Cricket Gk Questions in hindi | क्रिकेट सामान्य ज्ञान | खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं Cricket Gk Questions in hindi जो की आप आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं

Cricket Gk Questions In Hindi

Cricket Gk Questions In Hindi | क्रिकेट सामान्य ज्ञान

Q.1 टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी का क्या नाम है?
Ans: क्रिस गेल।

Q.2 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: विराट कोहली (319 रन)।

Q.3 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
Ans: अलीम डार (35 मैच)।

Q.4 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: क्रिस गेल।

Q.5 सबसे कम उम्र में टी20 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: मोहम्मद आमिर (17 वर्ष 55 दिन)।

Q.6 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण किस देश में आयोजित किया गया था?
Ans: साउथ अफ्रीका।

Q.7 टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण किस देश ने जीता था?
Ans: भारत।

Q.8 “22. आईपीएल के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक छक्के लगाए ?
Ans. क्रिस गेल 

Q.9 आईपीएल के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक अर्धशतक बनाए ? 
Ans.डेविड वार्नर 

Q.10 आईपीएल के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट लिए ?
Ans. लसिथ मलिंगा

Q.11 आईपीएल 2020 का फाइनल मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
Ans. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

Q.12 ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है?
Ans. इंग्लैंड को

Q.13. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है?
Ans. 155 ग्राम 168 ग्राम

Q.14 क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है?
Ans. 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.

Q.15 क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?
Ans. 38 इंच

Q.16 भारत के किस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में एकमात्र शतक लगाया है?
Ans: सुरेश रैना।

Q.17 टी20 वर्ल्ड कप में किस देश के नाम किसी एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है?
Ans: नीदरलैंड (39 रन)।

Q.18 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: क्रिस गेल।

Q.19 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
Ans: 2007 में।

cricket gk questions

Q.20 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: शाहिद अफरीदी।

Q.21 टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश के नाम है?
Ans: श्रीलंका।

Q.22 क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है?
Ans. 45 मिनट

Q.23 रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?
Ans. न्यूजीलैंड

Q.23 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
Ans: ऑस्ट्रेलिया।

Q.25 आईपीएल में 100 मैच जीतने वाली पहली टीम कौन बन गई है ?
Ans.मुंबई इंडियंस

Q.26 क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?
Ans. कोलम्बो (श्रीलंका) में

Q.27 ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
Ans. क्रिकेट से

Q.28 ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है? Hii
Ans. क्रिकेट से

Q.29 ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?
Ans. क्रिकेट

Q.30 क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans. दुबई में

Q.31 पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?
Ans. क्रिकेट के

Q.32 क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है?
Ans. आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला

Q.33 किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है?
Ans. विजडन

Q.34 कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है?
Ans. आई.सी.सी. पुरस्कार

Q.35 भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना?
Ans. 1983 ई. में

Q.36 ‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहा जाता है?
Ans. लार्डस (लार्डस लंदन में है।)

Q.37 ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. लोकेश थानी

ipl gk questions in hindi

Q.38. आईपीएल में पर्पल कप किसे दिया जाता है ?
Ans. सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को

Q.39 आईपीएल इतिहास का सबसे सफल कप्तान कौन है ?
Ans. रोहित शर्मा

Q.40. सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब किस टीम ने जीता ?
Ans.:- मुंबई इंडियंस

Q.41 वर्ष 2008 में आईपीएल का पहला खिताब किस टीम ने जीता ?
Ans. राजस्थान रॉयल्स

Q.42. आईपीएल का पहला मैच किस किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
Ans. डीवाई पाटिल स्टेडियम , मुंबई

Q.43. वर्ष 2008 में आईपीएल का पहला फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
Ans. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग

Q.44 आईपीएल 2021 फाइनल मैच खेला गया ?
Ans. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

Q.45. आईपीएल 2021 का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
Ans. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Q.46 आईपीएल में कितने ओवर खेले जाते हैं ?
Ans. 20

Q.47 आईपीएल 2008 में सर्वाधिक रन बनाने के कारण किस खिलाड़ी को ऑरेंज कप से सम्मानित किया गया ?
Ans. शॉन मार्शो

Q.48. आईपीएल 2008 में किस बल्लेबाज ने सर्वाधिक छक्के लगाए थे ?
Ans. सनथ जयसूर्या

Q.49 आई पी एल 2021 सीजन के सुपर स्ट्राइकर कौन बने हैं ?
Ans. शिमरोन हेटमेयर

Q.50 आईपीएल 2021 में किस टीम को फेयरप्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Ans. राजस्थान रॉयल्स

Q.51 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: युवराज सिंह।

Q.52 टी20 वर्ल्ड कप में दो बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: विराट कोहली।

Q.53 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन चेज करने वाली कौन सी टीम है?
Ans: इंग्लैंड (230 रन)

Q.54 टी20 वर्ल्ड कप में किस विकेटकीपर के नाम सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है?
Ans: महेंद्र सिंह धोनी।

Q.55 आईपीएल की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
Ans. 2008

Q.56 आईपीएल ( IPL ) का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans.इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League )

Q.57 आईपीएल का पहला संस्करण किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
Ans.- 2008

cricket gk in hindi

Q.58 किस संस्था के द्वारा आईपीएल का आयोजन किया जाता है ?
Ans. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI )

Q.59 BCCI का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans.Board of Cricket for Control in India ( भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड )

Q.60 बीसीसीआई की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans. सन् 1928

Q.61 बीसीसीआई का मुख्यालय कहां स्थित है ?
Ans.- मुंबई

Q.62 बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
Ans. सौरव गांगुली

Q.63 बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है ?
Ans. राजीव शुक्ला

Q.64 बीसीसीआई के वर्तमान सचिव कौन है ?
Ans. जय अमितभाई शाह

ipl related questions

Q.65 आईपीएल में ऑरेंज कप किसे दिया जाता है ?
Ans. सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

Q.66 आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले पहले कप्तान कौन बन गए हैं ?
Ans. महेंद्र सिंह धोनी

Q.67 आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन ग‌ए है ?
Ans. क्रिस गेल

Q.68 किस क्रिकेट टीम ने आइपीएल 2021 का खिताब जीता ?
Ans. चेन्नई सुपर किंग्स

Q.69 आईपीएल 2021 में पर्पल कप से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ?
Ans. हर्षल पटेल

Q.70 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट लिए ?
Ans. हर्षल पटेल ( 15 मैच 32 विकेट )

Q.71 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी को ऑरेंज कप से सम्मानित किया गया ?
Ans. ऋतुराज गायकवाड

Q.72 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए ?
Ans. ऋतुराज गायकवाड ( कुल 635 रन )

Q.73. आईपीएल 2021 के पावर प्लेयर के रूप में किसे घोषित किया गया ?
Ans. वेंकटेश अय्यर

Q.74 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक छक्के लगाए ?
Ans. केएल राहुल ( 60 छक्के )

Q.75 आईपीएल 2021 में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी कौन बना है ?
Ans. हर्षल पटेल

Q.76 आईपीएल 2020 में कुल कितनी टीमों ने हिस्सा लिया ?
Ans. 8 

Q.77. आईपीएल 2020 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन था ?
Ans. पैट कमिंस 

Q.78 आईपीएल 2020 का पहला मैच कब और किसके बीच खेला गया ?
Ans. 19 सितंबर 2000 मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच

Q.79 आईपीएल 2020 का फाइनल मैच कब खेला गया ?
Ans. 10 नवम्बर 2020

Q.80 IPL 2020 का आयोजन किस देश में किया गया था ? 
Ans. संयुक्त अरब अमीरात

Q81. कौन सी टीम IPL 2020 टीम – 20 टूर्नामेंट की विजेता टीम रही ? 
Ans. मुम्बई इंडियंस

Q.82 IPL 2020 की का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
उत्तर :- दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस

Q.83 IPL 2020 में किस खिलाड़ी को ऑरेंज कप से सम्मानित किया गया ?
उत्तर :- लोकेश राहुल ( KL Rahul )

Q.84 IPL 2020 में किस खिलाड़ी को पर्पल कप से सम्मानित किया गया ? 
उत्तर :- कागिसो रबाडा

Q.85 किस खिलाड़ी ने 1PL 2020 में सार्वधिट 132 रन बनाए ? 
उत्तर :- KL राहुल

Q.86 IPL 2020 में किस खिलाड़ी को ‘ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर :- देवदत्त पाडिकल

Q.87 IPL के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक चौके लगाए है ? 
उत्तर :- शिखर धवन

Q.88 IPL के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए ?
उत्तर :- विराट कोहली

Q.89 IPL के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी का बैटिंग स्ट्राइक सर्वाधिक है ?
उत्तर :- एंड्रे रसेल

Q.90 आईपीएल 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक अर्धशतक लगाए ?
उत्तर :- केएल राहुल 

Q.91 आईपीएल 2021 का पहला मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर :- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

Q.92 आईपीएल 2021 का पहला मैच कब और किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
उत्तर :- 9 अप्रैल 2021 को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच

Q.93 आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कब खेला गया ?
उत्तर :- 15 अक्टूबर 2021

Q.94 आईपीएल 2021 का फाइनल मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर :- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Q.95 आईपीएल 2021 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
उत्तर :- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

cricket knowledge in hindi

Q.96 टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला मैच किन दो देशों के बीच खेला गया?
Ans: ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी।

Q.97 2021 में खेले जाने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का कौन सा संस्करण खेला जा रहा है?
Ans: 7वां संस्करण।

Q.98 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल कितनी टीमें खेलेगी?
Ans: 16 टीमें।

Q.99 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
Ans: 14 नवम्बर 2021

Q.100 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का मेंटोर बनाया गया है?
Ans: महेन्द्र सिंह धोनी।

Q.101 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा?
Ans: यूएई और ओमान।

Q.102 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 कब से कब तक खेला जाएगा?
Ans: 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021

Q.103 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए कुल इनामी राशि कितनी रखी गयी है?
Ans: 42 करोड़ रुपये।

Q.104 आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के विजेता टीम को कितना रुपया मिलेगा?
Ans: 12 करोड़ रुपये।

Q.105 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के उपविजेता टीम को कितना रुपया मिलेगा?
Ans: 6 करोड़ रुपये।

Q.106 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को कितना रुपया दिया जाएगा?
Ans: 3 करोड़ रुपये।

Q.107 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेष 8 टीमों को कितना रुपया दिया जाएगा?
Ans: 52.5 लाख रुपये।

Q.108 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: अजंता मेंडिस (6 विकेट)।

Q.109 टी20 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड है?
Ans: ए बी डिविलियर्स।

Q.110 किस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे पहले 5 लेने का कारनामा किया था?
Ans: उमर गुल (पाकिस्तान)।

cricket question in hindi

Q.111. ‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
Ans. क्रिकेट में

Q.112 ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है?
Ans. एडम गिलक्रिस्ट

Q.113 IPL 2020 में बेस्ट बॉलर के रूप में किसे चुना गया ? 
उत्तर :- वरुण चक्रबर्ती

Q.114 IPL 2020 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर कौन बने ?
उत्तर :- जोफ्रा आर्चर

Q.115 1PL 2020 में किस टीम को फेयरप्ले अवार्ड के लिए चुना गया था ?
उत्तर :- मुंबई इंडियंस

Q.116 IPL 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक चौके लगाए 
उत्तर :- शिखर धवन

Q.117 IPL 2020 में सर्वाधिक छक्के किस खिलाड़ी ने लगाए ?
उत्तर :- ईशान किशन

Q.118 आईपीएल 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट लिए ?
उत्तर :- कागिसो रबाडा 

Q.119. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है?
Ans. शेन वार्न

Q.120 डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे?
Ans. क्रिकेट के

Q.121 क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है?
Ans. 28 इंच

Q.122 क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?
Ans. 20.12 मीटर

Q.123 वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है?
Ans. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर

Q.124 भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना?
Ans. 2011 ई. में

Q.125 क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात में

Q.126 ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है
Ans. क्रिकेट में

Q.127 रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है?
Ans. ब्रैडमैन बेस्ट में

Q.128 मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
Ans. क्रिकेट की

Q.129 क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं?
Ans. आस्ट्रेलिया के

Q.130 राहुल द्रविड़ का क्या उपनाम है?
Ans. मिस्टर रिलायबुल

Q.131 वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक की?
Ans. हरभजन सिंह

Q.132 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
Ans. मुथैया मुरलीधरन

Q.133 मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
Ans. श्रीलंका

Q.134 टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज कौन हैं?
Ans. अनिल कुंबले

Q.135 राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?
Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.136 प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब आयोजित किया गया?
Ans. 1975 ई. में

Q.137 प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था?
Ans. वेस्टइंडीज (उपविजेता आस्ट्रेलिया था)

ipl general knowledge questions

Q.138. वर्ष 2021 में आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था ?
Ans. 14 वां

Q.139 कौन सी कंपनी आईपीएल 2021 की प्रायोजक कंपनी है ?
Ans.- विवो ( VIVO )

Q.140 आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है?
Ans. क्रिस मॉरिस

Q.141 कौन सा दूरदर्शन चैनल आईपीएल 2021 की ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट चैनल थी ?
Ans.- Star Sports

Q.142 आईपीएल 2021 की ऑफिशियल डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर कौन थी ?
Ans. Disney Hotstar

Q.143 कौन सी भुगतान प्रदाता कंपनी आईपीएल 2021 कि अंपायर पार्टनर थी ?
Ans.:- Paytm

Q.144 कौन सी कंपनी IPL 2021 की ऑफिसियल स्ट्रैटिजिक टाइमआउट पार्टनर थी ?
Ans. :- Ceat

Q.145 आईपीएल 2021 का पहला मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर :- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

Q.146 आईपीएल 2021 में कुल कितनी टीमों ने हिस्सा लिया ?
उत्तर :- 8

Q.147 आईपीएल टीम ‘ किंग्स इलेवन पंजाब ‘  का नया नाम क्या है ?
उत्तर :- पंजाब किंग्स

Q.148 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
Ans: 45 मैच।

Q.149 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपना पहला मैच किस देश के साथ खेलेगा?
Ans: पाकिस्तान।

Q.150 किस खिलाड़ी के नाम टी20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है?
Ans: शाहिद अफरीदी (5 बार)।

Q.151 एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं?
Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.152. विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है?
Ans. क्रिकेट से

Q.153. कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?
Ans. इंग्लैड

Q.154. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?
Ans. सी. के. नायडू

Q.155. भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी?
Ans. अंजलि राय

Q.156 भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?
Ans. लाला अमरनाथ

Q.157 किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?
Ans. वीरेन्द्र सहवाग ने

Q.158 ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?
Ans. डिकी बर्ड

Q.159 सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?
Ans. देवाशीष दत्ता

Q.160 टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?
Ans. सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)

Q.161 वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है?
Ans. क्रिकेट

Q.162 भारत किस खिलाड़ी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था?
Ans: महेंद्र सिंह धोनी।

Q.163 किस देश ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है?
Ans: वेस्टइंडीज (2012 और 2016)।

Q.164 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: ब्रैंडन मैकुलम (123 रन)।

हम उम्मीद करते है की आपको Cricket Gk Questions in hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment