Profit and Loss Questions in Hindi | लाभ और हानि के सवाल प्रश्न

Profit and Loss Questions in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस लेख में हम आपके लिए लेके आए है लाभ और हानि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हल सहित जो सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत मददगार होगें। जैसे एसएससी, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मदद करेंगे

क्योंकि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ और हानि से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते है इसलिए यहां पर हमने आपके अभ्यास के लिए लाभ और हानि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न साझा किये है जो की किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं पूछे गए है

Profit and Loss Questions in Hindi

Profit and Loss Questions in Hindi | लाभ और हानि के सवाल

प्रश्न-1 यदि एक कुर्सी को 600रु पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त होता है, तो कुर्सी का वास्तविक मूल्य है:
(A) Rs. 540
(B) Rs. 500
(C) Rs. 480
(D) Rs. 580

उत्तर – B

प्रश्न-2 एक आदमी 5 रूपये में 8 नारंगी खरीदकर 8 रूपये में 5 नारंगी बेचता है। उससे होने वाली कुल लाभ या कुल हानि का प्रतिशत बताएँ
(A) 100% लाभ
(B) 150% हानि
(C) 146% लाभ
(D) 156% लाभ

उत्तर – D

प्रश्न-3 एक साइकिल को 2070 रू. में बेचने पर एक व्यक्ति को 15 प्रतिशत लाभ होता है। वह इसे कितने रू. में बेचे तो उसे 25 प्रतिशत लाभ हो?
(A) 2150
(B) 2250
(C) 2350
(D) 2450

उत्तर – B

प्रश्न-4 किसी वस्तु को ₹ 524 में बेचने पर प्राप्त लाभ, उस वस्तु को ₹ 452 में बेचने पर हुई हानि के समान है । वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करें ।
(A) 480
(B) 500
(C) 488
(D) 485

उत्तर – C

प्रश्न-5 एक दुकानदार एक बल्ले को 720 रुपये में बेचता है तो उसे 25% हानि होती है तो उस दुकानदार को उस बल्ले पर 25% लाभ लेने के लिए कितने रुपये में बेचना होगा?

(A) 1000 रुपये
(B) 1100 रुपये
(C) 1200 रुपये
(D) 1300 रुपये

उत्तर – (C) 1200 रुपये

प्रश्न-6 कोई व्यक्ति एक मेज और एक कुर्सी ₹ 500 में खरीदता है । वह मेज 10 % की हानि पर और कुर्सी 10 % के लाभ पर बेचता है । फिर भी उसे कुल मिलाकर ₹ 10 का लाभ होता है । कुर्सी का क्रय मूल्य रूपयों में बताइए ?
(A) ₹ 200
(B) ₹ 250
(C) ₹ 300
(D) ₹ 350

उत्तर – C

प्रश्न-7 किसी वस्तु को रु240 में बेचने पर उतना ही लाभ होता है जितना कि रु160 में बेचने पर हानि तब उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?

(A) 100 रुपये
(B) 150 रुपये
(C) 200 रुपये
(D) 250 रुपये

उत्तर – (C) 200 रुपये

प्रश्न-8 एक कुर्सी को रु 720 में बेचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. वह इस कुर्सी को कितने रूपये में बेचे की उसे 25 प्रतिशत लाभ हो ?

(A) 1200 रु
(B) 1000 रु
(C) 960 रु
(D) 900 रु

Ans. (A) 1200 रु

प्रश्न-9 एक घड़ी को 1440 रू. में बेचने पर एक व्यक्ति को 10 प्रतिशत हानि होती है तो वह उसे कितने रूपये में बेचे कि उसे 15 प्रतिशत लाभ हो?
(A) 1820
(B) 1830
(C) 1840
(D) 1850

उत्तर – C

प्रश्न-10 यदि एक व्यक्ति की हानि उसके विक्रय मूल्य का 20% है, तो उसकी हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 40/3%
(D) 50/3%

उत्तर – D

प्रश्न-11 700 रुपये में किसी वस्तु को बचने पर एक व्यक्ति को 30 % हानि होती है । तो 30 % लाभ कमाने के लिये उसे वस्तु को किस मूल्य पर बेचना चाहिए?
(A) Rs . 910
(B) Rs . 1200
(C) Rs . 1232
(D) Rs . 1300

उत्तर – D

प्रश्न-12 एक व्यक्ति किसी वस्तु को ₹120 में खरीद कर ₹150 में बेच देता है उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(A) 20%
(B) 23%
(C) 25%
(D) 28%

Ans. (C) 25%

प्रश्न-13 एक दुकानदार किसी वस्तु पर 20 प्रतिशत का बट्टा देते हुए 25 प्रतिशत का लाभ प्राप्त करता है। तो क्रय मूल्य एवं अंकित मूल्य के बीच अनुपात ज्ञात करें?
(A) 25:16
(B) 16:25
(C) 16:27
(D) 27:10

उत्तर – B

प्रश्न-14. 21 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत होगा?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 33%
(D) 40%

उत्तर – D

प्रश्न-15 एक दुकानदार एक बल्ले को 720 रुपये में बेचता है तो उसे 25% हानि होती है तो उस दुकानदार को उस बल्ले पर 25% लाभ लेने के लिए कितने रुपये में बेचना होगा?
(A) 1000 रुपये
(B) 1100 रुपये
(C) 1200 रुपये
(D) 1300 रुपये
उत्तर – (C) 1200 रुपये

प्रश्न-16 एक साड़ी को मूल्य 360 रुपये में बेचने पर उसे 10 प्रतिशत हानि होती है। यदि उसे 20 प्रतिशत लाभ कमाना है तो उस साड़ी को कितने रुपये में बेचना होगा?

