100+ Political Gk Questions In Hindi | राजनीति सामान्य ज्ञान pdf

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Political Gk Questions In Hindi राजनीति से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है। अगर आप किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं जैसे- STATE PCS, RRB, NTPC, RAILWAY, UPSC, SSC, BANKING PO, CLERK, इत्यादि में Political Gk Questions से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े

Political Gk Questions In Hindi

Political Gk Questions In Hindi | राजनीतिक जनरल नॉलेज | राजनीतिक

[ 1 ] शीत युद्ध की शुरुआत कब से माना जाता है ?

(A) 1945 के बाद से
(B) 1947 के बाद से
(C) 1950 के बाद से
(D) 1960 के बाद से

Answer ⇒ (B)

[ 2 ] कौन से दो गुटों के बीच शीत युद्ध चला ?

(A) जर्मनी-फ्रांस के बीच
(B) भारत-चीन के बीच
(C) अमेरिका-सोवियत संघ के बीच
(D) अमेरिका-ब्रिटेन के बीच

Answer ⇒ (C)

[ 3 ] निम्नलिखित में कौन शीतयुद्ध के प्रमाण कारण रहे हैं ?

(A) अमेरिका एवं सोवियत संघ ही बीच सैद्धांतिकमतभेद
(B) विजित प्रदेशों पर अधिपत्य संबंधी विवाद
(C) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 4 ] सोवियत संघ में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1917
(B) 1922
(C) 1925
(D) 1991

Answer ⇒ (A)

[ 5 ] लाल सेना निम्नलिखित में से किस देश की सेना को कहा जाता है ?

(A) ब्रिटेन की सेना
(B) सोवियत संघ की सेना
(C) अमेरिका की सेना
(D) फ्रांस की सेना

Answer ⇒ (B)

[ 6 ] हिरोशिमा और नागासाकी पर अणुबम का प्रयोग कब किया गया था ?

(A) 1943
(B) 1944
(C) 1945
(D) 1946

Answer ⇒ (C)

[ 7 ] मार्शल योजना कब शुरू हुई ?

(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948

Answer ⇒ (D)

[ 8 ] सोवियत संघ द्वारा बर्लिन की नाकेबंदी कब की गई ?

(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1956

Answer ⇒ (A)

[ 9 ] नाटो की स्थापना कब हुई ?

(A) 4 अप्रैल, 1949
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 8 अप्रैल, 1975
(D) 9 जून, 1975

Answer ⇒ (A)

[ 10 ] नाटो के स्थापना का मख्य उद्देश्य क्या था ?

(A) शीतयुद्ध के प्रभाव को कम करना
(B) अमेरिका में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना
(C) पश्चिम यूरोप में सोवियत प्रभाव के विस्तार को रोकना
(D) दुनिया को युद्ध की विभिषिका से बचना

Answer ⇒ (C)

[ 11 ] नाटो के स्थापना के समय कितने सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किया था ?

(A) 20
(B) 15
(C) 10
(D) 5

Answer ⇒ (A)

[ 12 ] चीन संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना ?

(A) 1975
(B) 1971
(C) 1968
(D) 1989

Answer ⇒ (B)

[ 13 ] अमेरिका में वाटरगेट-कांड की घटना कब हुई ?

(A) 1971
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1974

Answer ⇒ (D)

[ 14 ] प्रथम यूरोपीय सुरक्षा शिखर-सम्मेलन कब हुआ ?

(A) 1973
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1991

Answer ⇒ (C)

[ 15 ] क्यूबा के मिसाइल संकट के समय सोवियत संघ के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) जोसेफ स्टालिन
(B) निकिता खुश्चेव
(C) निकोलाय बुल्गानिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 16 ] मार्शल योजना क्या थी ?

(A) यूरोप के देशों को पुनर्निर्माण हेतु अमेरिकी सहायता
(B) सोवियत संघ पर आर्थिक प्रतिबंध
(C) अमेरिका में आतंकवादियों के समाप्ति के लिए योजना
(D) साम्यवादी शासन के विस्तार के लिए योजना

Answer ⇒ (A)

[ 17 ] नाटो (NATO) से संबंधित कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) उत्तरी अमेरिकी संधि संगठन
(B) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन
(C) उत्तरी अमेरिका आतंक निरोधक संगठन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer ⇒ (B)

[ 18 ] किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई ?

(A) रूसी संघ
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

Answer ⇒ (D)

[ 19 ] संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थापना से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय जगत में शांति, सुरक्षा एवं सहयोग के संयुक्त राष्ट्र का गठन
(B) आने वाले पीढ़ी को युद्ध की विभीषिका से बचाना
(C) राष्ट्रों की सम्प्रभुता की रक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 20 ] ‘हेलसिंकी भावना’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) परमाणु सुरक्षा से
(B) तनाव शैथिल्य से
(C) यूरोपीय देशों के आर्थिक विकास से
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ (C)

[ 21 ] गुटनिरपेक्षता की नीति किस महादेश के मूल्य के लोगों के नवजागरण का परिणाम था ?

(A) आस्ट्रेलियाई महादेश
(B) एशियाई महादेश
(C) अमेरिकी महादेश
(D) यूरोपीय महादेश

Answer ⇒ (B)

[ 22 ] निम्नलिखित में से किनके प्रयास से गुटनिरपक्षेता की नीति अस्तित्व में आ ई?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) जमाल अब्दूल नासिर
(C) मार्शल जोशेफ ब्रॉज टीटो
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 23 ] नेहरू, नासिर एवं टीटो के द्वारा बताए गए गुटनिरपेक्षता के आधारों में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(A) राष्ट्र द्वारा एक स्वतंत्र नीति पर चलना
(B) सदस्य राष्ट्रों द्वारा उपनिवेशवाद का विरोध करना
(C) सदस्य राष्ट्र द्वारा किसी सैनिक गुट से अलग रहना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 24 ] गुटनिरपेक्षता को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) शीतयुद्ध
(B) सैनिक युद्ध से अलग रहना
(C) राष्ट्रों का स्वतंत्र अस्तित्व की इच्छा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 25 ] अमेरिका ने 1970 तक किस साम्यवादी देश को संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं बनने दिया ?

(A) सोवियत संघ को
(B) साम्यवादी चीन को
(C) उत्तरी कोरिया को
(D) हंगरी को

Answer ⇒ (B)

[ 26 ] निम्नांकित में शीतयुद्ध का सबसे बड़ा प्रतीक कौन था ?

(A) बर्लिन दीवार का खड़ा किया जाना
(B) 1989 में पूर्वी जर्मनी की जनता द्वारा बर्लिन दीवार का गिराया जाना
(C) जर्मनी में द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व ] हिटलर के नेतृत्व में नाजी पार्टी का उत्थान
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 27 ] दूसरा विश्व युद्ध कब से कब तक चला ?

(A) 1914 से 1919 तक
(B) 1939 से 1945 तक
(C) 1945 से 1952 तक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 28 ] क्यूबा मिसाइल संकट के समय अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) जॉन एफ कैनेडी
(B) बेंस जॉनसन
(C) ट्र मैन
(D) जिमी कार्टर

Answer ⇒ (A)

[ 29 ] ताशकंद समझौता कब हुआ ?

(A) 1964
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1967

Answer ⇒ (C)

[ 30 ] ताशकंद समझौता किन दो देशों के बीच हुआ था ?

(A) भारत-चीन
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) पाकिस्तान-अफगानिस्तान
(D) भारत-नेपाल

Answer ⇒ (B)

[ 31 ] निम्नलिखित में से कौन बाल्टिक गणराज्य थे ?

(A) लिथुआनिया
(B) एस्टोनिया
(C) लताविया
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)

[ 32 ] बोल्शेविक क्रांति कब हुआ था ?

(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919

Answer ⇒ (B)

[ 33 ] रूस में जारशाही शासन का अंत कब हुआ ?

(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1926 में
(D) 1931में

Answer ⇒ (A)

[ 34 ] रूस में जार के शासन की समाप्ति के बाद कौन-से दल की सरकार बनी ?

(A) साम्यवादी दल
(B) लोकतांत्रिक दलं
(C) रूसी समाजवादी लोकतांत्रिक दल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

[ 35 ] सोवियत प्रणाली के संस्थापकों ने निम्नलिखित में से किसको सबसे अधिक महत्त्व मिला ?

(A) राज्य और साम्यवादी पार्टी की संस्था को
(B) उद्योगों को
(C) युद्ध को
(D) उपर्युक्त सभी को

Answer ⇒ (A)

[ 36 ] राष्ट्रमंडल की स्थापना कब हुई ?

(A) 1991
(B) 1992
(C) 1995
(D) 2006

Answer ⇒ (A)

[ 37 ] राष्ट्रमण्डल की प्रमुख विशेषताएँ हैं

(A) सभी गणराज्य की स्थिति एक समान
(B) परमाणु शास्त्रों पर संयुक्त नियंत्रण
(C) सभी राष्ट्र स्वतंत्र रूप से विदेशों से संबंध रख सकते हैं।
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 38 ] किसने सोवियत संघ में सुधारों का शुरुआत की ?

(A) मिखाइल गोर्बाचेव
(B) बोरिस येल्तसिन
(C) ब्रजनेव
(D) खुश्चेव39

Answer ⇒ (A)

[ 39 ] गुटनिरपेक्ष आंदोलन के स्थापना के समय इनके सदस्यों की संख्या कितनी हैं ?

(A)49
(B) 47
(C) 25
(D) 21

Answer ⇒ (C)

[ 40 ] नवीन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की अवधारणा अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर किस दशक में आया ?

(A) 1970 के दशक
(B) 1980 के दशक
(C) 1990 के दशक
(D) 2000 के दशक

Answer ⇒ (A)

[ 41 ] ब्रेझनेव किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) यूगोस्लाविया

Answer ⇒ (A)

[ 42 ] “वारसा संधि” किस देश का सैनिक गुट था ?

(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) पश्चिम जर्मनी
(D) फ्रांस

Answer ⇒ (A)

[ 43 ] क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?

(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963

Answer ⇒ (C)

[ 44 ] सोवियत संघ का विघटन कब हुई ?

(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 2006 में

Answer ⇒ (B)

[ 45 ] सोवियत संघ की स्थापना किस क्रांति के फलस्वरूप हुई थी ?

(A) बोल्शेविक क्रांति
(B) गौरवपूर्ण क्रांति
(C) मजदूर क्रांति
(D) खूनी क्रांति

Answer ⇒ (A)

[ 46 ] सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने कब अपना त्यागपत्र दिया ?

(A) दिसम्बर, 1991
(B) जनवरी, 1990
(C) जून, 1989
(D) मार्च, 1988

Answer ⇒ (A)

[ 47 ] सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) बोरिस येल्तसिन
(B) मिखाइल गोर्बाचेव
(C) खुश्चेव
(D) ब्रजनेव

Answer ⇒ (B)

[ 48 ] मिखाइल गोर्बाचेब कब सोवियत संघ के राष्ट्रपति बने ?

(A) 1985 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 1994 में

Answer ⇒ (A)

[ 49 ] बर्लिन की दीवार का निर्माण कब हुआ था ?

(A) 1961
(B) 1965
(C) 1970
(D) 1975

Answer ⇒ (A)

[ 50 ] बर्लिन की दीवार प्रतीक है

(A) शांति का
(B) विकास का
(C) उग्रता का
(D) सहयोग का

Answer ⇒ (C)

[ 51 ] बर्लिन की दीवार की लंबाई कितना था ?

(A) 100 किलोमीटर
(B) 150 किलोमीटर ]
(C) 200 किलोमीटर
(D)210 किलोमीटर

Answer ⇒ (B)

[ 51 ] पेरेस्त्राइका एवं ग्लासनोस्त के सिद्धांत किस देश की महत्त्वपूर्ण नीतियाँ थी ?

(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) सोवियत संघ
(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ (C)

[ 52 ] पेरेस्त्राइका एवं ग्लासनोस्त नामक सिद्धांत का प्रतिपादक कौन थे ?

(A) लेनिन
(B) ब्रेजनेव
(C) मिखाइल गोर्वाचेव
(D) मोलोतोब

Answer ⇒ (C)

[ 35 ] पेरेस्त्रांइका नामक पुस्तक की रचना किसने किया ?

(A) मिखाइल गोर्वाचेव
(B) कोसीजिन
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) पुतीन

Answer ⇒ (A)

[ 54 ] केजीवी क्या थी ?

(A) साम्यवादी गुप्तचर संगठन
(B) वाल्टिक गणराज्यों का गुप्तचर संगठन
(C) सोवियत संघ का सैन्य एजेंसी
(D) सोवियत संघ का स्थानीय जातियों का संगठन

Answer ⇒ (A)

[ 55 ] राष्ट्रमंडल की स्थापना में मुख्य भूमिका किसने निभाई ?

(A) वोरिस येल्तसिन
(B) मिखाइल गोर्वाचेव
(C) बुखारिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 56 ] विश्व राजनीति में दूसरी दुनिया (Second world) के अंतर्गत कौन-सा देश आते हैं ?

(A) अमेरिकी देश
(B) एशियाई देश
(C) सोवियत संघ के देश
(D) लैटिन अमेरिकी देश

Answer ⇒ (C)

[ 57 ] शॉक थेरेपी क्या है ?

(A) आर्थिक व्यवस्था का एक विशेष मॉडल
(B) सोवियत संघ के सदस्य देशों का सैनिक मॉडल
(C) पूर्व सोवियत संघ के सदस्य देशों का आणविक मॉडल
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (A)

[ 58 ] शॉक थेरेपी की शुरुआत कब से हुई ?

(A) 1990 से
(B) 1991 से
(C) 1992 से
(D) 1944 से

Answer ⇒ (A)

[ 59 ] अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?

(A)9 सितम्बर, 2001
(B) 11 सितम्बर, 2001
(C) 9 सितम्बर, 2002
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 60 ] बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Answer ⇒ (A)

[ 61 ] इराक द्वारा कुवैत पर आक्रमण कर अपने कब्जे में कर लेने की घटना कब हुई ?

(A) 1988
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1999

Answer ⇒ (B)

[ 62 ] खाड़ी युद्ध कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 17 जनवरी, 1991
(B) 26 मार्च, 1992
(C) 25 मार्च, 1995
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 63 ] खाड़ी युद्ध के समय इराक के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) सद्दाम हुसैन
(B) जलाल तालाबानी
(C) अहमद हसन अल वकर
(D) अब्दुल रहमान आरिफ

Answer ⇒ (A)

[ 64 ] आपरेशन डेजर्ट स्टार्म (Operation Desert Storm) क्या है ?

(A) थार रेगिस्तान के विकास की नीति
(B) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इराक पर सैन्य कारवाई की अनुमति
(C) पोरखन का परमाणु परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 65 ] खाड़ी युद्ध कब समाप्त हुआ ?

(A) 27 फरवरी, 1991
(B) 29 जनवरी, 1992
(C) 28 मार्च, 1992
(D) 25 अप्रैल, 1992

Answer ⇒ (A)

[ 66 ] पेंटागन क्या है ?

(A) अमेरिकी वित्त मंत्रालय का मुख्यालय
(B) संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय
(C) अमेरिकी रक्षा मंत्रलय का मुख्यालय
(D) अमेरिका का एक मशहुर विश्वविद्यालय

Answer ⇒ (C)

[ 67 ] नीली जींस की संस्कृति किस देश की संस्कृति है ?

(A) सोवियत संघ
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer ⇒ (D)

[ 68 ] 1961 में सोवियत संघ के विघटन के बाद अंतर्राष्ट्रीय पटल पर निम्नलिखित में से किस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई ?

(A) एक ध्रुवीय विश्व की शुरुआत
(B) अमेरिका का वर्चस्व में वृद्धि
(C) शक्ति संतुलन का खतरा
(D) उपर्युक्त सभी सही

Answer ⇒ (D)

[ 69 ] सोवियत संघ के युवा नीली जींस किसका प्रतीक मानते थे ?

(A) शक्ति का
(B) धन का
(C) आजादी का
(D) शिक्षा का

Answer ⇒ (C)

[ 70 ] भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्ष क्यों नहीं करता है ?

(A) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है।
(B) वह इसे भेदभाव पूर्ण मानता है।
(C) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होंगे
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 71 ] किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व क विरोध किया ?

(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) इटली

Answer ⇒ (B)

[ 72 ] अंतर्राष्ट्रीय पहल पर अमेरिकी वर्चस्व कब से माना जाता है ?

(A) 1945 से
(B) 1971 से
(C) 1991 से
(D) 2006 से

Answer ⇒ (C)

[ 73 ] भारत को कब से परमाणु शक्ति संपन्न देश के श्रेणी में शामिल किया गया ?

(A) 2006
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2014

Answer ⇒ (B)

[ 74 ] अमेरिका ने आशिक परमाणु परीक्षण संधि (Partial Test Ban treaty) पर कब हस्ताक्षर किया ?

(A) 1964 में
(B) 1974 में
(C) 1992 में
(D) 2000 में

Answer ⇒ (A)

[ 75 ] विश्व का कौन राष्ट्र ] अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रक्षा अनुसंधान और विकास के मद में खर्च करता है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) चीन

Answer ⇒ (A)

[ 76 ] विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस राज्य की देन है ?

(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस

Answer ⇒ (C)

[ 77 ] भारत में परमाणु कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य क्या बतलाया जाता है ?

(A) महाशक्ति की दौड़ में शामिल होना
(B) चीन एवं पाकिस्तान पर दबाव बनाना
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका पर दबाव बनाना
(D) अपनी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना

Answer ⇒ (D)

[ 78 ] अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS) किस संधि से व्यवहारिक रूप से अस्तित्व में आया ?

(A) एंजूस समझौता
(B) रीओ संधि
(C) वेस्टफालिया की संधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 79 ] भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष

Answer ⇒ (B)

[ 80 ] किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ?

(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) अयूब खान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

[ 81 ] बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973

Answer ⇒ (B)

[ 82 ] भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?

(A) 1971
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1998

Answer ⇒ (D)

[ 83 ] स्वतंत्रता के बाद भारत अपनी नीतियों के संचालन में निम्न में से किन नीतियों को महत्त्व दिया ?

(A) जनतंत्रीय समाजवाद की स्थापना
(B) भारतीय समाज की व्यवस्था एवं आधुनिक सामाजिक व्यवस्था के बीच समन्वय
(C) वसुधैव कुटुम्बकम का सूत्र
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 84 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं ?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 51

Show Answer

Answer ⇒ (D)

[ 85 ] अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा
(B) राष्ट्रों के साथ न्यायपूर्ण एवं सम्मानपूर्ण संबंध
(C) अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 86 ] भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों में से कौन सही है ?

(A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियाँ जुटाना
(B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाये रखना
(C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 87 ] भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

(A) नस्लीय भेदभाव की समाप्ति का प्रयास
(B) मानवाधिकारों की रक्षा का प्रयास
(C) उपनिवेशवाद का विरोध
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 88 ] भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है ?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ (A)

[ 89 ] शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है ?

(A) दक्षेस की स्थापना के बाद
(B) सोवियत संघ के विघटन के बाद
(C) स्वेज नहर विवाद के बाद
(D) उपर्युक्त सभी घटनाओं के बाद

Answer ⇒ (B)

[ 90 ] जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी ?

(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20

Answer ⇒ (A)

[ 91 ] निम्नलिखित में से कौन जी-15 (G-15) का सदस्य है ?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) चीन

Answer ⇒ (B)

[ 92 ] कोलकता तथा ढाका के बीच बस यात्रा की शुरुआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ ?

(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) एच० डी० देवगौडा
(D) इन्द्रकुमार गुजराल

Answer ⇒  C

[ 93 ] फरक्का गंगाजल बँटवारा विषयक समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है ?

(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-नेपाल

Answer ⇒ (A)

[ 94 ] दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई ?

(A) 1999
(B) 2000
(C) 2005
(D) 2006

Answer ⇒A

[ 95 ] पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला ‘आजाद कश्मीर’ कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है ?

(A) 32000
(B) 36000
(C) 40000
(D) 25000

Answer ⇒ (A)

[ 96 ] भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन था ?

(A) आर्यभट्ट प्रथम
(B) भास्कर प्रथम
(C) रोहिणी उपग्रह
(D) इनसेट-ए

Answer ⇒ (A)

[ 97 ] भारत का प्रथम अंतरिक्षयान आर्यभट्ट प्रथम कब प्रक्षेपित किया गया ?

(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977

Answer ⇒ (B)

[ 98 ] एक ध्रुवीयं विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ?

(A) सोवियत रूस
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

Answer ⇒ (D)

[ 99 ] तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?

(A) 1945 के बाद
(B) 1960 के बाद
(C) 1970 के बाद
(D) 1980 के बाद

Answer ⇒ (C)

[ 100 ] माउंटबेटन योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) भारत का विभाजन से
(B) संविधान निर्माण से
(C) स्वतंत्र भारत में आम चुनाव से
(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

Answer ⇒ (A)

हम उम्मीद करते है की आपको Political Gk Questions In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
20230225 120136 768x135 1

ये भी पढ़ें

Share this:

Leave a Comment