेन
(b) टोरपिडो
(c) वायरस
(d) डिसीज

Answer : वायरस

Q.79 : सॉफ्टवेयर के ….. में कमांडों और ओप्शनों की सूचियां होती हैं ?

(a) फोर्म्युला बार
(b)टूल बार
(c) मेनु बार
(d) टाइटल बार

Answer : टूल बार

Q.80 : M.S office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?

(a)कोरल
(b) लोटस
(c) माइक्रोसोफ्ट
(d) नॉवेल

Answer : माइक्रोसोफ्ट

Q.81 : टेक्स्ट हाईलाइट करके “edit” “copy” क्लिक करने पर क्या होगा ?

(a) टेक्स्ट डाक्यूमेंट से कॉपी होकर क्लिपबोर्ड में रखा जायेगा
(b) क्लिपबोर्ड से डाक्यूमेंट में कर्सर ब्लिंक कर रहा हैं , वहां जायेगा
(c)डाक्यूमेंट से निकलकर क्लिपबोर्ड में रखा जायेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : टेक्स्ट डाक्यूमेंट से कॉपी होकर क्लिपबोर्ड में रखा जायेगा

Q.82 : एप्लिकेशन से कॉपी किया गया डाटा …..में स्टोर किया जाता हैं ?

(a) टर्मिनल
(b) प्रौम्प्ट
(c) ड्राइवर
(d) क्लिपबोर्ड

Answer : क्लिपबोर्ड

Q.83 : माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

(a) पॉल एलन
(b) बिल गेट्स
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं ?

Answer : उपर्युक्त दोनों

Q.84 : माइक्रोसॉफ्ट ( microsoft ) हैं ?

(a) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
(b) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
(c) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था
(d) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

Answer : सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

Q.85 : कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक ( blink ) करने वाले प्रतीक को …. कहते हैं ?

(a) लोगो
(b) माउस
(c) कर्सर
(d) हैंड

Answer : कर्सर

Q.86 : w.w.w के आविष्कारक तथा प्रवर्तक कौन है ?

(a) ली. एन. फियोंग
(b) बिल गेट्स
(c) टिमबर्नर्स ली
(d) एन रसेल

Answer : टिमबर्नर्स ली

Q.87 : याहू , गूगल एंव MSN हैं –
(a) कम्प्यूटर ब्राण्ड
(b) स्विट्जरलैंड निर्मित घड़िया
(c) शनि ग्रह के छल्ले
(d) इन्टरनेट साइट

Answer : इन्टरनेट साइट

Q.88 : निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिक शब्दावली नहीं हैं ?

(a) अपलोड
(b) प्रकाश भण्डारण
(c) साइबर स्पेस
(d) मोडेम

Answer : प्रकाश भण्डारण

Q.89 : “स्पैम” (spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द हैं ?

(a) कला
(b) कम्प्यूटर
(c) खेल
(d) संगीत

Answer : कम्प्यूटर

Q.90 : इंटरनेट एक्सप्लोर जैसे प्रौग्रामों को क्या कहते हैं जो वेब में नेविगेबल विंडो का काम देते हैं ?

(a) हाइपरटेक्स्ट
(b) नेटवर्क
(c) वेब ब्राउजर
(d) इंटरनेट

Answer : वेब ब्राउजर

Q.91 : निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिक पारिभाषिकीय नहीं हैं ?

(a) पासवर्ड
(b)मोडेम
(c) पिनाका
(d) लॉन इन

Answer : पिनाका

Q.92 : भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस हैं ?

(a) कोलम्बस
(b) मैक बग
(c) सी-ब्रेन
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : इनमें से कोई नहीं

Q.93 : जब इंटरनेट का उपयोग संदेश प्रेषित करने में किया जाता हैं तो यह सुविधा कहलाती हैं ?

(a) निकनेट
(b) आईनेट
(c) E – मेल
(d)साइबर स्पेस

Answer : E – मेल

Q.94 : हार्डवेयर के उस टुकड़े को क्या कहते हैं जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को अनालॉग में बदलता हैं और टेलिफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता हैं ?

(a) रेड वायर
(b) ब्लू कॉर्ड
(c) मोडेम
(d) टॉवर

Answer : मोडेम

Q.95 : गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता हैं ?

(a) पासवर्ड
(b) एक्सेस कोड
(c) एन्ट्रीकोड
(d) पासपोर्ट

Answer : पासवर्ड

Q.96 : इंटरनेट पर सर्बर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रौसेस को क्या कहते हैं ?

(a) डाउनलोडिंग
(b)पुशिंग
(c) ट्रांसफरिंग
(d) पुलिंग

Answer : डाउनलोडिंग

Q.97 : ईमेल भेजना निम्नकिखित के समान हैं?

(a) कहानी सुनाना
(b) चित्र का सृजन करना
(c) पत्र लिखना
(d) किसी घटना का चित्र बनाना

Answer : पत्र लिखना

Q98 : पासवर्ड से प्रयोक्ता ?

(a) समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
(b) ढाचों को सरल कर सकते हैं
(c) गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं
(d) जल्दी से सिस्टम में जा सकते हैं

Answer : गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं

Q.99 : वेब ……….. में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो वेब सर्वर पर स्थित होते हैं ?

(a)स्टोरी
(b) हब
(c) टेम्पलेट
(d)साइट

Answer : साइट

Q.100 : खरीदारों के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करते हैं हुए किसके माध्यम से खरीदारी करना संभव हैं ?

(a) ई- कॉमर्स
(b)ई-वर्ल्ड
(c)ई-बिजनेस
(d) ई-स्पेंड

Answer : ई- कॉमर्स

हम उम्मीद करते है की आपको कंप्यूटर के क्वेश्चन आंसर जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment