Swami Vivekananda Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज की इस Post में हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार स्वामी विवेकानंद जी एक महान विचारक थे स्वामी विवेकानंद जी के विचार वर्तमान समय में सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमेशा बने रहेंगे
स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवाओं को अपने जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा देते हैं स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए एक गुरु की भांति तथा एक पथप्रदर्शक के रूप में हमेशा उनके साथ रहते हैं। और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं इसीलिए आज हम इस लेख में स्वामी विवेकानंद जी के 100+ अनमोल विचार के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं इन सभी विचारों को एक बार अवश्य पढ़ें।
Swami Vivekananda Quotes In Hindi | स्वामी विवेकानंद के सुविचार
मार्ग में बाधाएं आने से मार्ग को
बदल लेना उचित है
किंतु उसके लिए लक्ष्य को बदलना
बिल्कुल ही अनुचित है..!!
विचार इंसान को महान बनाते हैं,
और विचार ही इंसान को नीचे गिराते हैं।
“एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी एकाग्रता उसमे डाल
दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।”
”एक बात हमेशा याद रखिए
कि संभव की सीमा जानने का
केवल एक ही मार्ग है और वह है
कि असंभव से भी आगे निकल जाना । ”
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़ना
क्योंकि सुरज डूबने के साथ ही एक
नया सवेरा लेकर आता है ।
स्वामी विवेकानंद जी
कभी यह मत कहना कि मै
यह नहीं कर सकता। ऐसा कभी
नहीं हो सकता क्योंकि तुम
अनन्तस्वरूप हो, तुम सर्वशक्तिमान हो।
स्वामी विवेकानंद जी
दुनिया का सबसे बड़ा पाप है
स्वयं को कमजोर समझना है।
स्वामी विवेकानंद
“जब तक जीना, तब तक सीखना
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं ।”
सफलता का मुख्य आधार सकारात्मक
सोच और निरंतर प्रयास है ।
स्वामी विवेकानंद
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,
ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए,
नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।
सत्य को हज़ार तरीकों से
कहाँ जा सकता है, फिर
भी सत्य एक ही होगा।
– स्वामी विवेकानंद
मानव मन की कोई सीमा नहीं है
वह जितना एकाग्र होता है उतनी
उसकी शक्ति बढ़ती है। बस
यही सफलता का रहस्य है।
– स्वामी विवेकानंद
” किसी मकसद के लिए खड़े हों तो
एक पेड़ की तरह और अगर गिरो तो
एक बीज की तरह । ताकि दुबारा उगकर
उसी मकसद के लिए जंग कर सको । “
संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है
और यही संगति आपकी ऊंचाई को
समाप्त भी कर सकता है।
स्वामी विवेकानंद
दुनिया तभी पवित्र और अच्छी हो सकती है,
जब हम स्वयं पवित्र और अच्छे हो।
– स्वामी विवेकानंद
कमियां भले ही हजार हो तुममें
लेकिन खुद पर हमेशा यह विश्वास रखना,
कि तुम सबसे बेहतर कर सकते हो।
स्वामी विवेकानंद
जो अग्नि हमें गर्मी देती है,
वह हमें नष्ट भी कर सकती है,
यह अग्नि का दोष नहीं हैं।
– स्वामी विवेकानंद
“कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से
बड़ा नही, हारा वही जो लडा नही ।”
” उठो , जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाये । “
इस दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो है,
जो धोखा खाने के बाद भी दूसरों की
मदद करना नहीं छोड़ता।
स्वामी विवेकानंद जी
” इस दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है
अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना ।
स्वयं पर विश्वास करो ।
” जो तुम सोचोगे हो वो हो जाओगे ।
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो ,
तुम कमजोर हो जाओगे , अगर खुद को
ताकतवर सोचते हो , तुम ताकतवर हो जाओगे । “
जो जीवों के प्रति दया करता है
वह व्यक्ति ईश्वर की सेवा कर रहा है।
– स्वामी विवेकानंद
अगर आप चाहते हैं कि आपका
जीवन महान हो तो इसके लिए
आपका विश्वास आपके भय से बड़ा होना चाहिए ।
स्वामी विवेकानंद
ध्यान और एकाग्रता आराम
पाने का माध्यम नहीं
ज्ञान पाने का माध्यम है !
– स्वामी विवेकानंद
“जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता है,
स्वयं को बनाना पड़ता है,
जिसने जैसा मार्ग बनाया उसे
वैसी ही मंजिल मिलती है।”
दिन में एक बार अपने आप से ज़रूर बात करें
अन्यथा, आप इस दुनिया में सबसे
अच्छे व्यक्ति से मिलने से चूक जाओगे।
– स्वामी विवेकानंद
पसीने की स्याही से लिखे
पन्ने कभी कौरे नहीं होते,
जो करते हैं जी जान से
मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।
स्वामी विवेकानंद जी
“एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी एकाग्रता उसमे डाल
दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।”
जो कुछ भी भयानक है,
उसका सामना करो। साहस
पूर्वक उसके सामने खड़ा होना पड़ेगा।
– स्वामी विवेकानंद
इस दुनिया में छोड़ने जैसा अगर कुछ है तो वह यह है,
कि दूसरों की उम्मीद करना छोड़ दो।
स्वामी विवेकानंद
आलसी जीवन जीने से अच्छा मरना उचित है,
पराजित होकर जीने की तुलना में
युद्ध-क्षेत्र में मर जाना श्रेयस्कर है।
– स्वामी विवेकानंद
लगातार अच्छे विचार सोचते रहना ही,
बुरे विचारों को दबाने का एकमात्र तरीका है।
स्वामी विवेकानंद
यह संसार कायरों के लिए नहीं है।
पलायन की चेष्टा मत करो। सफलता
और असफलता की चिंता मत करो।
– स्वामी विवेकानंद
कम बोलने वाले और ज्यादा सुनने
वाले लोग बहुत तेजस्वी होते हैं !
संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना ।
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
बल्कि माथे के पसीने में होती है ।
अगर आपने आज उठकर
अपना लक्ष्य तय कर लिया
और उसे पाने के लिए तैयार हो गए
तो आपका भविष्य बनने में
अब केवल कुछ पल ही बाकी है !
यह कभी सोचना कि आत्मा
के लिए कुछ असंभव है।
ऐसा कहना भी नास्तिकता है।
– स्वामी विवेकानंद
आप कैसे हो यह आपके अलावा
कोई नहीं बता सकता क्योंकि
आपको, आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
स्वामी विवेकानंद
सफलता का मुख्य आधार
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है ।
स्वामी विवेकानंद
” सभी जीवों से प्रेम करो ,
क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है ,
वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए सांस लेते हो । “
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,
ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए,
नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।
बाधाएं वे चीजें होती हैं जिन्हें आप तब देखते हो
जब आप अपनी नजर लक्ष्य से हटा लेते हो..!!
पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है,
फिर विरोध होता है,
और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।
जितना बड़ा संघर्ष होगा
जीत उतनी ही बड़ी होगी ।
जीवन में जोखिम लेना सीखे
अगर आप जीते तो आप और
आगे बढ़ेंगे, अगर हारे तो दुसरो
को आगे बढ़ने में प्रेरणा बनेगे
स्वामी विवेकानंद जी
जिस व्यक्ति को आप की कद्र नहीं है
उसके साथ रहने से अच्छा है कि आप अकेले रहे।
स्वामी विवेकानंद
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख
लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
– स्वामी विवेकानंद
अपने आप से कहो कि हम सब
कुछ कर सकते है। नहीं-नहीं कहने
से साँप का विष भी असर नहीं करता।
– स्वामी विवेकानंद
हमें हमारे बाहर की दुनिया वैसी ही दिखती है जैसा हम सोचते हैं,
हमारे मन के विचार ही हमारे लिए चीजों को सुंदर और कुरूप बनाते हैं,
यह संपूर्ण संसार हमारे अंदर समाया हुआ है।बस जरूरत है
चीजों को सकारात्मक नई रोशनी के साथ देखने की।
स्वामी विवेकानंद
सोच भले ही नई रखो मगर,
तुम्हारे संस्कार हमेशा पुराने होने चाहिए ।
जब तक जीना है सीखते रहो
क्योंकि अनुभव जिंदगी का
सबसे बड़ा शिक्षक होता है !
जमीन अच्छी है, खाद अच्छा हो,
परंतु पानी अगर खारा हो तो फूल खिलते नहीं,
भाव अच्छे हो, कर्म भी अच्छे हो,
मगर वाणी खराब हो तो संबंध कभी टिकते नहीं।
दुनिया में सबसे शक्तिशाली मनुष्य की वाणी है,
जो हथियार उठाए बिना ही क्रांति करवा सकती है,
और परिश्रम किए बिना शांति।
स्वामी विवेकानंद बच्चों को दंडित करने में विश्वास नहीं रखते थे।
मैं कभी कोई ऐसा काम नहीं करूंगा
जिससे किसी बच्चे के मन में भय पैदा हो जाए।
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह,
जीयो तो एक बीज की तरह,
ताकि दोबारा उग कर उसी मकसद के लिए
फिर से जंग कर सको।
शिक्षा का मतलब यह नहीं है कि
तुम्हारे दिमाग में ऐसी बहुत सी
बाते इस तरह ठूस दी जाय, जो
आपस में ही लड़ने लगे।
– स्वामी विवेकानंद
आप समस्याओं से भागकर कभी भी उससे पीछा नहीं छुड़ा सकते,
समस्याओं का सामना करके ही उससे पीछा छुड़ाया जा सकता हैं।
स्वामी विवेकानंद
यदि आपको लगता है कि आपकी
जिंदगी में सब कुछ खत्म हो गया है
तो यह बात याद रखिए कि जीवन
में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है,
हमेशा एक नहीं रहा आपका इंतजार कर रही है।
स्वामी विवेकानंद
लोग कहते है इस पर विश्वास करो
उस पर विश्वास करो। मै कहता हु
अपने आप पर विश्वास करो।
सारी शक्ति तुम्हारे भीतर ही है।
– स्वामी विवेकानंद
हमें ऐसी शिक्षा चाहिए,
जिससे चरित्र का निर्माण हो,
मन की शक्ति बड़े,
बुद्धि का विकास हो
और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
दिल और दिमाग के टकराव में, हमेशा
दिल की सुनो क्योंकि दिमाग गलत
निर्णय ले सकता है ,लेकिन दिल कभी नही ।
स्वामी विवेकानंद जी
डाली पर बैठे परिंदे को पता है
कि डाली कमज़ोर है, फिर भी
वह डाली पर बैठा है क्योंकि
उसे डाली से ज्यादा अपने
पंख पर भरोसा है ।
स्वामी विवेकानंद
सुबह की नींद इंसान के इरादों को
कमजोर बना देती है, इसलिए मंजिल
को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते ।
स्वामी विवेकानंद
हमे अपना जीवन कठिन तब लगने लगता है,
जब हम स्वयं में बदलाव करने की बजाय
परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करते हैं।
स्वामी विवेकानंद
यदि तुम सोचो तुम्हारे अंदर अनंत शक्ति
अपार ज्ञान और अदम्य उत्साह है और
उसे तुम जगा सको तो तुम भी मेरे समान हो जाओगे।
– स्वामी विवेकानंद
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना आये
– आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि
आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
– स्वामी विवेकानंद
जब इंसान को गंदे और मैले कपड़ों में शर्म आती है तो,
गंदे और मैले विचारों में भी शर्म आनी चाहिए।
एक मूर्ख जीनियस बन सकता है,
यदि वह समझता है कि वह मूर्ख है,
लेकिन एक जीनियस मूर्ख बन सकता है,
यदि वह समझता है कि वह जीनियस है।
अगर मेहनत आदत बन जाए
इरादा पक्का और मंजिलें जिद्दी बन जाए
तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी !
मार्ग में बाधाएं आने का कारण है
कि आप सही मार्ग पर है
और आपका लक्ष्य निकट है !
यदि आपको जिंदगी में सफल बनना है तो,
सबसे पहले आपको अपने समय पर ध्यान देना होगा
और उसका सुदुपयोग करना होगा
क्योंकि समय का सुदुपयोग
किसी भी इंसान को सफल बना सकता है।
स्वामी विवेकानंद जी
मैंने अनुभव किया है जो अति
सावधान रहता है, उसके जीवन में
ज्यादा परेशानिया आती है। जो
सदा नुकसान से डरता है उसके
भाग्य में नुकसान ही होता है।
– स्वामी विवेकानंद
गुरुओं का सम्मान करना शास्त्र का धर्म है
लेकिन माता-पिता की सेवा करना
उससे भी बड़ा कर्म है !
हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
कि वह हर हाल में अपनी मंजिल को पाना चाहता है ।
स्वामी विवेकानंद
यदि तुम वास्तव में पवित्र हो
तो तुम्हें अपवित्रता कैसे दिखाई
दे सकता है? क्योकि जो भीतर है
वही बाहर दिखाई पड़ता है।
– स्वामी विवेकानंद
हम अपने वर्तमान अवस्था के जिम्मेदार ख़ुद है।
हम जो कुछ भी करना चाहें,
उसकी शक्ति हमारे भीतर है।
– स्वामी विवेकानंद
जो मनुष्य अपने समय से
आगे का विचार करता है,
लोग उसे गलत समझते है।
– स्वामी विवेकानंद
हम क्या है यह हमारा आत्मविश्वास बताता है
और हम क्या कर सकते हैं
यह हमारा आत्मबल
और मेहनत कर दिखाता है..!!
हम हमेशा अपनी कमजोरी को अपनी
शक्ति बताने की कोशिश करते हैं अपनी
कायरता को धैर्य और अपनी भावुकता को प्रेम कहते हैं।
स्वामी विवेकानंद
अगर हृदय और बुद्धि में विरोध हो
तो तुम हृदय को चुनना क्योंकि बुद्धि
की भी एक सीमा है।
हृदय उसके पार जा सकता है।
स्वामी विवेकानंद
दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं।
बुद्धिमान् व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढता
पूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चहिए।
धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।
– स्वामी विवेकानंद
युवा वही होता है,
जिसके हाथों में शक्ति,
पैरों में गति,हृदय में उर्जा
और आंखों में सपने होते हैं।
ज्ञान का प्रकाश सभी
अंधेरों को खत्म कर देता है।
“अगर हमे कभी अपनी जिंदगी में सफल बनना है,
तो हमे अपने समय पर ध्यान देना होगा।”
कठिन रास्तों से कभी मत घबराना
क्योंकि कठिन रास्ते ही खूबसूरत
मंजिल की ओर ले जाते हैं ।
स्वामी विवेकानंद
हम क्यों न लक्ष्य की ओर अग्रसर
होने का प्रयत्न करे। असफलता से ही
हम सीखते है। अनंतकाल हमारे सामने है,
फिर हम हताश क्यों हो?
– स्वामी विवेकानंद
हमें सदैव कोशिश करते रहने चाहिए।
इसकी परवाह मत करे, यदि आप
गलत रास्ते पर भी जा रहे हो। कुछ
न करने से यह अच्छा है।
– स्वामी विवेकानंद
हम मेहनत से जिंदगी की हर
मुश्किल से बाहर निकल सकते हैं।
स्वामी विवेकानंद
संघर्ष से तुम करो मित्रता चुनौतियों का
तुम शिकार करो
थकना रुकना है कायरों का काम
मेहनत से अपना चमत्कार करो..!!
अगर बार-बार आप असफल हो जाओ
तो भी कोई हानि नहीं है। सहस्त्र बार
इस आदर्श को अपने हृदय में धारण करे।
अगर उसके बाद भी असफल हो जाओ,
तो एक बार फिर कोशिश करे
स्वयं में बहुत सी कमियों के बावजूद,
अगर में स्वयं से प्रेम कर सकता हूं तो
दूसरों में थोड़ी बहुत कमियों की वजह
से मैं उनसे कैसे घृणा कर सकता हूँ!
– स्वामी विवेकानंद
जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों को
वश में कर लेता है और
निरंतर अभ्यास करता है
सफलता उसके कदम जरूर चूमती है !
एक बात जो मै सूर्य के प्रकाश की तरह
स्पष्ट देखता हूँ वह यह है कि अज्ञानता ही दुःख का कारण है।
– स्वामी विवेकानंद
सब उत्तरदायित्व अपने कंधे पर पर
ले लो- याद रखो कि तुम स्वयं अपने
भाग्य के निर्माता हो। सारी शक्ति तुम्हारे अंदर है।
– स्वामी विवेकानंद
किसी की निंदा ना करें। अगर आप
मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं,
तो ज़रुर बढ़ाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते,
तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों
को आशीर्वाद दीजिए और उन्हें उनके
मार्ग पर जाने दीजिए।
– स्वामी विवेकानंद
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक कि,
अपने तय किए हुए लक्ष्य पर ना पहुंच जाओ।
स्वामी विवेकानंद
” स्वतंत्र होने का साहस करो ।
जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं
वहां तक जाने का साहस करो ,
और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो । “
जो व्यक्ति बुरे हालातों से गुजर कर सफल होता है,
वह कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता
स्वामी विवेकानंद
हम आशा करते है की आपको Swami Vivekananda Quotes In Hindi स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
ये भी पढ़ें