UP GK PDF Download – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर जो की राज्य में होने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है यह प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे गये है और आगे भी पूछे जा सकते है तो नीचे दिए गए उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े |
UP GK PDF Download | उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi
Q.1 : 1936 ई. में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय के अध्यक्ष कौन थें
(a) महात्मा गांधी
(b)पं. जवाहरलाल नेहरु
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : पं. जवाहरलाल नेहरु
Q.2 : निम्न में कौन बाबा फरीद के शिष्य थे
(a) कबीर दास
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : निजामुद्दीन औलिया
Q.3 : निम्न में से किसने “अयोध्या अभिलेख” प्रचलित करवाया था
(a) पुलकेशिन ने
(b) रामदेव ने
(c)रामचन्द्र ने
(d) धनदेव ने
Answer : धनदेव ने
Q.4 : चौरी-चौरा की घटना कब हुई थी
(a) 1922 ई. को
(b) 1945 ई. को
(c) 1942 ई. को
(d) 1935 ई. को
Answer : 1922 ई. को
Q.5 : किस शासक द्वारा कौशाम्बी के स्तम्भलेख को प्रयाग मे स्थापित किया गया हैं
(a) शाहजहां
(b) मोहम्मद अली मुबारक
(c) अकबर
(d)बाबर
Answer : अकबर
Q.6 : किस स्थल से महाजनपद काल में “मित्र” उपाधि वाले राजाओं और कुषाणों के सिक्के प्राप्त हुए हैं
(a) अहिच्छत्र
(b) कोसल
(c) प्रयाग
(d)कन्नौज
Answer : अहिच्छत्र
Q.7 : किस कला शैली में बुद्ध की प्रतिमा का पहली बार विकास हुआ
(a) अमरावती कला में
(b) मथुरा कला में
(c) गुप्त कला में
(d) मौर्य कला में
Answer : मथुरा कला में
Q.8 : सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c)इलाहाबाद
(d) दिल्ली
Answer : कानपुर
Q.9 : किस महाजनपद की राजधानी वाराणसी थी
(a) कोशल
(b) चेदी
(c) वत्स
(d) काशी
Answer : काशी
Q.10 : 1857 ई. के पहले स्वाधीनता आन्दोलन का उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा केन्द्र था
(a) मेरठ
(b)ग्वालियर
(c) कानपुर
(d) झॉंसी
Answer : मेरठ
Q.11 : उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे
(a) कानपुर में
(b) इलाहाबाद में
(c)सहारनपुर में
(d) आगरा में
Answer : इलाहाबाद में
Q.12 : सूरदास का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हुआ था
(a) बरन (बुलन्दशहर)
(b)राजापुर (चित्रकूट)
(c) सीही (मथुरा)
(d) इनमें से कही भी नहीं
Answer : सीही (मथुरा)
Q.13: सूरदास के गुरु का नाम क्या था
(a)रामानन्द
(b) वल्लभाचार्य
(c) नरहरिदास
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वल्लभाचार्य
Q.14 : उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे
(a) कानपुर में
(b) इलाहाबाद में
(c)सहारनपुर में
(d) आगरा में
Answer : इलाहाबाद में
Q.15 : 1942 ई. के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी
(a) बलिया
(b) मेरठ
(c) कानपुर
(d)गोरखपुर
Answer : बलिया
Q.16 : भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के उपरान्त पहला उपदेश कहा पर दिया था
(a) श्रावस्ती
(b) सारनाथ
(c) कौशाम्बी
(d) अवध
Answer : सारनाथ
Q.17 : उत्तर प्रदेश में बेलन घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में कराई गई
(a) डॉ. पी के. सिंहा
(b) दयाराम सहानी
(c)जी आर शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जी आर शर्मा
Q.18 : राज्य के किस स्थल से गुप्तकालीन यमुना की एक मूर्ति प्राप्त हुई थी
(a)अहिच्छत्र
(b) कुशीनगर
(c) कौशाम्बी
(d)भितरगॉंव
Answer : अहिच्छत्र
Q.19 : गाजियाबाद जिले में हिण्डन नदी के किनारे किसकी खोज की गई थी
(a) हुलास
(b) आलमगीरपुर
(c) देवगढ़
(d) पिपरहवा
Answer : आलमगीरपुर
Q.20 : थारू जनजाति के बारे मे सही कथन कौन-सा हैं
(a) उल्टहवा थारू थारू जनजाति की एक उपजाति हैं
(b) इनका मुख्य भोजन चावल हैं
(c) इनमें संयुक्त परिवार प्रथा का प्रचलन हैं
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.21 : उत्तर प्रदेश राज्य में थारू जनजाति द्वारा “लठभरवा भोज” कब दिया जाता हैं
(a) त्यौहारों के अवसर पर
(b) मृत्यु होने पर
(c) विधवा विवाह के अवसर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विधवा विवाह के अवसर पर
Q.22 : उत्तर प्रदेश में कन्नौज किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं
(a) गंगा
(b) हिण्डन
(c) यमुना
(d) सरयू
Answer : गंगा
Q.23 : उत्तर प्रदेश में पुरापाषाणकालीन सभ्यता मे अधिकतर उपकरण बनाये गए हैं
(a) क्वार्टजाइट पत्थरों से
(b)तांबे से
(c) लौहे से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : क्वार्टजाइट पत्थरों से
Q.24 : बागो का शहर नाम से राज्य का कौन-सा शहर प्रसिद्ध हैं
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c)मेरठ
(d) इलाहाबाद
Answer : लखनऊ
Q.25 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
(a) सरोजनी नायडू ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) जॉर्ज यूले ने
(d) बाल गंगाधर तिलक ने
Answer : जॉर्ज यूले ने
Q.26 : उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था
(a) 1970 ई. में
(b) 1897 ई. में
(c) 1960 ई. में
(d) 1887 ई. में
Answer : 1887 ई. में
Q.27 : राज्य में काशी विद्यापीठ स्थापित कब हुआ था
(a) 1923 ई. में
(b) 1921 ई. में
(c)1924 ई. में
(d) 1922 ई. में
Answer : 1921 ई. में
Q.28 : उत्तर प्रदेश में वहाबी आन्दोलन के संस्थापक कौन थें
(a) सैयद अहमद (रायबरेली)
(b) शरियतुल्ला (फरीदपुरा)
(c) अब्दुल वहाब (आजमगढ़)
(d) अशफाक उल्ला (कानपुर)
Answer : सैयद अहमद (रायबरेली)
Q.29 : सारनाथ में “धर्मराज का स्तूप” का निर्माण किस शासन ने करवाया था
(a) कुमारगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) अशोक
Answer : अशोक
Q.30 : कुम्भ मेले का आयोजन किस नगर में होता हैं
(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) इलाहाबाद
(d)कानपुर
Answer : इलाहाबाद
Q.31 : राज्य में कहॉं पर नेमिषारण्य स्थित हैं
(a) फैजाबाद में
(b) सीतापुर में
(c) नैनीताल
(d) इलाहाबाद
Answer : सीतापुर में
Q.32 : उत्तर प्रदेश में जैन व बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ कहॉं पर हैं
(a)नरौरा
(b) कपिलवस्तु
(c) कौशाम्बी
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : कौशाम्बी
Q.33 : निम्न में से किस स्थान से अशोक स्तम्भ पर हरिषेण द्वारा रचित समुद्रगुप्त का प्रशति लेख प्राप्त हुआ हैं
(a) प्रयाग में
(b) कौशाम्बी में
(c) मथुरा में
(d) वाराणसी में
Answer : प्रयाग में
Q.34 : कुशीनगर किसकी राजधानी थी
(a)मग्गों की
(b) लिच्छावियों की
(c) शाक्यों की
(d) मल्लों की
Answer : मल्लों की
Q.35 : उत्तरप्रदेश के किस जिले में बैगा जनजाति निवास करती हैं
(a) इलाहाबाद
(b) ललितपुर
(c) सोनभद्र
(d) मिर्जापुर
Answer : सोनभद्र
Q.36 : राज्य की कौन-सी जनजाति इस्लाम धर्म को मानती हैं
(a) खरवार
(b)माहीगीर
(c) थारू
(d) बुक्सा
Answer : माहीगीर
Q.37 : प्रथम स्वाधीनता सन्ग्राम में चर्चित नाना साहब का दत्तक पुत्र था
(a) धोंधू पन्त
(b) बाजीराव द्वितीय
(c) बालाजीराव
(d) तॉंत्या टोपे
Answer : बाजीराव द्वितीय
Q.38 : ‘”1857 ई. में अवध में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया था
(a)मुसलमान
(b) जाट
(c) मराठाओं
(d) गोरखा
Answer : गोरखा
Q.39 : पहले स्वाधीनता संग्राम में बरेली में इसका नेतृत्व किसने किया था
(a) बेगम हजरत महल
(b) मो. अकबर
(c) हुसैन मोहम्मद
(d) खान बहादुर खान
Answer : खान बहादुर खान
Q.40 : हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है
(a) मोहमद समीर
(b) मुकुल गोयल
(c) अभिषेक चौधरी
(d) मुस्सरफ चौधरी
Answer : मुकुल गोयल
Q.41 : राज्य की थारू जनजाति द्वारा चावल से बनाई गई मदिरा को कहॉं जाता हैं
(a) माड़
(b) जाड़
(c) कड़ा
(d) पाड़
Answer : जाड़
Q.42 : उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति कौनसी निवास करती हैं
(a) खरवार
(b) बुक्सा
(c) थारू
(d) माहीगीर
Answer : थारू
Q.43 : इलाहाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था
(a) 1890 ई. में
(b)1899 ई. में
(c) 1895 ई. में
(d)1875 ई. में
Answer : 1899 ई. में
Q.44 : कांग्रेस व मुस्लिम लीग का एक साथ अधिवेशन लखनऊ में कब हुआ था
(a)1915 ई. में
(b) 1914 ई. में
(c)1916 ई. में
(d) 1920 ई. में
Answer : 1916 ई. में
Q.45 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में थारू जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या हैं
(a) मिर्जापुर
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) देवरिया
Answer : गोरखपुर
Q.46 : काकोरी ट्रेन में डकैती की घटना कब हुई थी
(a)5 जून, 1924
(b) 10 जुलाई, 1923
(c)12 मई, 1920
(d) 9 अगस्त, 1925
Answer : 9 अगस्त, 1925
Q.47 : निम्न में से कौनसा नगर उत्तर भारत में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था
(a) दिल्ली
(b)इलाहाबाद
(c) मथुरा
(d)वाराणसी
Answer : मथुरा
Q.48 : कुषाण काल में मथुरा किस धर्म का एक समृद्ध केन्द्र था
(a) पारसी
(b) हिन्दू
(c) जैन
(d) बौद्ध
Answer : जैन
Q.49 : सन् 1916 में लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) अम्बिका चरण मजूमदार
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) बाल गंगाधर तिलक ने
Answer : अम्बिका चरण मजूमदार
Q.50: भुइंया व बुनिया नामक जनजाति राज्य के किस जिले में निवास करती हैं
(a) महाराजगंज
(b) सोनभद्र
(c) मऊ
(d) ललितपुर
Answer : सोनभद्र
Q.51 : उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में कम वर्षा होती है
(a) कानपूर
(b) इलाहाबाद
(c) मथुरा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मथुरा
Q.52 : उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया
(a) 1989 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1924 ई. में
Answer : 1989 ई. में
Q.53 : प्राचीन काल में मथुरा किस महाजनपद की राजधानी था
(a)शूरसेन महाजनपद की
(b) पांचाल महाजनपद की
(c) कुरु महाजनपद की
(d) मल्ल महाजनपद की
Answer : शूरसेन महाजनपद की
Q.54 : कोशल महाजनपद की राजधानी कहा पर थी
(a) वत्स
(b)कौशाम्बी
(c) श्रावस्ती
(d) कुशीनगर
Answer : श्रावस्ती
Q.55 : उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति मुख्य रूप से किस क्षेत्र में निवास करती हैं
(a)नजीबाबाद क्षेत्र में
(b) तराई क्षेत्र में
(c)अठारह हजारी क्षेत्र में
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : तराई क्षेत्र में
Q.56 : कुशीनगर किस गणराज्य की राजधानी रहा हैं
(a) वज्जि संघ की
(b) लिच्छावि गणराज्य की
(c)मल्ल गणराज्य की
(d)शाक्य गणराज्य की
Answer : मल्ल गणराज्य की
Q.57 : कौशाम्बी को किसने विशेष क्षति पहुंचाई थी
(a) मिहिरकुल ने
(b) कनिष्क
(c) चन्द्रगुप्त ने
(d) हूण नेता तोरमाण ने
Answer : हूण नेता तोरमाण ने
Q.58 : चेदी महाजनपद राज्य की राजधानी निम्न में से कौनसी हैं
(a) मथुरा
(b) शुक्तिमति
(c) कौशाम्बी
(d) इन्द्रप्रस्थ
Answer : शुक्तिमति
Q.59 : 1946 ई. में मेरठ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
(a)लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) आचार्य जे बी कृपलानी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) महात्मा गॉंधी ने
Answer : आचार्य जे बी कृपलानी
Q.60 : हर्षवर्द्धन के समय कन्नौज किस नाम से जाना जाता था
(a) नगर महोदय श्री
(b) बौद्ध नगरी
(c) धर्म नगरी
(d) हर्ष की नगरी
Answer : नगर महोदय श्री
Q.61 : मथुरा के आस-पास के क्षेत्र को किस राज्य के नाम से जाना जाता था
(a) वत्स
(b) शूरसेन
(c)कोशल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : शूरसेन
Q.62 : भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(a) 1930 ई. में
(b)1942 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) 1920 ई. में
Answer : 1942 ई. में
Q.63 : अकबर के प्रधानमंत्री टोडरमल का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हुआ था
(a) राजापुर में
(b) सीतापुर में
(c) आगरा में
(d) जालौन में
Answer : सीतापुर में
Q.64 : “अकबरनामा” व “आइने अकबरी” की रचना किसने की थी
(a) अजीजन बेगम
(b) शेख फैजी
(c) अबुल फजल
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : अबुल फजल
Q.65 : भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(a) 1930 ई. में
(b)1942 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) 1920 ई. में
Answer : 1942 ई. में
Q.67 : साकेत (अयोध्या) किस महाजनपद की राजधानी रहा हैं
(a) चेदी
(b) काशी
(c) कोशल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कोशल
Q.68 : सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c)इलाहाबाद
(d) दिल्ली
Answer : कानपुर
Q.69 : प्राचीन काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहा पर थी
(a)काम्पिल्य
(b) मथुरा
(c) अहिच्छत्र
(d) कौशाम्बी
Answer : मथुरा
Q.70 : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रथम सम्मेलन कब आयोजित हुआ था
(a)अगस्त, 1934 ई. को
(b) दिसम्बर, 1920 ई. को
(c)अगस्त, 1935 ई. को
(d)दिसम्बर, 1925 ई. को
Answer : दिसम्बर, 1925 ई. को
Q.71 : अशोक का चौदहवॉं वृहद शिलालेख प्राप्त हुआ था
(a)कुशीनारा में
(b) कौशाम्बी में
(c) कालसी में
(d) काल्पी में
Answer : कालसी में
Q.72 : ‘”1925 ई. को उत्तर प्रदेश के किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था
(a) हमीरपुर
(b) अलीगढ़
(c) कानपुर
(d)इलाहाबाद
Answer : कानपुर
Q.73 : किस वकील ने काकोरी ट्रेन डकैती के अभियुक्तों की निःशुल्क पैरवी की थी
(a)महात्मा गांधी
(b) चन्द्रभानु गुप्त
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोतीलाल नेहरू
Answer : चन्द्रभानु गुप्त
Q.74 : अंग्रेजी गवर्नर लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति में उत्तर प्रदेश की कौनसी रियासत अंग्रेजी सरकार के अधीन नहीं थी
(a) हमीरपुर
(b) झॉंसी
(c) कानपुर
(d)जालौन
Answer : कानपुर
Q.75 : निम्न में से किस स्थान की तीर्थयात्रा अशोक ने की थी
(a) लुम्बिनी- कपिलवस्तु
(b) सारनाथ – श्रावस्ती
(c) गया – कुशीनगर
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.76 : कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी था
(a) कुरु महाजनपद
(b) श्रावस्ती महाजनपद
(c) पांचाल महाजनपद
(d) वत्स महाजनपद
Answer : वत्स महाजनपद
Q.77 : मौहम्मद गौरी के समय कन्नौज का शासक कौन था
(a) भगवन दास
(b)रामचन्द्र
(c) जयचन्द
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जयचन्द
Q.78 : लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति के कारण अवध को ब्रिटिश शासन में कब मिलाया था
(a) 1870 ई. को
(b) 1875 ई. को
(c)1856 ई. को
(d) 1865 ई. को
Answer : 1856 ई. को
Q.79 : किस जिले में अनुसूचित जनजाति का सर्वाधिक प्रतिशत हैं
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) मिर्जापुर
(d) लखीमपुर खीरी
Answer : लखीमपुर खीरी
Q.80 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति हैं
(a) बिजनौर
(b)ललितपुर
(c) गाजीपुर
(d) चित्रकूट
Answer : चित्रकूट
Q.81 : काशी का उल्लेख सर्वप्रथम किसमे मिलता हैं
(a) आचारांगसुत्त में
(b) महावस्तु में
(c) अथर्ववेद में
(d) रामायण में
Answer : अथर्ववेद में
Q.82 : कबीरदास का जन्म उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था
(a)राजापुर में
(b) मथुरा में
(c) बदायूं में
(d) वाराणसी में
Answer : वाराणसी में
Q.83 : कबीरदास व रैदास किस गुरु के शिष्य थे
(a) नरहरिदास
(b) रामानन्द
(c)वल्लभाचार्य
(d) बाबा फरीद
Answer : रामानन्द
Q.84 : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर का वहा पार्क जहॉं चन्द्रशेखर आजाद अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए शहीद हो गये थे
(a) अल्फ्रेड पार्क
(b) प्रियदर्शिनी पार्क
(c) नेहरू पार्क
(d)वेलेजली पार्क
Answer : अल्फ्रेड पार्क
Q.85 : महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी
(a) कुशीनगर में
(b) वैशाली में
(c) श्रावस्ती में
(d) राजगृह में
Answer : वैशाली में
Q.86 : राज्य की वह जनजाति जो दीपावली त्यौहार को शोक के रूप में मनाते हैं
(a) परहरिया
(b) थारू
(c) बैगा
(d)सहरिया
Answer : थारू
Q.87 : निम्न में से शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था
(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) श्रावस्ती
(d)कौशाम्बी
Answer : वाराणसी
Q.88 : आजीवक सम्प्रदाय के प्रवर्तक मक्खलि गोसाल की जन्मभूमि थी
(a) इलाहाबाद
(b) श्रावस्ती
(c)मथुरा
(d) कौशाम्बी
Answer : कौशाम्बी
Q.89 : कोशल महाजनपद की राजधानी कहा पर थी
(a)इलाहाबाद
(b) आगरा
(c) सारनाथ
(d) श्रावस्ती
Answer : श्रावस्ती
Q.90 : 1892 ई. को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन किस शहर में हुआ था
(a) वाराणसी
(b) मेरठ
(c) इलाहाबाद
(d)लखनऊ
Answer : इलाहाबाद
Q.91 : निम्न में से किस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था
(a) 1938 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c)1939 ई. में
(d) 1916 ई. में
Answer : 1916 ई. में
Q.92 : 1946 ई. में किस शहर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था
(a) कानपुर में
(b) सुरत में
(c) मेरठ में
(d) दिल्ली में
Answer : मेरठ में
Q.93 : वाराणसी में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था
(a)1905 ई. में
(b) 1910 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1934 ई. में
Answer : 1905 ई. में
Q.94 : सन्त कबीर ने किस स्थान पर शरीर त्याग दिया था
(a) राजपुर
(b) मगहर
(c) मेरठ
(d) लोधेश्वर
Answer : मगहर
Q.95 : उत्तर प्रदेश में खेल सामान बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र किस शहर में स्थित हैं
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) इलाहाबाद
(d) सीतापुर
Answer : कानपुर
Q.96 : मध्यपाषाण काल के सर्वाधिक साक्ष्य किस स्थान से मिले हैं
(a)मथुरा से
(b)सराय नाहर राय से
(c) अहिच्छत्र
(d)इलाहाबाद
Answer : सराय नाहर राय से
Q.97 : उत्तर प्रदेश की किस जनजाति का वर्ण-विभाजन हिन्दुओं जैसा हैं
(a) बुक्सा
(b) माहीगीर
(c) थारू
(d) खरवार
Answer : बुक्सा
Q.98 : उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि “अयोध्या” किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c)सरयू
(d) यमुना
Answer : सरयू
Q.99 : उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं
(a)खरवार
(b) बुक्सा
(c)वनरावत
(d) थारू
Answer : वनरावत
Q.100 : इनमे से किस स्थान पर चंद्रशेखर आजादी विशविधालय स्थित है
(a) अलीगढ
(b) कानपूर
(c) सीतापुर
(d) लोहड़
Answer : कानपूर
Q.101 : तुलसीदास का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं हुआ था
(a) अयोध्या में
(b) राजापुर में
(c) वाराणसी में
(d) बदायूं में
Answer : राजापुर में
हम उम्मीद करते है की आपको उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
ये भी पढ़ें