100+ Sports GK in Hindi | खेल सामान्य ज्ञान हिन्दी में

Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं Sports GK in Hindi खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है। अगर आप किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो ये प्रश्न आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होंगे इन प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े

Sports GK in Hindi

Sports GK in Hindi | स्पोर्ट्स जनरल नॉलेज pdf

Q.1 भारत ने अपना पहला क्रिकेट विश्व कप कब जीता था ?

A. 1979
B. 1983
C. 1992
D. 1999

Ans: B

Q.2 क्रिकेट विश्व कप किस वर्ष शुरू हुआ था ?

A. 1975
B. 1979
C. 1971
D. 1969

Ans: A

Q.3 क्रिकेट ………… का खेल है।

A. औद्योगिकीकरण के बाद
B. 19वीं सदी
C. औद्योगिकीकरण से पहले
D. 20वीं सदी

Ans: C

Q.4 2015 में क्रिकेट विश्व कप कौन सी टीम ने जीता था ?

A. ऑस्ट्रेलिया
B. इंग्लैंड
C. दक्षिण अफ्रीका
D. पाकिस्तान

Ans: A

Q.5 पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कब किया गया था?

A. 1930
B. 1953
C. 1949
D. 1921

Ans: A

Q.6 किसके खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी पहली क्रिकेट टेस्ट सीरीज जीती थी ?

A. पाकिस्तान
B. इंग्लैंड
C. ऑस्ट्रेलिया
D. वेस्टइंडीज

Ans: A

Q.7 क्रिकेट क्रीज़ की लंबाई कितनी होती है ?

a) 3 फीट
b) 4 फीट
c) 5 फीट
d) 3.5 फीट

उत्तर :- b

Q.8 ‘प्ले इट माय वे’ नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा हैं?

a) विनोद काम्बली
b) सचिन तेंदुलकर
c) कपिल देव
d) रवि शास्त्री

उत्तर :- b

Q.9 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप में किस देश को अधिकतम बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

A. पाकिस्तान
B. इंग्लैंड
C. दक्षिण अफ्रीका
D. वेस्टइंडीज

Ans: B

Q.10 वर्ष 2023 में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप …… में आयोजित किया जाएगा।

A. भारत
B. इंग्लैंड
C. वेस्टइंडीज
D. दक्षिण अफ्रीका

Ans: A

Q.11 टी-20 क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन है ?

A. ब्रेंडन मैकुलम
B. क्रिस गेल
C. सचिन तेंदुलकर
D. हर्शल हरमन गिब्स

Ans: B

Q.12 ‘डे ऑफ़ ग्रेस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) टाइगर वुड्स
b) एम् नवरातिलोवा
c) आर्थर ऐश
d) मिकैल होल्डिंग्स

उत्तर :- c

Q.13 अगला फुटबॉल विश्व कप कहाँ खेला जाएगा?

a) क़तर
b) जर्मनी
c) जापान
d) रूस

उत्तर : d

Q.14 हॉकी के खेल में कौन सा देश वर्तमान विश्व चैंपियन है ?

a) जर्मनी
b) हॉलैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इंग्लैंड

उत्तर : c

Q.15 क्रिकेट की शुरुआत ……… में हुई थी ।

A. इंग्लैंड
B. भारत
C. ऑस्ट्रेलिया
D. पाकिस्तान

Ans: A

Q.16 क्रिकेट का उदय किस खेल से हुआ है ?
A. हॉकी
B. वॉलीबॉल
C. स्टिक एंड बॉल
D. बेसवाल

Ans: C

Q.17 किस देश ने आई सी सी अंडर -19 पुरुष विश्व कप 2016 जीता?

a) भारत
b) पाकिस्तान
c) ऑस्ट्रेलिया
d) वेस्ट इंडीज

उत्तर :- d

Q.18 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक किसने बनाया ?

A. ब्रायन लारा
B. सचिन तेंदुलकर
C. विवियन रिचर्डसन
D. क्रिस गेल

Ans: B

Q.19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में सबसे पहला शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन था ?

A. विवियन रिचर्ड्स
B. क्लाइव लॉयड
C. स्टीव वॉ
D. महेंद्र सिंह धोनी

Ans: B

Q.20 18वें एशियाई खेलों के शुभांकर कौन से हैं?

(a) Poppo और Cuccu सफेद कबूतर
(b) अप्पू एक हाथी
(c) पेन पेन पांडा
(d) भिन-भिन, आतुंग और “काका”

उत्तर d

Q.21 19वें एशियाई खेल किस देश में आयोजित किये जायेंगे?

(a) जापान
(b) भारत
(c) कतर
(d) चीन

उत्तर d

Q.22 पहले क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन था ?

A. ग्लेन टर्नर
B. क्लाइव लॉयड
C. जहीर अब्बास
D. ज्योफ बायकाट

Ans: A

Q.23 श्रीलंका ने किकेट विश्व कप कितनी बार जीता है?

A. 1
B. 2
C. 3
D. 4

Ans: A

Q.24 अंजू बॉबी जॉर्ज निम्न में से किस खेल से सम्बंधित है?

a) शूटिंग
b) क्रिकेट
c) एथलेटिक्स
d) शतरंज

उत्तर : c

Q.25 आगामी (18 वें) एशियाई खेल निम्न में से किस स्थान पर खेले जाएंगे ?

a) हनोई (वियतनाम )
b) बुसान (दक्षिणी कोरिया )
c) नई दिल्ली (भारत)
d) दोहा (क़तर)

उत्तर : a

Q.26 इनमे से कौन सा शब्द क्रिकेट से सम्बंधित नहीं है?

a) पिच
b) वाइड
c) पोपिंग क्रीज़
d) ड्रिब्लिंग

उत्तर :- d

Q.27 हॉकी इंडिया लीग 2016 किसने जीती थी?

a) पंजाब वारियर्स
b) कलिंगा लांसर्स
c) रांची राइनो
d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर : a

Q.28 इनमे से किस खिलाडी ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2016 जीती थी?

a) राफेल नडाल
b) रोजर फेडरर
c) नोवाक जोकोविच
d) स्टैन वावरिंका

उत्तर : d

Q.29 क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?

A. ब्रेट ली
B. शोएब अख्तर
C. शान टैट
D. एलन डोनाल्ड

Ans: B

Q.30 किस विश्व कप में पहली बार ‘थर्ड-अंपायर’ को नियुक्त किया गया था ?

A. 1987
B. 1992
C. 1996
D. 2000

Ans: C

Q.31 किस बल्लेबाज ने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ रन बनाए थे ?

A. क्लाइव लॉयड
B. एलन बॉर्डर
C. डेनिस एमिस
D. इयान बॉथम

Ans: C

Q.32 ओलंपिक खेलों के प्रतीक में कितने छल्ले होते हैं?

A. 4
B. 5
C. 3
D. 6

Ans: B

Q.33 पारिभाषिक शब्द ‘लोब, लेट्, ड्राइव और लव’ किस खेल से सम्बंधित हैं?

a) बॉक्सिंग
b) बैडमिंटन
c) बास्केटबॉल
d) शतरंज

उत्तर : b

Q.34 पारिभाषिक शब्द ‘बर्डी’ किस खेल से सम्बंधित है?

a) पोलो
b) फुटबॉल
c) बास्केटबॉल
d) गोल्फ

उत्तर : d

Q.35 पहली बार टेस्ट मैच किसके बीच खेला गया था ?

A. इंग्लैंड – ऑस्ट्रेलिया
B. इंग्लैंड – दक्षिण अफ्रीका
C. संयुक्त राज्य अमेरिका – कनाडा
D. इंग्लैंड – वेस्ट इंडीज

Ans: A

Q.36 सबसे पहले एशियाई खेल कहाँ आयोजित हुए थे?

(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) जापान

उत्तर c

Q.37 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

A. ब्राजील और इटली ने फुटबॉल विश्व कप 4-4 बार जीता है।
B. अगला फुटबॉल विश्व कप रूस में आयोजित किया जाएगा।
C. फुटबॉल विश्व कप का पहला विजेता उरुग्वे था।
D. पहली बार फुटबॉल विश्व कप वर्ष 1930 में आयोजित किया गया था।

Ans: A

Q.38 किस देश ने सबसे अधिक बार फुटबॉल विश्व कप जीता है?

A. ऑस्ट्रेलिया
B. ब्राज़ील
C. पाकिस्तान
D. नीदरलैंड

Ans: B

Q.39 किस टीम के खिलाफ सुनील गावस्कर ने अपना एकमात्र एकदिवसीय शतक बनाया था ?

A. इंग्लैंड
B. ऑस्ट्रेलिया
C. वेस्ट इंडीज
D. न्यूजीलैंड

Ans: D

Q.40 किसे क्रिकेट के ‘ग्रेट ग्रैंड ओल्ड मैन’ के नाम से जाना जाता है ?

A. डॉन ब्रैडमैन
B. ग्लेन मैकग्रा
C. गारफील्ड सोबर्स
D. डब्ल्यू जी ग्रेस

Ans:

Q.41 इनमे से कौन सा कथन सही नहीं है?

a) देवधर ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बंधित है
b) नेहरू गोल्ड कप हॉकी से सम्बंधित है
c) रोवर्स कप फुटबॉल से सम्बंधित है
d) रायडर कप गोल्फ से सम्बंधित है

उत्तर : b

Q.42 किस देश ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (पुरुष) 2016 जीती थी?

a) जापान
b) चीन
c) इंडोनेशिया
d) दक्षिणी कोरिया

उत्तर :- c

Q.43 फरबरी 2016 में संपन्न हुए दक्षिण एशियाई खेल कहाँ आयोजित हुए थे ?

a) पाकिस्तान
b) श्रीलंका
c) बांग्लादेश
d) भारत

उत्तर :- d

Q.44 निम्न में से किस किस देश ने कभी कोई क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) नही जीता ?

a) न्यूज़ीलैण्ड
b) पाकिस्तान
c) श्रीलंका
d) वेस्टइंडीज

उत्तर : a

Q.45 इनमे से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

a) बाराबती स्टेडियम आंध्र प्रदेश में स्थित है।
b) विंबलडन लॉन टेनिस के खेल के लिए प्रसिद्ध हैI
c)कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में स्थित हैI
d) शिवाजी स्टेडियम हॉकी लिए प्रसिद्ध है I

उत्तर : a

Q.46 कबड्डी के खेल में कितने खिलाडी होते हैं?

a) 6
b) 7
c) 9
d) 11

उत्तर : b

Q.47 हॉकी विश्व कप का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर होता है?

a) 3
b) 4
c) 5
d) 2

उत्तर : b

Q.48 किस बल्लेबाज ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट मैचों को मिलाकर सर्वाधिक शतक लगाये हैं ?

A. ब्रायन लारा
B. सचिन तेंदुलकर
C. रिकी पोंटिंग
D. डॉन ब्रैडमैन

Ans: B

Q.49 क्रिकेट विश्व कप में सर्वप्रथम किस भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया था ?

A. सचिन तेंदुलकर
B. कपिल देव
C. सुनील गावस्कर
D. लाला अमरनाथ

Ans: B

Q.50 इनमे से कौन सी ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बंधित नहीं है?

a) कूच बिहार ट्रॉफी
b) जवाहर लाल नेहरू कप
c) विजडन ट्रॉफी
d) रोवर्स कप

उत्तर :- d

Q.51 इनमे से कौन सा समूह सही सुमेलित नहीं हैं?

a) घुड़सवारी —–एरीना
b) गोल्फ———कोर्स
c) जूडो———–रिंग
d) कबड्डी——–कोर्ट

उत्तर : c

Q.52 पहला विश्व कप क्रिकेट(50 ओवर) कब आयोजित हुआ था?

a. 1975
b. 1953
c. 1979
d. 1928

उत्तर :- a

Q.53 विश्व का पहला क्रिकेट क्लब कब और कहाँ बना था ?

A. 1760 ई. हैम्बलेडॉन
B. 1760 ई.,मैरिलबोन
C. 1670 ई.,लंदन
D. 1760 ई. मेलबर्न

Ans: A

Q.54 क्रिकेट का प्रसार प्रायः ………. तक ही सीमित रहा।

A. ब्रिटिश उपनिवेशों
B. ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड
C. अफ्रीका और वेस्टइंडीज
D. तृतीय विश्व

Ans: A

Q.55 इनमे से कौन सा कथन अंडर 19 विश्व कप 2016 के बारे में सत्य नहीं है?

a) बांग्लादेश के मेहंदी हसन को मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार दिया गया
b) शिमरोन हेटमेयर वेस्ट इंडीज के स्किपर हैं
c) उन्मुक्त चन्द भारतीय टीम के कप्तान थे
d) फाइनल मैच ‘शेर ए बंगाल’ राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल गया

उत्तर :- c

Q.56 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नाबाद रिटायर्ड हर्ट रहने वाला एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी कौन है ?

A. गॉर्डन ग्रीनिज
B. बृजेश पटेल
C. हैंसी क्रोन्जे
D. जहीर अब्बास

Ans: A

Q.57 किस ओलंपिक खेल में भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था?

A. 9वें
B. 10वें
C. 11वें
D. 12वें

Ans: A

Q.58 पहले टी-20 क्रिकेट का विजेता कौन सा देश था?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) वेस्टइंडीज
c) भारत
d) पाकिस्तान

उत्तर :- c

Q.59 ‘ओपन ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) आंद्रे अगासी
b) राफाल नडाल
c) मार्टिना हिंगिस
d) सेरेना विल्लियम्स

उत्तर :- a

Q.60 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड किसके नाम है ?

A. सचिन तेंदुलकर
B. बिल वुडफुल
C. गारफील्ड सोबर्स
D. ब्रायन लारा

Ans: D

Q.61 पहली बार क्रिकेट विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज टीम का कप्तान कौन था ?

A. गारफील्ड सोबर्स
B. क्लाइव लॉयड
C. विवियन रिचर्ड्स
D. एल्विन कालीचरण

Ans: B

Q.62 फीफा अध्यक्ष, गिआनी इन्फैनटिनों, किस देश से संबन्धित हैं?

A. इंग्लैंड
B. स्विट्जरलैंड
C. स्पेन
D. इटली

Ans: B

Q.63 भारत में सबसे पहले क्रिकेट क्लब का गठन किस समुदाय ने किया था ?

A. पारसी
B. हिन्दू
C. मुस्लिम
D. ईसाई

Ans: A

Q.64 इनमे से कौन सा कथन सही नहीं है?

a) पंकज अडवाणी बिलियर्ड खेल के खिलाडी हैं
b) अखिल कुमार रेसलिंग के खिलाडी है
c) वाटर पोलो में 7 खिलाडी होते हैं
d) अज़लान शाह कप हॉकी खेल से सम्बन्धित है

उत्तर : b

Q.65 टेस्ट शतक बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज कौन था?

A. सी के नायडू
B. लाला अमरनाथ
C. अंशुमान गायकवाड़
D. दिलीप सरदेसाई

Ans: B

Q.66 क्रिकेट विश्व कप में पहला दोहरा शतक किसने बनाया है?

A. सचिन तेंदुलकर
B. रोहित शर्मा
C. क्रिस गेल
D. मार्टिन गुप्टिल

Ans: C

Q.67 इनमे से कौन सा कथन सही नहीं है?

a) दीपिका पल्लीकल स्क्वाश की खिलाडी हैं
b) गगनजीत भुल्लर एक गोल्फ के खिलाडी हैं
c) जीतू राय शूटिंग से सम्बंधित हैं
d) युकी भाम्बरी बैडमिंटन खेलते हैं

उत्तर : d

Q.68 इंग्लैंड के राष्ट्रीय खेल का नाम क्या है?

a)क्रिकेट
b) फुटबॉल
c) टेबल टेनिस
d) हॉकी

उत्तर : a

Q.69 सबसे अधिक बार एशियाई खेलों का आयोजन किस शहर में हुआ है?

(a) बैंकाक
(b) बीजिंग
(c) नई दिल्ली
(d) टोक्यो

उत्तर a

Q.70 इनमे से कौन सा कप /ट्रॉफी हॉकी से सम्बंधित नहीं है?

a) आगा खान कप
b) रंगास्वामी कप
c) मर्डेका कप
d) मुरुगप्पा कप

उत्तर : c

Q.71 पहले क्रिकेट के बल्ले का आकार ………. जैसा होता था।

A. हॉकी की छड़ी
B. सपाट छड़ी
C. रैकेट
D. बाहर की ओर उभरा हुआ

Ans: A

Q.72 पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच कब खेला गया था ?

A. 1877
B. 1888
C. 1898
D. 1900

Ans: A

Q.73 विश्व क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ओवर में छह छक्के किसने लगाए थे ?

A. हर्शल हरमन गिब्स
B. शाहिद अफरीदी
C. गारफील्ड सोबर्स
D. युवराज सिंह

Ans: C

Q.74 क्रिकेट के नियमों को पहली बार …… ई. में लिखा गया था ?

A. 1474 ई.
B. 1447 ई.
C. 1774 ई.
D. 1744 ई.

Ans: D

Q.75 टेबल टेनिस किस पर खेला जाता है?

a) मैट
b) बोर्ड
c) रेंज
d) कोर्ट

उत्तर : b

Q.76 जोशना चिन्नपा इनमे से किस खेल से सम्बंधित है ?

a) हॉकी
b) बैडमिंटन
c) स्क्वाश
d) शतरंज

उत्तर : c

Q.77 अनिर्बान लाहिरी किस खेल से सम्बंधित हैं?

a) पोलो
b) गोल्फ
c) बैडमिंटन
d) टेनिस

उत्तर : b

Q.78 निम्न में से कौन भारतीय खिलाडी ओलिंपिक एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुका है?

a) सुशील कुमार
b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
c) अभिनव बिंद्रा
d) कर्णम मल्लेस्वारी

उत्तर : c

Q.79 गीत सेठी निम्न में से किस खेल से सम्बंधित है?

a) शतरंज
b) बिलियर्ड्स
c) हॉकी
d) बैडमिंटन

उत्तर : b

Q.80 ‘गोइंग फॉर गोल्ड ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) नंद मेनन
b) शिव कुमार वर्मा
c) अभिनव बिंद्रा
d) सुशील कुमार

उत्तर : a

Q.81 किस टीम ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था ?

A. इंग्लैंड
B. ऑस्ट्रेलिया
C. पाकिस्तान
D. वेस्ट इंडीज

Ans: D

Q.82 सबसे ज्यादा बार क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता है ?

A. ऑस्ट्रेलिया
B. भारत
C. इंग्लैंड
D. वेस्ट इंडीज

Ans: A

Q.83 भारत ने पहला विश्व कप (50 ओवर) कब जीता था?

a) 1971
b) 1973
c) 1983
d) 1991

उत्तर :- c

Q.84 अब तक कितनी बार एशियाई खेलों का आयोजन हो चुका है?

(a) 17
(b) 32
(c) 53
(d) 39

उत्तर a

Q.85 वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहली टेस्ट-सीरीज कब जीती थी?

A. 1930
B. 1949
C. 1950
D. 1960

Ans: C

Q.86 क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी में टीमों का गठन ……… आधार पर किया जाता है?

A. क्षेत्रीय
B सामुदायिक
C. जातीय
D. धार्मिक

Ans: A

Q.87 क्रिकेट की ‘बॉडीलाइन श्रृंखला’ किस वर्ष में खेली गई ?

A. 1932-33
B. 1934-35
C. 1945-46
D. 1960-61

Ans: A

Q.88 18वें एशियाई खेलों का मोटो क्या है?

(a) खेलो और जोड़ो
(b) एशिया का बेहतर भविष्य
(c) एशिया की ऊर्जा
(d) एशिया की सदी

उत्तर c

Q.89 पहला क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) कहाँ खेला गया था?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) वेस्ट इंडीज
c) इंग्लैंड
d) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया

उत्तर :- c

Q.90 निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(a) 16 वें एशियाई खेल : 2010
(b) 17 वें एशियाई खेल : 2014
(c) 15 वें एशियाई खेल : 2006
(d) चौथे एशियाई खेल : 1966

उत्तर d

Q.91 पहली बार टी -20 विश्व कप का आयोजन किस वर्ष किया गया था ?

A. 2006
B. 2007
C. 2008
D. 2009

Ans: B

Q.92 2015 के क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का कप्तान कौन था ?

A. माइकल क्लार्क
B. रिकी पोंटिंग
C. डैनियल विटोरी
D. केविन पीटरसन

Ans: A

Q.93 दो देशों के लिए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी कौन है ?

A. केपलर वेसेल्स
B. सचिन तेंदुलकर
C. ग्राहम गूच
D. ब्रायन लारा

Ans: A

Q.94 निम्न में से किन देश में एशियाई खेल कभी भी आयोजित नहीं हुए हैं?

(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) कतर
(d) फिलिपींस

उत्तर b

Q.95 इनमे से रणजी ट्रॉफी 2015-16 के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?

a) मुम्बई ने सौराष्ट्र को फाइनल में हराया
b) मुम्बई ने यह ट्रॉफी 44 बार जीती है
c) कर्नाटक ने यह ट्रॉफी 8 बार जीती है
d) आदित्य तारे मुम्बई इंडियंस टीम का कप्तान है

उत्तर :- b

Q.96 निम्न में से कौन सा कथन एशियाई खेलों के लिए बारे में सही है?

(a) यह खेल 3 वर्ष के अन्तराल पर आयोजित किये जाते हैं
(b) 18वें एशियाई खेलों में 50 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं
(c) एशियाई खेलों का नियामन एशियाई ओलम्पिक परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक परिषद के पर्यवेक्षण में किया जाता है
(d) चीन इन खेलों को 4 बार आयोजित कर चुका है

उत्तर c

Q.97 निम्न में से कौन सा कथन 18वें एशियाई खेलों के बारे में सही नहीं है?

(a) 18 वें एशियाई खेल मलेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालमबांग में आयोजित किये जा रहे हैं
(b) 18 वें एशियाई खेलों का शुभांकर “भिन-भिन” एक चिड़िया, आतुंग एक हिरण और “काका” एक गैंडा को बनाया गया है
(c) 18 वें एशियाई खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक जेवलिन थ्रोअर “नीरज चोपड़ा” थे
(d) इस बार इन खेलों का मोटो “Energy of Asia” है.

उत्तर a

Q.98 दक्षिणी एशियाई खेलों-2016 के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?

a) यह खेल भारत में खेले गये थे
b) “तिखोर” इन खेलों का मैस्कॉट था
c) यह खेल श्रृंखला में 14 वें खेल थे
d) भारत का टेबल सूची में प्रथम स्थान था

उत्तर : c

हम उम्मीद करते है की आपको Sports GK in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment