Hello दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Apne Quotes In Hindi अपनों के साथ वक़्त का पता नहीं चलता पर अपनों का पता चलता है आज हम अपनों के लिए कुछ बेहतरीन अपने पराये सुविचार, apno ke liye shayari, apne paraye shayari, अपने पराये स्टेटस इन हिंदी, apne paraye status, apne shayari in hindi, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, और हम उम्मीद करते हैं यह Apne Quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Apne Quotes In Hindi | अपने पराये स्टेटस इन हिंदी
“ ज़िन्दगी में अपनापन
तो हर कोई दिखाता है
पर अपना कौन है
ये वक्त बताता है….!!
“ कमाल के हैं वो लोग
जो मुझे अपना बताते हैं,
दुआएं भी देते हैं और
झूठी कसमें भी खाते हैं…!!!
“ अपनों की दुनिया में
बस एक अपने की कमी है,
मैं औरों की दुनिया हो सकता हूं,
पर मेरी दुनिया बस तू है….!!
“ ज़िन्दगी देने वाले मरता छोड़ गए
अपनापन जताने वाले तनहा छोड़ गए
जब पड़ी ज़रूरत हमें अपने हमसफ़र की
वो जो साथ चलने वाले थे सब रास्ता मोड़ गए….!!
“ चुभ जाती हैं बातें कभी,
कभी लहजे मार जाते हैं साहब,
गैरों से ज्यादा हम
यहां अपनों से हार जाते हैं….!!
अपने पराये स्टेटस इन हिंदी
“ मशहूर होना पर मगरुर न होना,
कामयाबी से नशे मे चूर न होना,
मिल जाए सारी कायनात आपको अगर,
इसके लिए कभी अपनो से दूर मत होना….!!
“ रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो है मगर बचपन गायब है
क्या हो गयी है तस्वीर ज़माने की यारो
अपने तो है मगर अपनापन गायब है….!!
“ वक़्त नूर को बे-नूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है….!!
“ अल्फाज सिर्फ़ कानों तक पहुंचते हैं,
अपनों की खामोशी
अक़्सर रूह तक पहुंचती है….!!!
“ कुछ खूबसूरत से पल किस्सा बन जाते हैं,
जाने कब जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं,
कुछ लोग अपने होकर भी अपने नहीं होते, और
कुछ बेगाने होकर भी जीवन का हिस्सा बन जाते है….!!
“ वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है…!!
“ छोटी सी है जिंदगी हँस के जियो,
भुला के सारे गम दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो…!!
अपनों के लिए शायरी इन हिंदी
“ बिन बुलाए क्यों आ जाती है
मेरी जिंदगी में जुदाई,
मेरे अपनों के ही बीच
कर देती है मुझे पराई….!!
“ ऐ मेरे दिल मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से,
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा…!!
“ रिश्ते का ना होना
इतनी तकलीफ नहीं देता
जितना रिश्ते के होते हुए
एहसास का मर जाना देता है…!!
अपने और पराये शायरी
“ कल अपनों से धोखा खाया
तो गैरों में चला आया,
हाय तोबा मेरी किस्मत
आज वो अपना बनने को आया…!!
“ दर्द हमेशा अपने ही देते है,
वरना गैरो को क्या पता कि,
तकलीफ किस बात से होती है….!!
“ किसी को दिल दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
औरों की तो मुझे ख़बर नही लेकिन,
मुझे तो अपनो का मुस्कुराना पसंद है….!!!
“ कुछ गैर ऐसे मिले,
जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले,
जो गैर का मतलब बता गए…!!
जब अपने पराये लगने लगे शायरी
“ अपनों के साथ वक़्त का पता नहीं चलता,
पर अपनों का पता चलता है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ, पर
अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ….!!
“ खामोश रहने से रिश्ते
हमेशा उदास हो जाते है,
कभी अपनी सुनाओं तो
कभी अपनों कि भी सुनो…..!!
“ आखिर क्यों बनाया मुझे ए बनाने वाले,
बहुत दर्द देते हैं ये जमाने वाले,
मैंने आग के उजाले में कुछ चेहरे देखे,
मेरे अपने ही थे मेरे घर को जलाने वाले….!!!
अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी
“ जब इंसान को अपने अंदर झांकना आ जाये
तो वो दुसरो के एहसास को
समझने के काबिल हो जाता है
शीशे और रिश्ते दोनों नाज़ुक होते है
मगर इनमे एक फर्क ज़रूर होता है
शेष गलती से टूटता है
और रिश्ता ग़लतफहमी से…!!
“ ज़िन्दगी में यह हुनर
भी आजमाना चाहिए,
अपनों से अगर हो
जंग तो हार जाना चाहिए…!!
“ ख्वाब अक्सर पूरे होते हैं,
बस सपनों में जान होनी चाहिए,
अपने अक्सर खास होते हैं,
उनसे ही तो पहचान होनी चाहिए…!!
“ एहसास हो तो अजनबी भी
अपने बन जाते है पर,
जब एहसास ना हो तो
अपने भी पराये हो जाते है….!!
“ अपने ही अपनों से करते है
अपनेपन की अभिलाषा
पर अपनों ने ही बदल रखी है अ
पनेपन की परिभाषा ….!!
“ पहले लड़ना और मनाना
रोज़ का काम होता था..
अब तो पहली तकरार ही
रिश्ते ख़त्म कर देती है…!!
अपनेपन का स्टेटस
“ एसे ही नहीं बन जाते
गेरो से इतने गहरे रिश्ते,
कुछ ख़ालीपन तो
अपनों ने ही दिया होगा….!!!
“ तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,
बस कोई अपना नज़र
अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता….!!
“ लिखना एक आदत है
इसे आदत ही रहने दो,
दिल की ही बात है
इसे अपनों से कहने दो….!!
“ काश ये लोग समझ जाए कि रिश्ते
एक दूसरे का ख्याल
रखने के लिए बनाये जाते है
ना कि इस्तेमाल करने के लिए….!!!
अपने पराये सुविचार
“ फिसल रहीं है सारी
खुशियाँ पलकों से भिगकर,
हर अपना बिछड़ रहा है
मुझसे एक एक कर…..!!!
“ गैरों से मुहब्बत होने लगी है
आजकल मुझे, जैसे जैसे अपनों को
आजमाता जा रहा हूँ…!!
“ अपनों पर शक का
कोई इलाज नहीं,
और गैरों पर अपने हक़
का कोई हिसाब नहीं…!!
“ गैर थे कौन, अपने थे कौन,
हम ये समझ न पाए,
हमने देखा जिधर भी,
चेहरे बदले से नजर आए….!!!
“ जिंदगी से हर कदम
पर लड़ तो जाता हूं मैं,
पर अपनों से हर
बार हार जाता हूं…!!
“ साँसों का टूट जाना तो
बहुत छोटी सी बात है दोस्तो,
जब अपने याद करना
छोड़ दें मौत तो उसे कहते हैं….!!
अपने पर शायरी
“ बहुत बोझ था
अपनो की ख़्वाहिशों का,
मेरे ख़्वाब कहाँ
खुला आसमान देख पाते…!!
“ इस ज़िन्दगी के सफर में
कुछ बेगाने अपने बन गये,
जो रिश्तों में थे अपने
वो अब बेगाने बन गये….!!
“ पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे
ना सोचना कि भूल गए हम आपको
ज़िन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे….!!
“ रिश्ते ख़राब होने की
एक वजह ये भी है
लोग टूटना पसंद करते है
लेकिन झुकना नहीं….!!
“ आजकल अपने भी कह रहे हैं
कि ख़ुदग़र्ज़ इंसान हूं मैं,
उनको कौन समझाए आजकल
खुद में ही परेशान हूं मैं….!!
“ एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं…!!
“ सो जा ऐ दिल कि अब
धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं
और जो दिखते हैं वो अपने नहीं….!!
“ है मेरी जंग अपनों से,
नतीजा एक ही होगा,
जो हारूँ तो भी मैं हारूँ,
जो जीतूँ तो भी मैं हारूँ….!!
“ कुछ अपने बेवक़्त हमें छोड़कर
हमसे दूर चले जाते हैं,
रहा नहीं जाता उनसे भी
अक़्सर सपनों में मिलने आते है…!!
“ ठहरती नहीं ज़िन्दगी
कभी किसी के बिना,
पर ये गुजरती भी
नही अपनों के बिना…!!
“ सब रंग हम्हारे अपने है
जैसे सुनहरे सपनें हैं,
पर उनको ही रास नहीं आता
जो कहते मेरे अपने हैं….!!!
“ सुना था दर्द का एहसास
अपनों को ही होता है
पर जब दर्द ही अपने दे
तो एहसास कौन करे…!!!
“ धोकेबाज़ लोगों की एक निशानी ये भी है
वो जब भी आपको गिराना चाहेंगे
तो वो आपको धक्का नहीं सहारा देंगे….!!!
हम उम्मीद करते है की आपको अपनों पर शायरी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें