Top 100 Social Science Gk In Hindi | सामाजिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Social Science Gk In Hindi सामाजिक विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे इन प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े

Social Science Gk In Hindi

Social Science Gk In Hindi | सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF

[ 1 ] भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था ?

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1951
(C) 26 जनवरी, 1952
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 2 ] 1930 में गाँधी जी ने किस आंदोलन की शुरुआत की थी ?

(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) स्वराज आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन

Answer ⇒ (A)

[ 3 ] भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) वी० वी० गिरि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 4 ] भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ ?

(A) 1952
(B) 1955
(C) 1957
(D) 1960

Answer ⇒ (C)

[ 5 ] भारतीय संविधान का निर्माण किसने किया ?

(A) डॉ० भीमराव अंबेडकर
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा
(D) संविधान सभा

Answer ⇒ (A)

[ 6 ] मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908

Answer ⇒ (B)

[ 7 ] 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हई थी ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) बी० जे० पी०
(D) जनता पाटी

Answer ⇒ (A)

[ 8 ] पहली लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या थी –

(A) 550
(B) 543
(C) 500
(D) 489

Answer ⇒ (D)

[ 9 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी –

(A) 1950 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1900 ई० में
(D) 1885 ई० में

Answer ⇒ (D)

[ 10 ] ए० ओ० ह्यूम नामक अंग्रेज किस राजनीतिक दल की स्थापना की ?

(A) कांग्रेस पार्टी
(B) सोशलिस्ट पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) भारतीय जनसंघ

Answer ⇒ (A)

[ 11 ] ‘समाजवादी पार्टी’ की स्थापना किसके नेतृत्व में किया गया था ?

(A) जय प्रकाश नारायण
(B) आचार्य कृपलानी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) विनोवा भावे

Answer ⇒ (A)

[ 12 ] पंचशील समझौता किन देशों के बीच हुआ ?

(A) भारत-रूस
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-बांग्लादेश

Answer ⇒ (C)

[ 13 ] ‘गुट निरपेक्ष आंदोलन’ एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, इसकी स्थापना कब हुई ?

(A) 1961
(B) 1954
(C) 1950
(D) 1948

Answer ⇒ (A)

[ 14 ] “1952 के आम चुनाव में भारतीय जनसंघ को कुल कितने स्थानों पर विजय प्राप्त हुआ ?

(A) 37
(B) 12
(C) 03
(D) 16

Answer ⇒ (C)

[ 15 ] एकदलीय प्रभुत्व के संबंध में कौन सही है ?

(A) विकल्प के रूप में किसी मजबूत राजनीतिक दल का अभाव
(B) जनमत की अज्ञानता के चलते एक दल का प्रभुत्व
(C) एकदलीय प्रभुत्व का संबंध राष्ट्र के औपनिवेशिक अतीत से
(D) एकदलीय प्रभुत्व से देश में लोकतांत्रिक आदर्शों के अभाव की झलक मिलती

Answer ⇒ (A)

[ 16 ] “1959 में केरल में साम्यवादी सरकार के मुख्यमंत्री कौन थे ?

(A) ई० एम० एस० नम्बूदरीपाद
(B) एन० जी० रंगा
(C) ए० के० गोपालन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 17 ] साम्यवादी दल की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1924 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1951 ई० में
(D) 1961 ई० में

Answer ⇒ (A)

[ 18 ] साम्यवादी दल का मुख्य उद्देश्य रहा है –

(A) समाजवाद तथा साम्यवाद की स्थापना
(B) गरीब मजूदरों, किसानों को शोषण से मुक्ति
(C) पूंजीवाद की समाप्ति
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 19 ] भारतीय जनसंघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य थे –

(A) हिन्दू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करना
(B) उद्योगों का विकास
(C) अंग्रेजी शिक्षा का प्रचार-प्रसार
(D) मजदूरों एवं किसानों के हितों की रक्षा

Answer ⇒ (A)

[ 20 ] निम्नलिखित में से किस दल ने “एक देश, एक संस्कृति और एक राष्ट्र” के विचार पर बल दिया ?

(A) साम्यवादी दल
(B) कांग्रेस पार्टी
(C) भारतीय जनसंघ
(D) समाजवादी पार्टी

Answer ⇒ (B)

21 “1997 में भारतीय जनसंघ का विलय किस पार्टी में हुआ ?

(A) जनता पार्टी में
(B) समाजवादी पार्टी में
(C) साम्यवादी पार्टी में
(D) कांग्रेस पार्टी में

Answer ⇒ (A)

[ 22 ] राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में किस पार्टी का गठन किया गया ?

(A) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी
(B) संयुक्त समाजवादी दल
(C) जनता पार्टी
(D) समाजवादी दल

Answer ⇒ (B)

[ 23 ] ‘गाँधीवादी समाजवाद’ की स्थापना करना इनमें से किस दल का प्रमुख उद्देश्य था ?

(A) समाजवादी पार्टी
(B) साम्यवादी दल
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) जनता पार्टी

Answer ⇒ (C)

[ 24 ] स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार में गृहमंत्री कौन था ?

(A) जगजीवन राम
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(D) डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Answer ⇒ (B)

[ 25 ] स्वतंत्रता के बाद विभिन्न रियासतों को भारतीय संघ में जोड़ने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान रहा ?

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरोजनी नायडू
(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

Answer ⇒ (A)

[ 26 ] “1951 में आचार्य कृपलानी कांग्रेस से अलग होकर किस पार्टी की स्थापना किया ?

(A) समाजवादी पाटी
(B) किसान-मजदूर प्रजा पार्टी
(C) किसान मजदूर पार्टी
(D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

Answer ⇒ (B)

[ 27 ] संस्थागत क्रांतिकारी दल किस देश की राजनीतिक दल है ?

(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) मैक्सिको

Answer ⇒ (D)

[ 28 ] भारत के द्वितीय आम चुनाव में किस राज्य से कांग्रेस पार्टी को पराजित होना पड़ा और वहाँ साम्यवादियों की सरकार बनी ?

(A) बिहार
(B) मद्रास
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

Answer ⇒ (D)

[ 29 ] “1960 का दशक कांग्रेस पार्टी के लिए ‘खतरनाक दशक’ माने जाने के पिछे निम्न में से प्रमुख कारण कौन से हैं ?

(A) चीनी आक्रमण
(B) बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी
(C) साम्प्रदायिक और क्षेत्रीय विभाजन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 30 ] “1986 के चुनाव में साम्यवादी दल का मुख्य कार्यक्रम थे

(A) राष्ट्रमंडल से भारत को अलग होना
(B) विदेशी उद्योगों का राष्ट्रीयकरण
(C) पूर्ण रोजगार एवं पूर्ण सामाजिक सुरक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 31 ] “1977 में अनेक समाजवादी गुटों एवं समाजवादी दलों ने किस दल में अपने आप को विलय कर लिया ?

(A) भारतीय कांग्रेस पार्टी में
(B) जनसंघ में
(C) जनता पार्टी में
(D) भारतीय जनता पार्टी में

Answer ⇒ (C)

[ 32 ] गुट निरपेक्षता का अर्थ है ?

(A) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना
(B) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना
(C) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
(D) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना

Answer ⇒ (B)

[ 33 ] समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई ।

(A) 1948 ई० में
(B) 1885 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1951 ई० में

Answer ⇒ (A)

[ 34 ] “1937 ई० में डॉ० भीमराव अम्बेदकर ने किस पार्टी की स्थापना की ?

(A) रिपब्लिकन पार्टी
(B) फारवर्ड ब्लॉक
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) प्रजा सोशलिस्ट

Answer ⇒ (A)

[ 35 ] “1939 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में किस पार्टी की स्थापना की गई ?

(A) फॉरवर्ड ब्लॉक
(B) जनसंघ
(C) आजाद हिन्द
(D) स्वराज्य पार्टी

Answer ⇒ (A)

[ 36 ] “1959 में स्थापित स्वतंत्र पार्टी का संस्थापक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है ?

(A) आचार्य कृपलानी
(B) राजगोपालाचारी
(C) आचार्य नरेन्द्र देव
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ (B)

[ 37 ] किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?

(A) 1962
(B) 1964
(C) 1966
(D) 1971

Answer ⇒ (A)

[ 38 ] गुट निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?

(A) नई दिल्ली
(B) काहिरा
(C) हवाना
(D) बेलग्रेड

Answer ⇒ (D)

[ 39 ] जनतापार्टी, जनसंघ, कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेस अप्रैल 1977 में विलय कर कौन पार्टी बनाए ?

(A) जनता दल
(B) जनता पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) लोक दल

Answer ⇒ (B)  

[ 40 ] गुट निरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) बी० आर० अम्बेदकर
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer ⇒ (C)

[ 41 ] गैर कांग्रेसवाद का नारा किसने दिया ?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोरारजी देसाई
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) योगेन्द्र

Answer ⇒ (A)

[ 42 ] भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किस वर्ष दो विरोधी दलों में बँट गई ?

(A) 1955
(B) 1964
(C) 1956
(D) 1965

Answer ⇒ (B)

[ 43 ] स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने प्रमुख चुनौतियाँ थीं

(A) राष्ट्रीय एकता की चुनौती
(B) लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना की चुनौती
(C) गरीबी एवं बेरोजगारी समाप्ति की चुनौती
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 44 ] कांग्रेस का विभाजन का प्रमुख कारण रहा

(A) लार्ड कर्जन का प्रतिक्रियावादी शासन
(B) धार्मिक पुनरूत्थान
(C) लाल, बाल, पाल के उग्र विचार
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 45 ] कांग्रेस का प्रभुत्व काल कब से कब तक माना जाता है ?

(A) 1885 से 1950 तक
(B) 1952 से 1967 तक
(C) 1967 से 1977 तक
(D) 1977 से 2000 तक

Answer ⇒ (B)

[ 46 ] औपनिवेशिक शासन से मुक्त हुए बहुत से देशों में अलोकतांत्रिक शासन अपनाने के पिछे मुख्य कारण थे

(A) देश में मतभेद एवं संघर्ष को बढ़ावा मिलेगा
(B) क्षेत्रीय असंतुलन को बढ़ावा मिलेगा
(C) एक दल का प्रभुत्व बढ़ेगा
(D) विकास की गति अवरुद्ध हो जाएगी

Answer ⇒ (A)

[ 47 ] भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया

(A) जनवरी 1935 में
(B) जनवरी 1942 में
(C) जनवरी 1950 में
(D) जनवरी 1951 में

Answer ⇒ (C)

[ 48 ] भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त थे

(A) कुमार मंगलम
(B) सुकुमार सेन
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) टी० एन० शेषन

Answer ⇒ (B)

[ 49 ] भारतीय निर्वाचन आयोग का मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना
(B) मंत्रीपरिषद का गठन करना
(C) संसद का कार्यकाल तय करना
(D) लोकसभा भंग करना

Answer ⇒ (A)

[ 50 ] पंचशील समझौता कब हुआ ?

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 29 अप्रैल, 1954
(C) 21 जून, 1971
(D) 24 जून, 1975

Answer ⇒ (B)

[ 51 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सीमांत गाँधी
(C) ए०ओ० ह्यूम
(D) लार्ड माउन्टबेटेन

Answer ⇒ (C)

[ 52 ] इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?

(A) जॉन मेजर
(B) टोनी ब्लेयर
(C) डेविड कैमरून
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (D)

[ 53 ] प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है ?

(A) अमेरिका

(B) भारत
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) नेपाल

Answer ⇒ (C)

[ 54 ] अंग्रेजों की ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति निम्न में से किसको बढ़ावा दिया ?

(A) हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष को
(B) अंग्रेजों की दमनात्मक नीति को
(C) महिलाओं के शोषण कों
(D) बेरोजगारी को

Answer ⇒ (A)

[ 55 ] महात्मा गांधी प्राण त्याग के समय निम्न में से किन शब्दों का सम्बोधन किये थे ?

(A) जय श्री कृष्ण

(B) अल्लाह
(C) हे राम
(D) वाहे गुरु

Answer ⇒ (C)

[ 56 ] हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय किस प्रकार हुआ ?

(A) स्वेच्छा से
(B) बलपूर्वक
(C) अंग्रेजों के मध्यस्थता द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी तरह से

Answer ⇒ (B)

[ 57 ] भारत में सुदूरपूर्व क्षेत्रों के पुनर्गठन किस संशोधन अधिनियम के द्वारा किया गया ?

(A) 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1972
(B) 30वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1973
(C) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1975
(D) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1976

Answer ⇒ (A)

[ 58 ] द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किस दल या संगठन से संबंधित है ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) राष्ट्रीय सेवक संघ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 59 ] निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है ?

(A) दोहरी नागरिकता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था
(D) संविधान की सर्वोच्चता

Answer ⇒ (A)

[ 60 ] भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है ?

(A) केंद्र को
(B) राज्यों को
(C) जिलों को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 61 ] किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ (A)

[ 62 ] केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही है ?

(A) राज्यपाल की भूमिका
(B) अनुच्छेद 356
(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (D)

[ 63 ] सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

Answer ⇒ (D)

[ 64 ] भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं ?

(A)6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Answer ⇒ (C)

[ 65 ] बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है ?

(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

[ 66 ] भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है ?

(A) पाँच वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 67 ] नवोदित राष्ट्र का सबसे पहला कार्य होता है

(A) गरीबी दूर करना
(B) राष्ट्र निर्माण करना
(C) दुश्मन देशों से युद्ध करना
(D) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में शामिल होना

Answer ⇒ (B)

[ 68 ] पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ निम्नलिखित में से किस स्थान पर लिया ?

(A) संसद भवन में
(B) लाल किले पर
(C) जंतर मंतर में
(D) संविधान सभा में

Answer ⇒ (B)

[ 69 ] ‘विविधता में एकता’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश का प्रमुख सिद्धान्त है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लोदश
(D) चीन

Answer ⇒ (A)

[ 70 ] भारत में लोकतंत्र की बहाली के बाद भारतीय नागरिकों को अधिकार प्राप्त हुए

(A) मौलिक अधिकार
(B) मतदान का अधिकार
(C) जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 71 ] भारत सरकार विविध कल्याणकारी योजनाओं को लागू किसके माध्यम से करता है ?

(A) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के माध्यम से
(B) मौलिक अधिकारों के माध्यम से
(C) संसदीय अधिनियमों के माध्यम से
(D) मंत्री परिषद के निर्णयों के माध्यम

Answer ⇒ (A)

[ 72 ] माउंटबेटन योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) भारत का विभाजन से
(B) संविधान निर्माण से
(C) स्वतंत्र भारत में आम चुनाव से
(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

Answer ⇒ (A)

[ 73 ] भारत विभाजन के लिए 1947 में बनी विभाजन समिति के अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया ?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) लार्ड माउंटबेटन को
(D) वायसराय को

Answer ⇒ (D)

[ 74 ] माउंटबेटन योजना कब बना ?

(A) 3 जून, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 3 जून, 1949

Answer ⇒ (A)

[ 75 ] द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त के आधार पर कौन-सा देश बना ?

(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ (C)

[ 76 ] पाकिस्तान निर्माण की मांग प्रथम बार कब की गई ?

(A) 1942 में
(B) 1941 में
(C) 1940 में
(D) 1947 में

Answer ⇒ (C)

[ 77 ] मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नामक देश निर्माण की मांग की गई ?

(A) 1940 के लाहौर अधिवेशन में ।
(B) 1939 के पटना अधिवेशन में
(C) 1941 के मद्रास अधिवेशन में
(D) 1942 के इलाहाबाद अधिवेशन में

Answer ⇒ (A)

[ 78 ] राज्यों का पुनर्गठन आयोग कब बना ?

(A) 2 अक्टूबर, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 29 दिसम्बर, 1953
(D) 25 दिसम्बर, 1956

Answer ⇒ (C)

[ 79 ] राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) सैयद अली
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) पोट्टी श्रीरायुल
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

Answer ⇒ (A)

[ 80 ] भारतीय संसद से राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1953 में
(D) 1952 में

Answer ⇒ (A)

[ 81 ] भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय राज्यों को कितने वर्गों में बाँटा गया ?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह

Answer ⇒ (B)

[ 82 ] भारतीय संविधान द्वारा राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन करने, नाम बदलने एवं नये राज्यों का निर्माण करने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है ?

(A) राज्य विधानमण्डल को
(B) संघीय मंत्रीपरिषद को
(C) राज्य मंत्रीपरिषद को
(D) संसद को

Answer ⇒ (D)

[ 83 ] राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को कब सौपा ?

(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956

Answer ⇒ (C)

[ 84 ] स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय संघ में इकाइयों (राज्यों) की संख्या कितनी थी ?

(A) 28
(B) 25
(C) 30
(D) 50

Answer ⇒ (A)

[ 85 ] राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद भारत को दो इकाइयों में विभाजित किया गया ये इकाइयाँ निम्नलिखित में से कौन हैं ?

(A) राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश
(B) राज्य एवं रियासत
(C) देशी राज्य जनपद
(D) राज्य एवं प्रदेश

Answer ⇒ (A)

[ 86 ] रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल कराने की जिम्मेवारी किसे दी गई ?

(A) पं ] जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) के० एम० मुंशी
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ (B)

[ 87 ] स्वतंत्र भारत में प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(C) सरदार वल्लदेव सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ (D)

[ 88 ] स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निर्मित भारत सरकार में गृहमंत्री किसे बनाया गया ?

(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) के० एम० मुंशी

Answer ⇒ (B)

[ 89 ] भारत का ‘लौहपुरुष’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी को
(B) राम मनोहर लोहिया को
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू को
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल को

Answer ⇒ (D)

[ 90 ] निम्नलिखित में से किस रियासत के शासक को निजाम के नाम से जाना जाता था ?

(A) हैदराबाद
(B) जम्मू कश्मीर
(C) मणिपुर
(D) जोधपुर

Answer ⇒ (A)

[ 91 ] हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय कब हुआ ?

(A) 1947 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1950 में

Answer ⇒ (B)

[ 92 ] मणिपुर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ ?

(A) 1950
(B) 1955
(C) 1948
(D) 1957

Answer ⇒ (C)

[ 93 ] किस रियासत के राजा को प्रधानमंत्री कहा जाता था ?

(A) हैदराबाद
(B) जम्मू कश्मीर
(C) मैसूर
(D) जूनागढ़

Answer ⇒ (B)

[ 94 ] जम्मू कश्मीर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ ?

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950

Answer ⇒ (B)

[ 95 ] जम्मू कश्मीर का भारतीय संघ में विलय किस शर्त पर हुई ?

(A) जम्मू कश्मीर के स्वायतता
(B) जम्मू कश्मीर का विभाजन
(C) जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (A)

[ 96 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को स्वायतता प्रदान की गई है ?

(A) अनुच्छेद 370
(B) अनुच्छेद 380
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 75

Answer ⇒ (A)

[ 97 ] आंध्र आंदोलन की मुख्य माँगे थी

(A) भाषाई आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना
(B) मद्रास प्रांत नामक अलग देश की स्थापना
(C) मद्रांस प्रांत को स्वायतता प्रदान करता
(D) मद्रांस से केरल एवं कर्नाटक को अलग कर एक प्रांत बनाना

Answer ⇒ (A)

[ 98 ] भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन है ?

(A) मद्रास
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ (C)

[ 99 ] भाषायी आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य कब बना ?

(A) 1952 में
(B) 1953 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में

Answer ⇒ (A)

[ 100 ] भाषायी आधार पर राज्यों के गठन आयोग का नाम था

(A) राज्य निर्माण आयोग
(B) राज्य पुनर्गठन आयोग
(C) देश विभाजन आयोग
(D) भाषायी आधार पर राज्यों का निर्माण आयोग

Answer ⇒ (B)

हम उम्मीद करते है की आपको Social Science Gk In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment