100+ HP GK Quiz In Hindi | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं HP GK Quiz In Hindi हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर अगर आप हिमाचल प्रदेश के आगामी परिक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महतवपूर्ण साबित हो सकता है। इन प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े

HP GK Quiz In Hindi

HP GK Quiz In Hindi | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न

Q.1 हिमाचल प्रदेश के आचार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था ?

(A) दिवोदास
(B) दुगेन्द्र
(C) पृथु
(D) शशांक

Ans: (A) दिवोदास

Q.2 कुल्लू जिले का मलाना गाँव निम्न में से किस बात के लिए प्रसिद्ध है?

(a) खनिज भण्डारो के लिए
(b) मन्दिरों के लिए
(c) विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए
(d) चांदी भण्डार के लिए

Answer : विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए

Q.3. स्पीती घाटी का अंतिम गाँव कोनसा है?

(a) गेमुर
(b) लोसार
(c) भ्रिगुती
(d) सलोह

Answer : लोसार

Q.4. नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था?

(a) नरेटी
(b) धमेरी
(c) न्याजपुर
(d) शाहपुर

Answer : धमेरी

Q.5. अंग्रेजो ने कागड़ा मुख्यालय को कब धर्मशाला स्थानांतरित किया था?

(a) 1835 में
(b) 1855 में
(c) 1845 में
(d) 1865 में

Answer : 1855 में

Q. 6 कुल्लू राज्य की स्थापना किसने की?

[A] तोमर पाल
[B] वेद प्रकाश
[C] बिहंगमणि पाल
[D] जगत सिंह

Answer: C [बिहंगमणि पाल]

Q.7 हिमाचल प्रदेश में मंडी के साथ किस अन्य रियासत को मिलाकर मंडी जिला बनाया गया था?

(a) चम्बा
(b) महासू
(c) सुकेत
(d) बिलासपुर
Answer : सुकेत

Q.8 बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश में विलय कब हुआ था?

(a) जुलाई 1954
(b) जनवरी 1950
(c) अगस्त 1948
(d) अप्रेल 1948

Answer : जुलाई 1954

Q.9 हिमाचल प्रदेश की ओदुम्बर जनजाति प्राचीन समय में किन दो नदियों के बीच निवास करती थी?

(a) व्यास और सतलज
(b) रावी और झेलम
(c) व्यास और रावी
(d) चिनाब और सतलज

Answer : व्यास और सतलज

Q.10 हिमाचल प्रदेश के सारे पहाड़ी क्षेत्र को एक कर उसे हिमाचल प्रदेश नाम कब दिया गया था?

(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 जनवरी 1950
(c) 15 अप्रेल 1948
(d) 15 फरवरी 1949

Answer : 15 अप्रेल 1948

Q.11 भारत में स्वतंत्र होने तक सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश कितनी छोटी छोटी रियासतों व राजकीय क्षेत्रो में विभक्त था?

(a) 31
(b) 29
(c) 40
(d) 25

Answer : 31

Q.12 किस सिरमौर के राजा ने अपनी राजधानी राजबन से कासी में बदल दी?

[A] उदित प्रकाश
[B] कर्म प्रकाश
[C] श्याम प्रकाश
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [उदित प्रकाश]

Q.13 हिमाचल प्रदेश को केंद्रशासित प्रदेश कब बनाया गया?

[A] 1948 में
[B] 1952 में
[C] 1956 में
[D] 1966 में

Answer : [1956 में]

Q.14 हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर तिब्बती लोगो को भोट कहा जाता है?

(a) पांगी
(b) नाहन
(c) किन्नोर
(d) धर्मशाला

Answer : पांगी

Q.15 आरम्भिक युग में हिमाचल प्रदेश कोनसी जनजाति नही पाई जाती थी?

(a) किरात
(b) किन्नर
(c) पंगवाल
(d) दस्यु

Answer : पंगवाल

Q.16 हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) 1955 में
(b) 1966 में
(c) 1968 में
(d) 1971 में

Answer : 1968 में

Q.17 चीफ कमिश्नर शासित प्रान्तों का भविष्य निर्धारित करने के लिए 1949 में स्थापित समिति के अध्यक्ष कोन थे?

(a) डॉ. वाई एस परमार
(b) पट्टाभि सितारमेया
(c) के.एम्. पानिक्कर
(d) कर्ण सिंह

Answer : पट्टाभि सितारमेया

Q.18 हिमाचल प्रदेश में विधान सभा के लिए सर्वप्रथम चुनाव कब हुए थे?

(a) 1952
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1960

Answer : 1952

Q.19 1952 में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम सचिव कोन थे?

[A] सुभाष कश्यप
[B] आर.के. महाजन
[C] एन.सी. नंदी
[D] अनंग पाल

Answer : [एन.सी. नंदी]

Q.20 कमरुनाग झील की ऊंचाई कितनी है?

(A). 9000 फुट.
(B). 8000 फुट.
(C). 10000 फुट.
(D). 7000 फुट.

Ans. (C). 10000 फुट.

Q.21 निम्नलिखित में से कौन सी मानव निर्मित झील है?

(A). रिवालसर।
(B). रेणुका।
(C). गोबिंद सागर।
(D). नाको।

Ans. (C). गोबिंद सागर।

Q.22 शिमला नगर निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?

[A] 1852
[B] 1862
[C] 1872
[D] 1882

Answer : [1852]

Q.23 संसद द्वारा हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया था?

(a) 10 दिसम्बर 1955
(b) 15 अप्रेल 1960
(c) 5 जनवरी 1956
(d) 18 दिसम्बर 1970

Answer : 18 दिसम्बर 1970

Q.24 सिरमोर में लकड़ी के व्यावसायिक वर्ग को बाड़ी कहा जाता है इसी वर्ग को कांगड़ा क्षेत्र में क्या कहा जाता

है?

(a) तरखाण
(b) तुरी
(c) थेरुआ
(d) तान्दा

Answer : तरखाण

Q.25 लवाणा किस क्षेत्र की एक व्यावसायिक उपजाति है?

(a) सिरमोर
(b) शिमला
(c) सोलन
(d) कांगड़ा

Answer : कांगड़ा

Q.26 1951 में कोनसा हिमाचल प्रदेश का जिला नही था?

(a) मंडी
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) चम्बा

Answer : शिमला

Q.27 हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले का मुख्यालय कहां पर है?

(A). कल्पा
(B). केलांग
(C). सोलन
(D). नाहन

Ans. (B). केलांग

Q.28 प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?

(A). मंडी
(B). सोलन
(C). सिरमौर
(D). Una
Ans. (D). Una

Q.29 हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक आबाद गांव वाला जिला कौन सा है?

(A). कांगड़ा
(B). बिलासपुर
(C). चंबा
(D). हमीरपुर
Ans. (A). कांगड़ा

Q.30 कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था ?

(A) संसारचन्द
(B) सुशर्माचंद
(C) भक्तमाल
(D) उम्मेदसिंह

Ans: (B) सुशर्माचंद

Q.31 विधान सभा ने प्रस्ताव पास कर हिमाचल प्रदेश को एक पृथक राज्य बनाने के मांग कब की थी?

(a) 1960
(b) 1970
(c) 1968
(d) 1971

Answer : 1968

Q.32 हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ था?

(a) 25 जनवरी 1971
(b) 25 अप्रेल 1972
(c) 25 अगस्त 1973
(d) 25 जून 1976

Answer : 25 जनवरी 1971

Q.33 श्रीमती इंदिरा गाँधी ने लोक सभा में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राजत्व प्रदान करने की घोषणा कब की थी?

(a) 30 नवम्बर 1960
(b) 31 जुलाई 1970
(c) 10 जुलाई 1971
(d) 31 जुलाई 1972

Answer : 31 जुलाई 1970

Q.34 शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है?

(a) उप मंडल
(b) उप तहसील
(c) तहसील
(d) इनमे से कोई नही

Answer : उप मंडल

Q.35 हिमाचल प्रदेश में (2010) कुल कितनी ग्राम पंचायते हैं?

अ. 2519.
ब. 3492.
स. 3118.
द. 3243.

Ans. 3243

Q.36 हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है?

(A). सोलन
(B). शिमला
(C). लाहौल स्पीति
(D). कांगड़ा

Ans. (C). लाहौल स्पीति

Q.37 प्रदेश में किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A). उन्ना
(B). कांगड़ा
(C). मंडी
(D). कुल्लू.

Ans. (B). कांगड़ा

Q.38 हिमाचल प्रदेश के पुराने सचिवालय भवन का नाम है?

(a) पीटर हाफ भवन
(b) इर्ल्सली भवन
(c) बार्नेस कोर्ट
(d) आमर्स्दल

Answer : इर्ल्सली भवन

Q.39 निम्न में से किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग-सी राज्य घोषित किया गया?

(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में

Answer : 1952 में

Q.40 1952 में नवगठित हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष कोन था?

(a) दीनानाथ
(b) विद्याधर
(c) जसवंत राम
(d) कोई नही

Answer : जसवंत राम

Q.41 हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?

(A). लामा झील
(B). सूरज ताल
(C). चंद्रताल
(D). रेणुका.

Ans. (D). रेणुका.

Q.42 हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थित हैं?

(A). मंडी
(B). शिमला
(C). कुल्लू
(D). सोलन.

Ans. (D). सोलन.

Q.43 हिमाचल प्रदेश के पुराने सचिवालय भवन का नाम है?

[A] पीटर हाफ भवन
[B] इर्ल्सली भवन
[C] बार्नेस कोर्ट
[D] आमर्स्दल

Answer : [इर्ल्सली भवन]

Q.44 पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन में रहा है?

[A] पीटर होफ भवन
[B] गोर्तन भवन
[C] इर्ल्सली भवन
[D] संजोली भवन

Answer : [पीटर होफ भवन]

Q.45 जनसंख्या की दृष्ठि से प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक जनजातियाँ पाई जाती है?

(a) मंडी
(b) ऊना
(c) कुल्लू
(d) चम्बा

Answer : चम्बा

Q.46 हिमाचल प्रदेश को केंद्रशासित प्रदेश कब बनाया गया?

(a) 1948 में
(b) 1952 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में

Answer : 1956 में

Q.47 हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे?

(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 9

Answer : 4

Q.48 किस जिले में सूद जाति के लोग बहुतायत में पाए जाते है?

(a) शिमला
(b) बिलासपुर
(c) कुल्लू
(d) कांगड़ा

Answer : कांगड़ा

Q.49 हिमाचल प्रदेश में किस जाति के लोग सबसे अधिक है?

(a) ब्राह्मण
(b) वैश्य
(c) राजपूत
(d) अनुसूचित जनजाति

Answer : राजपूत

Q.50 15 अप्रेल 1948 में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कुल क्षेत्रफल कितना था?

(a) 45673 वर्ग किमी
(b) 19154 वर्ग किमी
(c) 32291 वर्ग किमी
(d) 27018 वर्ग किमी

Answer : 27018 वर्ग किमी

Q.51 हिमांचल प्रदेश में IIT कहाँ है?

[A] सिरमौर
[B] मंडी
[C] शिमला
[D] धर्मशाला

Answer: B [मंडी]

Q.52 हिमांचल प्रदेश की सबसे छोटी वाइल्डलाइफ सेंचुरी कहाँ है?

[A] शिल्ली
[B] कांगड़ा
[C] हमीरपुर
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [शिल्ली]

Q.53 हिमाचल प्रदेश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार कब बनी?

अ. 1971 में।
ब. 1974 में।
स. 1977 में।
द. 1981 में।

Ans.1977 में

Q.54 इनमे से कौन सी काँगड़ा तहसील नहीं है?

अ. ज्वाली।
ब. परागपुर।
स. बरोह।
द. जय्सिंघ्पुर।

Ans. परागपुर

Q.55 हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न मे से कोन बने थे?

[A] महारानी अमृत कोर
[B] चिरंजीलाल वर्मा
[C] कृष्णलाल शर्मा
[D] चन्द्रेश कुमारी

Answer : [चिरंजीलाल वर्मा]

Q.56 निम्न में से किस जिले में अनुसूचित जनजातियो की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है?

(a) लाहोल-स्पीती
(b) शिमला
(c) हमीरपुर
(d) चम्बा

Answer : लाहोल-स्पीती

Q.57 प्रदेश में सबसे अधिक पंचायत वाला जिला कौन सा है?

(A). बिलासपुर
(B). कांगड़ा
(C). उन्ना
(D). चंबा.
Ans. (B). कांगड़ा

Q.58 प्रदेश में सेब उत्पादन में प्रथम जिला कौन है?

(A). बिलासपुर
(B). शिमला
(C). ऊना
(D). चंबा.
Ans. (B). शिमला

Q.59 निम्न क्षेत्रो में कोनसा क्षेत्र जनजातिय क्षेत्र नही है?

(a) पांगी
(b) होली
(c) बड़ा भंगाल
(d) स्पीती

Answer : बड़ा भंगाल

Q.60 चंबा के राजा राज सिंह और कांगड़ा के राजा संसार चंद के बीच समझौता कब हुआ?

[A] 1766
[B] 1788
[C] 1790
[D] 1802

Answer: B [1788]

Q. 61 मिंजर मेला कहाँ लगता है?

[A] चंबा
[B] शिमला
[C] लाहौल स्पीति
[D] कांगड़ा

Answer: A [चंबा]

Q.62 23 मार्च 1948 को हिमाचल प्रदेश में किस रियासत को सम्मिलित किया गया था?

(a) बिलासपुर रियासत
(b) सुजानपुर रियासत
(c) सिरमोर रियासत
(d) धामी रियासत

Answer : सिरमोर रियासत

Q. 63 कांगड़ा जिले का मुख्य कार्यालय कहाँ है?

[A] बिलासपुर
[B] लाहौल
[C] धर्मशाला
[D] शिमला

Answer: C [धर्मशाला]

Q.64 प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागो में कब बांटा गया?

(a) 1952
(b) 1971
(c) 1969
(d) 1979

Answer : 1979

Q.65 हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था?

(a) 1925 में
(b) 1935 में
(c) 1945 में
(d) 1955 में

Answer : 1925 में

Q. 66 शिरगुल देवता कहाँ पूजे जाते हैं?

[A] सिरमौर
[B] सोलन
[C] भरमौर
[D] काज

Answer: A [सिरमौर]

Q.67 कांगड़ा जिले की सीमाओं का क्षेत्रफल निम्न में से किस जिले से सर्वाधिक लगता है?

(a) ऊना
(b) चम्बा
(c) कुल्लू
(d) मंडी

Answer : चम्बा

Q.68 हिमाचल प्रदेश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे?

(A). कर्नल एन सी मेहता
(B). जनरल वीके शर्मा
(C). मेजर सोमनाथ शर्मा
(D). ले जन आर सी मेहता

Ans. (C). मेजर सोमनाथ शर्मा

Q.69 हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रथम राज्य पत्र कौन सा है?

(A). चंबा न्यूज
(B). हिम रक्षक
(C). हिम संवाहक
(D). गिरिराज.

Ans. (D). गिरिराज

Q.70 हिमाचल प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन किस स्थान पर स्थापित किया गया था?

(A). शिमला
(B). सोलन
(C). बिलासपुर
(D). ऊना.

Ans.(A). शिमला

Q. 71 कालाटोप वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ है?

[A] मंडी
[B] लाहौल
[C] ऊना
[D] चंबा

Answer: D [चंबा]

Q. 72 पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान हिमांचल प्रदेश के किस जिले में है?

[A] लाहौल स्पीति
[B] चम्बा
[C] मंडी
[D] कांगड़ा

Answer: A [लाहौल स्पीति]

Q.73 किस जिले की दो तहसीले पुराने तहसीले नए हिमाचल प्रदेश के विलय से बनी है?

(a) सोलन
(b) कुल्लू
(c) कांगड़ा
(d) सिरमोर

Answer : सोलन

Q.74 चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था ?

(A) पृथ्वी सिंह
(B) मुशन वर्मन
(C) मेरु वर्मन
(D) साहिल वर्मन

Ans: (A) पृथ्वी सिंह

Q.75 हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर निम्नलिखित में से कोनसी परियोजना बनाई गई है?

(a) दुलहस्ती जल विधुत परियोजना
(b) गिरना परियोजना
(c) नाथपा-झाकड़ी परियोजना
(d) गोविन्द सागर परियोजना

Answer : नाथपा-झाकड़ी परियोजना

Q.76 लावी मेले के लिए कौन सा प्रदेश प्रसिद्ध है?

[A] उत्तराखंड
[B] हिमाचल प्रदेश
[C] झारखंड
[D] उत्तर प्रदेश

Answer: B [हिमाचल प्रदेश]

Q.77 दुग्ध उत्पादन का संबंध किस क्रांति के साथ है ?

(A). श्याम क्रांति
(B). हरित क्रांति
(C). श्वेत क्रांति
(D). भूरी क्रांति.

Ans. (C). श्वेत क्रांति

Q.78 ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का संबंध किस चीज से है?

(A). साक्षरता
(B). खाद
(C). मत्स्य
(D). दुग्ध.

Ans. (A). साक्षरता

Q.79 हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?

[A] 1955 में
[B] 1966 में
[C] 1968 में
[D] 1971 में

Answer : [1968 में]

Q.80 निम्न में से किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग-सी राज्य घोषित किया गया?

[A] 1947 में
[B] 1948 में
[C] 1950 में
[D] 1952 में

Answer : [1952 में]

Q.81 1952 में नवगठित हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष कोन था?

[A] दीनानाथ
[B] विद्याधर
[C] जसवंत राम
[D] कोई नही

Answer : [जसवंत राम]

Q.82 चीफ कमिश्नर शासित प्रान्तों का भविष्य निर्धारित करने के लिए 1949 में स्थापित समिति के अध्यक्ष कोन थे?

[A] डॉ. वाई एस परमार
[B] पट्टाभि सितारमेया
[C] के.एम्. पानिक्कर
[D] कर्ण सिंह

Answer : [पट्टाभि सितारमेया]

Q.83 शाहजहाँ ने बंगश का थानेदार किसे नियुक्त किया?

[A] बिक्रमजीत सिंह
[B] जगत सिंह
[C] सूरज मल
[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [जगत सिंह ]

Q.84 हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई योजना कोनसी है?

(a) शाह नहर परियोजना
(b) सिंगापुर नहर परियोजना
(c) जलालपुर नहर परियोजना
(d) कोई नही

Answer : शाह नहर परियोजना

Q.85 किस नदी के किनारे हिन्दुओं, सिखों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है?

(A). रिवालसर।
(B). रेणुका।
(C). चंद्रताल।
(D). कावेरी।

Ans. (A). रिवालसर

Q.86 1942-43 ई. तक शिमला किस देश की विस्थापित राजधानी रहा था?

(a) चीन
(b) जापान
(c) बर्मा
(d) किसी की नही

Answer : बर्मा

Q.87 हिमाचल प्रदेश में विधान सभा का गठन संविधान के कोनसे संशोधन द्वारा किया गया था?

(a) बाहरवे संशोधन द्वारा
(b) चौदहवें संशोधन द्वारा
(c) सोहलवे संशोधन द्वारा
(d) बीसवे संशोधन द्वारा

Answer : चौदहवें संशोधन द्वारा

Q.88 पराशर झील किस जिले मैं है?

(A). मंडी।
(B). कुल्लू।
(C). बिलासपुर।
(D). काँगड़ा।

Ans. (A).मंडी

Q.89 शिमला हिल्स की 27 पहाड़ी रियासतों का विलय हिमाचल प्रदेश में कब किया गया था?

(a) 16 दिसम्बर 1947 को
(b) 10 मई 1949 को
(c) 8 नवम्बर 1948 को
(d) 8 मार्च 1948 को

Answer : 8 मार्च 1948 को

Q.90 निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य है ?

(A) सुशर्माचंद
(B) संसारचंद
(C) हरिचंद
(D) हमीरचंद

Ans: (A) सुशर्माचंद

Q.91 वीरसेन को निम्न में से किस राज्य का संस्थापक माना जाता है ?

(A) सुकेत
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: A

Q.92 पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?

[A] हिमाचल प्रदेश
[B] उत्तराखंड
[C] उत्तर प्रदेश
[D] जम्मू कश्मीर

Answer: A [हिमाचल प्रदेश ].

Q.93 सतलुज नदी कहाँ से निकलती है?

(A). मानसरोवर।
(B). रिवालसर।
(C). बिलासपुर (दधोल)।
(D). धर्मशाला।

Ans. (A). मानसरोवर।

Q.94 हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A). सतलुज।
(B). व्यास।
(C). चिनाब।
(D). रावी।

Ans. (A). सतलुज।

Q.95 हिमाचल प्रदेश में प्रथम बार चुनाव कब हुआ?

[A] 1950
[B] 1951
[C] 1952
[D] 1953

Answer: B [1951]

Q.96 निम्न में किसे प्राचीनकाल में धरगिरी नाम से जाना जाता था ?

(A) धर्मशाला
(B) मंडी
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर

Ans: (C) नूरपुर

Q.97 हरिचंद ने गुलेर राज्य की स्थापन किस वर्ष की थी ?

(A) 1505 में
(B) 1605 में
(C) 1705 में
(D) 1405 में

Ans: (D) 1405 में

Q.98 1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व ऊना क्षेत्र किस जिले का भाग था?

(a) होशियारपुर
(b) अम्बाला
(c) पठानकोट
(d) पटियाला

Answer : होशियारपुर

Q.99 1950 से पूर्व कोटगढ़ तथा कोटखाई किस क्षेत्र के भाग थे?

(a) पूर्वी पंजाब
(b) पेप्सू
(c) कांगड़ा
(d) सिरमोर

Answer : पूर्वी पंजाब

Q.100 ‘वजीर’ मेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?

(A) सिरमौर
(B) कांगड़ा
(C) सुकेत
(D) जुब्बल

Ans: (A) सिरमौर

Q.101 महाभारत में कांगड़ा राज्य का किस नाम से उल्लेख मिलता है ?

(A) कुल्लूत
(B) त्रिगर्त
(C) कीरग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) कीरग्राम

Q.102 निम्न में से किस शासक को सात धारों का स्वामी कहा जाता था

(A) कांगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) चंबा
(D) सिरमौर

Ans: (B) बिलासपुर

Q.103 हिमाचल प्रदेश के कुल आबादी के कितने प्रतिशत लोग अनुसूचित जनजाति के है?

(a) 5.7%
(b) 5.12%
(c) 4.8%
(d) 6.44%

Answer : 5.7%

हम उम्मीद करते है की आपको HP GK Quiz In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment