Krishna Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है श्री कृष्णा पर सुविचार हिंदी में इस तरह के श्री कृष्णा पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। और हम उम्मीद करते हैं की यह Krishna Quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Krishna Quotes in Hindi | श्री कृष्ण के अनमोल वचन
इस संसार में भाग्य से अधिक
और समय से पहले
ना किसी को मिला है
और ना ही कभी मिलेगा !
इंसान की सोच ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है
वरना दुनिया में एक नाम के अनेक इंसान है..!!
इंसान को उसके कर्म नहीं
कर्म के पीछे की
इच्छाएं बांधे रखती हैं
क्योंकि इच्छाओं के कारण
ही कर्म निर्मित होते हैं..!
किससे कब और कितना बोलना है
अगर तुमने यह समझ लिया
तो तुम अपनी जिंदगी के सार्थक बन चुके हो..!!
कृष्ण कहते हैं धर्म के लिए लड़ना सीखो
अधर्मी का काल बनना सीखो और
अपनों के लिए त्याग करना सीखो!
जब जिंदगी में बुरा समय आए
तब समझ लेना कि
अच्छे कर्म का समय आ गया है!
श्री कृष्ण कहते हैं
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,
पर दोबारा उसी इन्सान पर
भरोसा करके बेवकूफ़ कभी न बनो।
कुदरत के फैसले पर कभी सक मत करना,
अगर सजा मिल रही है,
तो गुनाह भी हुआ होगा।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने
इसी बात पर तोड़े है,
क्या कहेंगे लोग।
रिश्तो को निभाने के लिए
वक़्त निकालिये
कही ऐसा न हो जब आपके पास
वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे।
घड़ी ठीक करने वाले तो बहुत हैं
मगर समय तो मेरा मुरली
वाला ही ठीक करता हैं।
जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं,
जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,
उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।
परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो
किसी और का होगा।
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
दूसरों के कर्मों का श्रेय स्वयं लेकर
आप जयेष्ठ बन सकते हैं श्रेष्ठ कदापि नहीं !
समय आने पर सबको मिलता है
समय से पहले की चाह ही
दुख का कारण बनती है..!
बाबा तेरे अलावा कौन देगा सुकून
मेरी रोती हुई आंखों को
किसको देखूं कि नींद आ जाए..!!
मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ,
ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक,
लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं,
वो मेरे भीतर रहते हैं
और मैं उनके जीवन में आता हूँ।
जब मनुष्य को अपने धर्म पर अहंकार हो जाता है,
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए कि
अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने
के लिए दूसरों का उदहारण न देना पड़े।
सही समय पर पीये गए कड़वे घूंट
अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया करते हैं।
कृष्ण कहते हैं,
अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है
या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।
कृष्ण कहते हैं,
यह बात हमेशा याद रखो,
कैसे भी हालात हो,
किसी प्रकार का अन्याय, पाप या
किसी भी गलत बात का समर्थन नहीं करोगे,
चाहे वह पति या पुत्र।
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो
मैं आपको बाहर से नहीं
बल्कि भीतर से जानता हूं!
श्री कृष्ण कहते है
मनुष्य को जीवन में श्रेष्ठ
बनने का प्रयास अवश्य करना चाहिए,
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है,
और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।
हमें कभी उस व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए
जो वक़्त के साथ स्वभाव बदल लेता हैं।
हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं,
क्योंकि जंगल में सबसे पहले
सीधे पेड़ो को काटा जाता है।
हमें चिंता नहीं खुद की
उन्हें चिंता हमारी है
हमारे प्राणों के रक्षक
स्वयं सुदर्शन चक्र धारी है!
जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए
सारथी बनना स्वार्थी नहीं..!!
मुश्किल घड़ी में अपने
नहीं जब काम आते हैं तब
बचाने हर बला से
मेरे घनश्याम आते हैं!
भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।
अहंकार करने पर इंसान
की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव
तीनों ही चले जाते हैं।
मुँह से माफ करने मे किसी को वक्त नहीं लगता,
पर दिल से माफ करने में सारी उम्र बीत जाती है।
अगर ईश्वर तुम्हें ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं
हो सकता है, जितना तुमने मांगा
उससे ज्यादा देने वाला हो।
राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है।
इंसान के बर्बाद होने के 6 कारण
नींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्य
और काम टालने की आदत!
सहना चाहिए मौके पर कहना भी चाहिए
और शांति के साथ रहना भी चाहिए..!!
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों
ना हो परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है।
“इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।
इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना।
कल तक जो हमारा था
वह आज सिर्फ मेरा है
मेरे जीवन में तेरा नाम
बस एक अंधेरा है!
इंसान इसलिए दुखी नहीं है कि
वह ईश्वर को नहीं मानता
इंसान इसलिए दुखी है क्योंकि
वह ईश्वर की नहीं मानता..!!
मुझे नहीं किसी और को पाने की तृष्णा
मेरे गुरु मेरे आराध्य हो आप श्री कृष्णा..!!
प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।
जो किसी दुसरो पर शक करता हैं,
उसे किसी भी जगह पर खुशी नहीं मिल सकती।
जीवन में वाणी को
संयम में रखना अनिवार्य है
क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव
कभी भरे नहीं जा सकते !
कृष्ण कहते हैं,
जब – जब संसार में धर्म की हानि होगी,
अधर्म की विजय,
तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूँगा।
श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे।
चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो
तुम्हारे साथ पर यकीन रखना
इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही
सोचा होगा तुम्हारे लिए!
जिसमें प्रेम हो वह हर रिश्ता एक बंधन है
वरना यूं ही नहीं राधे के साथ
देवकी नंदन है..!!
मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता
और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।
मंज़िलें मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने संभाल लिया,
जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं,
कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही हैं
कि आज अच्छा करो।
कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,
पत्थर भी भारी होकर पानी
में अपना वजूद खो देता है।
प्रेम का कोई अंत नहीं है
यह विरह से बढ़ता है
और आंसू से फैलता है!
कन्हैया जी हमारे पालनहार है
उनके नाम मात्र से ही होता
दुखों का संहार है..!!
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।
मैंने पूछा कैसे करू तेरी पूजा,
भगवान बोले तू खुद मुस्कुरा
और औरो को भी मुश्कुराने की वजह दे,
बस हो गई मेरी पूजा।
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जीएं
क्योंकि आप नहीं जानते कि यह कितनी बाकी हैं।
प्रेम के रंग में रंग लो जीवन सारा
यह प्रेम ही है लोक और परलोक का सहारा !
हर कीमती चीज को उठाने के
लिए झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,
इनमें से एक हैं।
उस इंसान का मंजिल से
भटक जाना तय है
जिसकी संगत में
नकारात्मक लोग रहते हैं..!
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।
लोग कहते हैं अपनों के आगे झुक जाना चाहिए
किंतु सच बात तो यह है
जो अपने होते हैं वह कभी झुकने नहीं देते।
श्री कृष्ण ने कहा है,
अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना,
लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है,
जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है।
“बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं!
अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा,
वंश, वैभव तीनों ही चले जाते हैं।
विश्वास ना हो तो रावण, कौरव
और कंस का अंत देख लो।
मुझे जानने का केवल एक हीं तरीका है,
मेरी भक्ति, मुझे बुद्धि द्वारा कोई
न जान सकता है, न समझ सकता है।
प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है
और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है..!
यदि आपके पास कोई समस्या आती है
तो उसका समाधान खोजें
उससे दूर नहीं भागे !
हमें उम्मीद है की आपको Krishna Quotes in Hindi पसन्द आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
ये भी पढ़ें