(A) 470 रुपये
(B) 450 रुपये
(C) 480 रुपये
(D) 490 रुपये

उत्तर – (C) 480 रुपये

प्रश्न-17 पेंसिल का मूल्य 30 रूपये और 12 कलमों का मूल्य 120 रूपये है। 50 पेंसिल का और 50 कलमों का औसत मूल्य कितना है?
(A) 6.75
(B) 7.5
(C) 5
(D) 5.75

उत्तर – B

प्रश्न-18 एक व्यक्ति ने एक वस्तु 25% हानि पर रु 6750 में बेचीं. यदि वह इसे 15% लाभ पर बेचता है तो इसका विक्रय मूल्य कितना होता है ?

(A) 10530 रु
(B) 9950 रु
(C) 10350 रु
(D) 11340 रु

Ans. (C) 10350 रु

प्रश्न-19 अमित अपने दो शर्ट 525 रुपये प्रति शर्ट की दर से बेच दिए एक शर्ट पर उसे 10% का लाभ तथा दूसरे पर 15% की हानि हुई उसे कितने प्रतिशत का लाभ या हानि हुई?

(A) 5.21%
(B) 4.21%
(C) 5.11%
(D) 4.11%

उत्तर – (D) 4.11%

प्रश्न-20 किसी वस्तु को रु 69.60 में बचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. इस वस्तु को क्रय-मूल्य कितना है ?

(A) 92.80
(B) 52.50
(C) 86
(D) 86.40

उत्तर – (A) 92.80

प्रश्न-21 एक साइकिल को ₹1034 में बेचने से 10% लाभ होता है तो साइकिल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?

(A) ₹910
(B) ₹940
(C) ₹900
(D) ₹950

उत्तर – (B) ₹940

प्रश्न-22 एक पेन को 105 रुपये में बेचने से 30% का नुकसान होता है। 30% लाभ प्राप्त करने के लिए पेन को किस कीमत पर (रु में) बेचना चाहिए?
(A) 215
(B) 165
(C) 195
(D) 200

उत्तर – C

प्रश्न-23 एक व्यक्ति 10 रुपये के 12 की दर से पेन खरीदता है तथा इन्हें 12 रुपये की 10 की दर से बेच देता है उसका लाभ प्रतिशत क्या है?

(A) 42%
(B) 43%
(C) 44%
(D) 45%

उत्तर – (C) 44%

प्रश्न-24 रमेश एक वस्तु को 1754 रुपये में बेचता है और उस पर उतना ही लाभ प्राप्त करता है जितनी उसे 1492 रुपये में बेचकर हानि होती है तो उस वस्तु की लागत मूल्य क्या होगी?
(A) 1533 रुपये
(B) 1623 रुपये
(C) 1633 रुपये
(D) 1523 रुपये
उत्तर – (B) 1623 रुपये

प्रश्न-25 किसी वस्तु को रु 100 में बेंचने से एक व्यक्ति को रु 20 लाभ होता है. उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?

(A) 20%
(B) 25%
(C) 22.5%
(D) 24%

उत्तर – (B) 25%

प्रश्न-26 मोहन ने अपनी गाड़ी को 250000 रुपये में खरीदा था तथा उसे बाद में 348000 रुपये में दूसरे व्यक्ति को बेच दिया बताइए मोहन को अपनी गाड़ी पर कितना % लाभ प्राप्त हुआ?

(A) 39.3%
(B) 38.2%
(C) 39.2%
(D) 38.3%

उत्तर – (C) 39.2%

प्रश्न-27 रमेश एक वस्तु को 1754 रुपये में बेचता है और उस पर उतना ही लाभ प्राप्त करता है जितनी उसे 1492 रुपये में बेचकर हानि होती है तो उस वस्तु की लागत मूल्य क्या होगी?

(A) 1533 रुपये
(B) 1623 रुपये
(C) 1633 रुपये
(D) 1523 रुपये

उत्तर – (B) 1623 रुपये

प्रश्न-28 विक्रम अपनी बाइक को 18450 रुपये में बेचता है तो उसे 50% की हानि होती है। 50% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे अपनी बाइक को किस कीमत पर बेचना होगा?

(A) 55350 रुपये
(B) 55289 रुपये
(C) 49950 रुपये
(D)57485 रुपये

उत्तर – (A) 55350 रुपये

प्रश्न-29 एक वस्तु को रु 450 में बेचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. वह इसे कितने रूपये में बेचे की उसे 25 प्रतिशत लाभ हो ?

(A) 700 रु
(B) 750 रु
(C) 800 रु
(D) 900 रु

उत्तर – (B) 750 रु

प्रश्न-30 यदि दो वस्तुओं के क्रय मूल्य और विक्रय मुक्य का क्रमशः अनुपात 25:29 हो तो लाभ% ज्ञात करो?
(A) 6%
(B) 16%
(C) 26%
(D) 36%
उत्तर – (B) 16%

हम उम्मीद करते है की आपको लाभ और हानि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment