Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न

Reasoning Questions in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस लेख में हम आपके लिए लेके आए है रीजनिंग के प्रश्न हल सहित जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि रीजनिंग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। जैसे – SSC, Railway, Bank, UPSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए यहां पर हमने आपके अभ्यास के लिए रीजनिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न साझा किये है जो की किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं पूछे गए है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े

Reasoning Questions in Hindi

Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न उत्तर हिंदी में

Q.1 अनिल विवेक से जितना छोटा है, तरूण से उतना ही बड़ा है। यदि विवेक और तरूण की आयु का योग 48 वर्ष हो, तो अनिल की आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 39
(B) 44
(C) 24
(D) 18

उत्तर- 24

Q.2 यदि 1 जनवरी 2012 को शुक्रवार है, तो हफ्ते का कौन सा दिन जनवरी 2013 को पड़ेगा।
(A) शनिवार
(B) बुधवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

उत्तर- रविवार

Q.3 शेर : मांद :: खरगोश : ?
(A) छेट
(B) गढ्ढा
(C) बिल
(D) खाई

उत्तर-बिल

Q.4 कमरा : फर्श :: नदी : ?
(A) मछली
(B) मगर
(C) तल
(D) पानी

उत्तर- तल

Q.5 जिस तरह से ‘मछली’ जल से संबधित है, वैसे ही ‘चिड़ियाँ’ किससे सम्बन्धित है?

(A) वायु
(B) आकाश
(C) जल
(D) भोजन

उत्तर – आकाश

Q.6 यदि 26 जनवरी, 2019 सोमवार था तो 26 जनवरी, 2014 को क्या दिन था?

(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार

उत्तर – मंगलवार

Q.7 भेड़ : मटन : : हिरन : ?
(A) मीट
(B) वील
(C) फ्लेश
(D) वेनिजन

उत्तर- (D) वेनिजन

Q.8 जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है।
(A) बछेड़ा
(B) पिल्‍ला
(C) छौना
(D) मेमना

उत्तर- मेमना

Q.9 सुनील लड़को की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है तो, उस पंक्ति में कुल कितनी लड़के हैं?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 24

उत्तर – 21

Q.10 जिस तरह से ‘जहाज’ कप्तान से संबधित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है?

(A) प्रकाशक
(B) पाठक
(C) मुद्रक
(D) सम्पादक

उत्तर – सम्पादक

Q.11 एक कोड भाषा में, FRIEND को GQJDOC के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में PEACE कैसे लिखा जाएगा?
(A) QFBBF
(B) ODBBF
(C) QDBBF
(D) QDBDF

उत्तर – C

Q.12 एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्‍भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाई ओर मुड़ी और दोबार अपने बाई ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाई ओर मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्‍तर
(D) पूर्व

उत्तर- दक्षिण

Q.13 A,B की बहन है। B की शादी D से हुई है। B और D की पुत्री G है। G का A से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) पुत्री

उत्तर- भतीजी

Q.14 25 अक्‍टूबर 2045 को कौन सा दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार

उत्तर- गुरुवार

Q.15 दिसपुर : असम : : बेंगलूरु : ?
(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाटक
(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – कर्नाटक

Q.16 अगर आम को अमरूद , अमरूद को सेब , सेब को संतरा , संतरा को नाशपाती , नाशपाती को पपीता कहा गया तो फलों का राजा कौन है ?
(A) आम
(B) अमरूद
(C) सेब
(D) संतरा

उत्तर- अमरूद

Q.17 निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
c_e_cd_f_d_f
(A) dfcec
(B) dfece
(C) cfede
(D) cdfed

उत्तर – B

Q.18 यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ गुलाबी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?

(A) गुलाबी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल

उत्तर – गुलाबी

Q.19 यदि निम्नलिखित संख्याओं को बढ़ते क्रम में लगाया जाए, तो दूसरी संख्या कका अन्तिम अंक क्या होगा?
394, 287, 512, 463, 958
(a) 4
(b) 7
(c) 2
(d) 8

उत्तर – (a) 4

Q.20 UYJHMN EFGH : HIJK : PQRS : ?

(A) IJKL
(B) TUVW
(C) LMNO
(D) STUV

उत्तर – STUV

Q.21 बर्फ : शीतलता :: पृथ्‍वी : ?
(A) भार
(B) गुरूत्‍वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र

उत्तर- गुरूत्‍वाकर्षण

Q.22 निम्नलिखित को एक तार्किक क्रम में लिखिए–

  1. ताला 2. दरवाजा 3. चाबी 4. स्विच खोलना 5. कमरा
    (a) 4, 3, 1, 2, 5
    (b) 5, 4, 3, 1, 2
    (c) 3, 1, 2, 5, 4
    (d) 4, 5, 2, 1, 3

उत्तर – (c) 3, 1, 2, 5, 4

Q.23 मछली जैसे जल से सम्‍बन्धित है, वैसे ही चिडिया किससे सम्‍बन्धित है।
(A) आकाश
(B) वायु
(C) जल
(D) भोजन

उत्तर- आकाश

Q.24 यदि 10 अगस्‍त 2001 को मंगलवार था, तो 25 सितम्‍बर 2002 को कौन सा दिन होगा।
(A) बृहस्‍पतिवार
(B) बुधवार
(C) शनिवार
(D) रविवार

उत्तर- रविवार

Q.25 A, B और C बहनें हैं, D, E का भाई है और E, B की बेटी है। A, D से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) चचेरे भाई
(D) भतीजी

उत्तर – A

Q.26 यदि परसों शुक्रवार था, तो आने वाले परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) शनिवार

उत्तर – शुक्रवार

Q.27 एक कूट भाषा में ABCD को 2468 और EFGH को 1357 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में CAGE को क्या लिखेंगे?
(a) 6453
(b) 6251
(c) 6521
(d) 6215

उत्तर – 6251

Q.28 एक व्‍यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्‍तर

उत्तर- उत्‍तर

Q.29 8 दिसम्‍बर 2006 को कौन सा बार होगा अगर 8 दिसम्‍बर 2007 को शनिवार था।
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) मंलवार

उत्तर- शुक्रवार

Q.30 A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है। B की पत्‍नी से A का क्‍या संबंध है।
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चाची

उत्तर- मामी

Q.31 विद्यालय : अध्‍यापक :: फुटबॉल : ?
(A) खेल
(B) गोल
(C) कीपर
(D) कोच

उत्तर- कोच

Q.32 पर्वत : पहाड़ :: नदी : ?
(A) नहर
(B) समुद्र
(C) ग्‍लेशियर
(D) सड़क

उत्तर – नहर

Q.33 A, B का भाई है। C, A की मां है। B, D की पोती है और F, A का पुत्र है। F का D से क्या संबंध है?
(A) पोता
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) परपोता

उत्तर – D

Q.34 निम्नलिखित श्रृंखलाओं में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी?
5, 18, ?, 174, 525, 1578
(a) 72
(b) 90
(c) 82
(d) 57

उत्तर – (d) 57

Q.35 एक दिन में एक घड़ी की दोनों सुइ कितनी बार एक साथ होगी?

(A) 24
(B) 20
(C) 22
(D) 12

उत्तर – 22

Q.36 अगर आज बुधवार है, तो आने वाले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शनिवार

उत्तर – बृहस्पतिवार

Q.37 CFDB:XUWY::GJHF:?
(A) SPRT
(B) TSQU
(C) TQSU
(D) SPTR

उत्तर- TQSU

Q. 38 5 : 124 :: 7 : ?
(A) 342
(B) 343
(C) 248
(D) 125

उत्तर- 342

Q.39 लव ऊपर से 10 वें स्‍थान पर है और सोहन नीचे से 21 वें स्‍थान पर उनके बीच में 3 छात्र है। कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 25
(B) 34
(C) 36
(D) 27

उत्तर- 34

Q.40 यदि पिछला परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) बृहस्पतिवार

उत्तर – शुक्रवार

Q.41 P, T का पिता है T, M की पुत्री है M, K की पुत्री है P का K से क्‍या संबंध है।
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- दामाद

Q.42 एक विषम ज्ञात कीजिए।
(A) पानी और बाल्‍टी
(B) स्‍याही और दवात
(C) तेल और लैम्‍प
(D) कलम और नोंक

उत्तर- कलम और नोंक

Q.43 जैसे किसी गाय के बच्चे को हम बछड़ा कहते है, वैसे ही किसी बकरी के बच्चे को क्या कहते है?
(A) बछेड़ा
(B) पिल्ला
(C) मेमना
(D) छौना

उत्तर – मेमना

Q.44 8,13,13,23,18,33, ..?..
(A) 23
(B) 21
(C) 31
(D) 35

उत्तर- 23

हम उम्मीद करते है की आपको रीजनिंग के प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment