नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Computer Gk Question In Hindi कंप्यूटर जीके क्वेश्चन आंसर जो की सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं लिए बहुत महत्वपूर्ण होगे ये आप के आगामी एग्जाम जैसे Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी होगे इन प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े
Computer Gk Question In Hindi | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
Q.1 : विन्डोज डेक्सटॉप पर …. द्वारा विभिन्न एप्लिकेशन और डाक्यूमेंट दर्शाया जाता हैं ?
(a) लेबल
(b) आइकन
(c) प्रतीक
(d) ग्राफ
Answer : आइकन
Q.2 : हार्ड डिस्क से डिलिट की गई फाइलें …….में भेजी जाती हैं ?
(a) रिसाइकल बीन
(b) फ्लॉपी डिक्स
(c) मदरबोर्ड
(d) क्लिप बोर्ड
Answer : रिसाइकल बीन
Q.3 : निम्न में से किस प्रकार के मीनू को ड्रॉप डाउन मीनू भी कहते हैं ?
(a)पुल-डाउन
(b) कैस्केडिंग
(c) फ्लाई आउट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : पुल-डाउन
Q.4 : कमांडो की वे सूचियां हैं जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं ?
(a) GUls
(b) मीनू
(c)आइकन
(d) विंडोज
Answer : मीनू
Q.5 : मीनूपर प्रत्येक ……एक विशेष कार्य करता हैं ?
(a) सर्वर
(b)क्लाइंट
(c) कमांड
(d) नोड
Answer : कमांड
Q.6 : कम्प्यूटर सिस्टम को कमांड भेजने के लिए …..स्क्रीन पर डिसप्ले हुए चित्रों ( जिन्हें आइकन कहा जाता हैं ) और मीनू का प्रयोग करता हैं ?
(a) कमांड -आधारित यूजर इंटरफेस
(b) सिस्टम युटिलिटी
(c) GUI
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : GUI
Q.7 : किस शब्द का वर्तमान में प्रयुक्त विंडो के वर्णन के लिए किया जाता हैं ?
(a)प्रदर्शन क्षेत्र
(b) मॉनिटर
(c)ऑक्टिव / सक्रिय विंडो
(d) वेब विंडो
Answer : ऑक्टिव / सक्रिय विंडो
Q.8 : हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहां भेजी जाती हैं ?
(a) रीसाइकिल बिन
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) क्लिप बोर्ड
(d) मदर बोर्ड
Answer : रीसाइकिल बिन
Q.9 : कॉपी कमांड कहां सेव करती हैं ?
(a) पेस्ट
(b) प्रिंटर
(c) डेस्कटॉप
(d) क्लिप बोर्ड
Answer : क्लिप बोर्ड
Q.10 : विंडोज 95 , विंडोज 98 , और विंडोज NT किस नाम से जाने जाते हैं ?
(a) मोडम
(b) डोमेन नाम
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d)प्रोसैसर
Answer : ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.11 : टास्कबार किस पर होता हैं ?
(a) स्क्रीन के टाप पर
(b)स्टार्ट मेनु पर
(c) स्क्रीन के बॉटम पर
(d) क्विक लांच टूल बार पर
Answer : स्क्रीन के बॉटम पर
Q12 : किस पर लोकेटेड आइकन से आप रिसाइकल बिन एक्सेस करते हैं ?
(a)डेस्कटाप पर
(b) हार्ड ड्राइव पर
(c) प्रोपर्टीज डायलग बॉक्स
(d) शॉर्टकट मेनु पर
Answer : डेस्कटाप पर
Q.13 : कब तक रिसाइकल बिन डिस्कार्डेड आइटम्स स्टोर करता हैं ?
(a) आपके खाली करने
(b) दूसरे यूजर के लाग ऑन करने
(c) कम्प्यूटर बंद होने
(d) दिवसांत
Answer : आपके खाली करने
Q.14 : विंडोज ME में , ME से क्या शब्द बनता हैं ?
(a) micro-Expert
(b) multi-Expert
(c)my-Expert
(d) millennium
Answer : millennium
Q.15 : सारे स्क्रीन पर विंडोज को डिस्प्ले करने वाले बटन को क्या कहते हैं ?
(a) मैक्सीमाइज
(b) डाउन साइज
(c) मिनिमाइज
(d) स्क्रोल बॉक्स
Answer : मैक्सीमाइज
Q.16 : किस प्रकार का बार विबिन्न ड्रॉप-डाउन मेनू के नाम या आइकन दिखाता हैं ?
(a) मेनू बार
(b) टूल बार
(c) टाइटल बार
(d) टास्क बार
Answer : मेनू बार
Q.17 : किसी विंडो की साइजिंग में पहला कदम निम्न में से कौन-सा हैं ?
(a) व्यू मेनू को पुल डाउन करें और बड़े आइकॉन में बदलें
(b) किसी कोने या बॉर्डर में पाइंट करें
(c) टाइटल बार पर पाइंट करें
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : टाइटल बार पर पाइंट करें
Q.18 : प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता हैं ?
(a)स्पेश्यल
(b) एडिट
(c) टूल्स
(d) फाइल
Answer : फाइल
Q.19 : प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) प्रोग्राम
(b)रिकार्ड
(c) डाटा
(d) फाइल नेम
Answer : फाइल नेम
Q.20 : कट, कोपी और पेस्ट करने के लिएकौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता हैं ?
(a) एडिट
(b) टूल्स
(c) स्पैशल
(d) फाइल
Answer : एडिट
Q.21 : रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता हैं ?
(a)डाटाबेस
(b) फील्ड
(c) करैक्टर
(d) रोकार्ड
Answer : डाटाबेस
Q.22 : विद्यमान डाक्यूमेंट को परिवर्तित करना डाक्यूमेंट की ….कहलाता हैं ?
(a) एडिटिंग
(b)मोडीफाइंग
(c) एडजेस्टिंग
(d) क्रिएटिंग
Answer : एडिटिंग
Q.23 : वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता हैं ?
(a)पेराग्राफ्स , इन्डेक्सेज और सेक्शन्ज
(b) करैक्टर्स , सेक्शन्ज और पेराग्राफ्स
(c) टेबल्स, पेराग्राफ्स और इन्डेक्सेज
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : टेबल्स, पेराग्राफ्स और इन्डेक्सेज
Q.24 : एक्सेल में ऐक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता हैं ?
(a) रो हेडिंग्स
(b) फार्मूला बार
(c) टास्कपेन
(d) नेम बॉक्स
Answer : फार्मूला बार
Q.25 : नये नाम सहित या नये लोकेशन पर किसी विद्यामान फाइल को सेव करने के लिए आपको किस कमांड का प्रयोग करना चाहिए ?
(a) न्यू फाइल
(b)सेव एण्ड रोप्लेस
(c) सेव एज
(d) सेव
Answer : सेव एज
Q.26 : समग्र डाक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता हैं ?
(a) CTRL + A
(b) ALT + F5
(c) CTRL + K
(d) SHIFT + A
Answer : CTRL + A
Q.27 : माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता हैं , क्या हैं ?
(a) सेल का रो लेबल
(b)सेल का रो और कॉलम लेबल
(c) सेल का कॉलम लेबल
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : सेल का रो और कॉलम लेबल
Q.28 : रिलेशन डाटाबेस में, यह एक डाटा स्ट्रक्चर है , जो एक सिंगल टॉपिक सम्बन्धि इनफार्मेशन को रॉज और कॉलमों में आर्गेनाइज करता हैं ?
(a) टेबल
(b) रोकार्ड
(c) ब्लॉक
(d) ट्यूपल
Answer : टेबल
Q.29 : माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्यूमेंट में सेल एड्रेस में क्या होता हैं ?
(a) रो का नाम
(b) पहले कॉलम फिर रो का नाम
(c) पहले रो फिर कॉलम का नाम
(d) कॉलम का नाम
Answer : पहले कॉलम फिर रो का नाम
Q.30 : किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?
(a) CTRL + s
(b) SHIFT + F
(c) CTRL + A
(d) CTRL + X
Answer : CTRL + s
Q.31 : विंडोज आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्नांकित में से कौन-सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया जाता हैं ?
(a) एम.एस. एक्सेज
(b) लोटस
(c) वेन्चुरा
(d) वर्ड-स्टार
Answer : एम.एस. एक्सेज
Q.32 : कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
(a) डिक्शनरी
(b) सूची
(c) इन्डेक्स
(d) डायरेक्टरी
Answer : डायरेक्टरी
Q.33 : किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कह जाता हैं ?
(a) डाटा कोष
(b) डाटा डायरी
(c) डाटा डिक्शनरी
(d) डाटा सिस्क
Answer : डाटा डिक्शनरी
Q34 : निम्नलिखित में से कौन-सा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर एम. एस. ऑफिस के अन्तर्गत नहीं आता हैं ?
(a) इलस्ट्रेटर
(b)एक्स्प्लोर
(c)वर्ड
(d) एक्सेल
Answer : इलस्ट्रेटर
Q.35 : M.S एक्सेल क्या हैं ?
(a) डॉस पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज
(b) विंडो पर आधारित स्प्रेड शीट पैकेज
(c) विंडो पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
(d)डॉस पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
Answer : विंडो पर आधारित स्प्रेड शीट पैकेज
Q.36 : स्प्रेसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता हैं ?
(a) लेयर्स एण्ड प्लेन्स
(b) रोस एण्ड कालम्स
(c) हाइट एण्ड विड्थ
(d) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
Answer : रोस एण्ड कालम्स
Q.37 : “एक्सेल वर्कबुक संग्रह हैं ?
(a) वर्ड बुक
(b) वर्कशीट
(c) चार्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वर्कशीट
Q.38 : वर्ड प्रोसेस्ड डाक्यूमेंट क्रिएट करते समय , इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिन्टेड फार्म दोनों में पेज पर दिखते वर्डस चेंज करता हैं ?
(a) प्रूफिंग डाक्यूमेंन्ट्स
(b) फार्मेटिग टेक्सट
(c) एडिटिंग टेक्स्ट
(d) इनसर्टिन्ग टेबल्स और इंडेक्सेस
Answer : एडिटिंग टेक्स्ट
Q.39 : किसका संबंध टेक्स्ट की फोर्मेटिंग से नहीं हैं ?
(a) लाइन स्प्रेसिंग
(b) टेक्स्ट स्पेसिंग
(c) सर्चिंग
(d) मार्जिन चेंज
Answer : सर्चिंग
Q.40 : M.S Word में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग होता हैं ?
(a) स्पेल चेक
(b) स्पेलप्रो
(c) आउटलुक एक्सप्रेस
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : स्पेल चेक
Q.41 : स्प्रेडशीट प्रोग्राम में ….संबंध वर्कशीट और डाक्यूमेंट होते हैं ?
(a) वर्कबुक
(b) सेल
(c) कॉलम
(d) फार्मूला
Answer : वर्कबुक
Q.42 : डाक्यूमेंट क्रियेट करने के लिए आप फाइल मेनु पर…कमांड का प्रयोग करते हैं ?
(a) न्यू
(b) क्लोज
(c) सेव
(d) ओपेन
Answer : न्यू
Q.43 : किसके प्रयोग से आप MS-Word आरंभ कर सकते हैं ?
(a) प्रोग्राम
(b) स्टार्ट
(c) न्यू
(d) कंट्रोल पैनल
Answer : स्टार्ट
Q.44 : फाइल एक्सटेंशन किस लिए इस्तेमाल होते हैं ?
(a) फाइल को नाम देने के लिए
(b) फाइल को आइडेंटिफाई करने के लिए
(c) फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
(d) यह सुनिश्चित करने के लिए फाइल का नाम गुम न हो जाये
Answer : फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
Q.45 : सारे वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या हैं ?
(a) DOC
(b) WRD
(c) FIL
(d) TXT
Answer : DOC
Q.46 : एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं ?
(a) पिवट टेबल
(b) चार्ट विजर्ड
(c) पाइ चार्ट
(d) बार चार्ट
Answer : चार्ट विजर्ड
Q.47 : सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियों को खोजने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(a)संकलन
(b)डिबगिंग
(c) रनिंग
(d) कोई नहीं
Answer : डिबगिंग
Q.48 : कम्प्यूटर की भौतिक बनावट ( छूट कर महसूस करने योग्य भाग ) कहलाते हैं ?
(a)हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) की-बोर्ड
(d)मेमोरी
Answer : हार्डवेयर
Q.49 : डाटा का सुनियोचित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं ?
(a) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(b) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d)वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
Answer : डाटाबेस सॉफ्टवेयर
Q.50 : मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षक करना क्या कहलाता हैं ?
(a) बैकअप
(b) मेश
(c)इन्स्टॉलेशन
(d)बूट
Answer : बैकअप
Q.51 : एम. एस. डॉस आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्न में से कौनसा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया गया हैं ?
(a) डोबेस-3
(b) आटोकैड
(c) कोरल
(d)वर्ड -स्टार
Answer : डोबेस-3
Q52 : DOS का पूरा नाम क्या हैं ?
(a) डिस्क ऑफ सिस्टम
(b)डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer : डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.53 : कम्प्यूटर पर काम करने के लिए मुख्यतः किसकी जरूरत पड़ती हैं ?
(a) 1हार्डवेयर
(b) 2सॉफ्टवेयर
(c) 3स्कैनर
(d) केवल 1व 2 दोनों ही
Answer : केवल 1व 2 दोनों ही
Q.54 : एम.एस. डॉस है?
(a) अप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) न्यू सॉफ्टवेयर
(d) यूनिक सॉफ्टवेयर
Answer : सिस्टम सॉफ्टवेयर
Q55 : पीसी डॉस का कौनसा संस्करण सर्वाधिक लोकप्रिय हैं ?
(a) 6
(b)8
(c) 9
(d) 7
Answer : 7
Q56 : यूनिक्स का विकास कब हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1969
(c) 1960
(d) 1955
Answer : 1969
Q.57 : यूनिक्स की मुख्य भाषा क्या हैं ?
(a) बेसिक
(b)एसेंबली
(c) जावा
(d) कोबोल
Answer : एसेंबली
Q.58 : किसी फर्म के सभी ट्रांजेक्शनों की एक बार में ग्रुपिंग और प्रोसैसिंग करने को क्या कहते हैं ?
(a) बैच प्रोसैसिंग
(b)रीअल टाइम सिस्टम
(c) ऑनलाइन सिस्टम
(d) डाटाबेस प्रबंध प्रणाली
Answer : रीअल टाइम सिस्टम
Q.59 : कम्प्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a)प्रोग्राम
(b) सिस्टम
(c) पैकेज
(d) एप्लिकेशन
Answer : एप्लिकेशन
Q.60 : कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता हैं ?
(a) सिस्टम
(b) एप्लिकेशन
(c) मेमोरी
(d) प्रोग्राम
Answer : सिस्टम
Q.61 : कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा हैं ?
(a) पास्कल भाषा
(b) निम्नस्तरीय भाषा
(c) कोबोल भाषा
(d) उच्चस्तरीय भाषा
Answer : निम्नस्तरीय भाषा
Q.62 : उच्चस्तरीय भाषा में लिखें गये प्रोग्राम को कम्प्यूटर अपनी समझ के लिए निम्नस्तरीय भाषा में किसकी मदद से बदलता हैं ?
(a) इंटरप्रेंटर
(b) कम्पाइलर
(c)उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : उपरोक्त दोनों
Q63 : कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौनसा होता हैं ?
(a)ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) इंटरप्रेटर
(c) पैकेज
(d) कम्पाइलर
Answer : ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.64 : कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
(a)सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(b)सॉफ्टवेयर भाषा
(c) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(d) सॉफ्टवेयर पैकेज
Answer : सॉफ्टवेयर पैकेज
Q.65 : टर्नकी सिस्टम क्या हैं ?
(a) हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की पूर्णता हैं
(b) किन थामसन
(c)रमावर्त कैथरीन
(d)भाषा की पूर्णता
Answer : हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की पूर्णता हैं
Q.66 : यूनिक्स की विशेषता क्या हैं ?
(a) काफी सुरक्षित हैं
(b)एक साथ अनेक काम कर सकते हैं
(c) एक साथ अनेक काम
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.67 : संकेतों का संग्रह, जो कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जायेगा , क्या कहलाता हैं ?
(a)प्रोग्राम
(b) फाइल
(c) आंकड़ा संगणक
(d) सूचना
Answer : प्रोग्राम
Q.68 : निम्न में से कौन उपभौक्ता एवं हार्डवेयर के बीच एक (एजेंट ) की तरह काम करता हैं ?
(a) ओ.एस.
(b) कम्पाइलर
(c) ट्रांसलेशन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : ओ.एस.
Q.69 : बाई डिफाल्ट डाक्युमेंट …. मोड में प्रिंट होता हैं ?
(a) पोट्रेट
(b) लैडस्केप
(c)प्रिंट व्यू
(d)पेज सेटअप
Answer : पोट्रेट
Q.70 : वर्ड प्रोसैसिंग प्रोग्रामों से किस प्रकार की फाइल बनाई जा सकती हैं ?
(a) स्टोरेज फाइल
(b) डाक्युमेंट फाइल
(c) डाटाबेस फाइल
(d)वर्क शीट फाइल
Answer : डाक्युमेंट फाइल
Q.71 : प्रयोक्ता डाकुमेंट को जो नाम देता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) फाइलनेम
(b) प्रोग्राम
(c) रिकॉर्ड
(d) डाटा
Answer : फाइलनेम
Q.72 : मौजूदा डाक्यूमेंट को भिन्न नाम से सेव करना हो तो क्या करना होगा ?
(a) डाक्युमेंट को फिर से टाइप करें और भिन्न नाम दें
(b)मूल डाक्युमेंट को नये डाक्युमेंट में कॉपी व पेस्ट करे और फिर सेव करें
(c) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
Q.73 : जब आपको पाठ (text) एक पृष्ठ से अलग पृष्ठ पर ले जाना हो, तब सबसे अच्छा तरीका कौनसा हैं ?
(a)कट और पेस्ट करो
(b) ड्रैग और ड्राप करो
(c) डिलीट और री टाइप करो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कट और पेस्ट करो
Q.74 : सेविंग यह ……की प्रक्रिया हैं ?
(a) दस्तावेज की वर्तमान स्थिति में बदलाव लाना
(b) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
(c) दस्तावेज का चेहरा अथवा समग्र स्वरूप को बदल देना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
Q.75 : डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता हैं ?
(a)जूनियर डाइरेक्टरी
(b) मिनि डाइरेक्टरी
(c) सब डाइरेक्टरी
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : सब डाइरेक्टरी
Q.76 : जुम आज्ञा/कमांड चयनित किये जाने से क्या होता हैं ?
(a) अलग दर्शन (व्हयू) में दस्तावेज की कॉपी खोलता हैं
(b) प्रदर्शित दस्तावेज की कापी सेव करता हैं
(c)प्रदर्शन दस्तावेज को विस्तारण में बदलाव लाता हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : प्रदर्शन दस्तावेज को विस्तारण में बदलाव लाता हैं
Q.77 : यदि पहले सेव किया गया फाइल एडिट किया जाये तब …………?
(a) परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर से सेव करना जरूरी हैं
(b)एक पेज से ज्यादा लंबाई हो जाने पर फाइल सेव करनी होगी
(c) परिवर्तन आपने आप फाइल में सेव हो जाता हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर से सेव करना जरूरी हैं
Q.78 : बजट सृजित किये जाने हेतु इस्तेमाल किये जानेवाले सॉफ्टवेयर को क्या कहा हाता हैं ?
(a) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(b) ग्राफिक सॉफ्टवेयर
(c) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
Q.79 : सेल में दर्ज किये गये अंकों और सूत्रों / फार्मुलों को क्या कहा जाता हैं ?
(a) आंकिक प्रविष्टियां / न्यूमरिक एंट्रीज
(b) फिलर्स
(c) लेबल्स
(d) टेक्सट् / पाठ
Answer : आंकिक प्रविष्टियां / न्यूमरिक एंट्रीज
Q.80 : किसका यूनिक के रूप में सेव्ड इनफार्मेशन का कलेक्शन होता हैं ?
(a) फाइल
(b) फाइल एक्सटेंशन
(c) फोल्डर
(d) पाथ
Answer : फोल्डर
Q.81 : वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमें आप अक्सेस में डाटा एंटर करते हैं उसे….कहते हैं ?
(a) सेल
(b) बॉक्स
(c) रेंज
(d) टैब
Answer : सेल
Q.82 : ……एक विशेष विजुअल और ऑडियो इफेक्ट है जो पावरपाइंट में टेक्स्ट या कंटेंट को ऐप्लाई किया जाता हैं ?
(a) अनिमेशन
(b) डिजोल्व
(c) वाइप
(d) फ्लैश
Answer : अनिमेशन
Q.83 : एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन हैं .?
(a) .accts
(b) .exe
(c).xls
(d).doc
Answer : .xls
Q.84 : स्प्रेडशीट में जिस पॉइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं उसे क्या कहते हैं ?
(a) col_row
(b) कंटेनर
(c) cell
(d) box
Answer : cell
Q.85 : वर्कशीट के …..वर्टिकली एपीयर होते हैं और वर्कशीट विंडो के ऊपर अक्षर द्वारा आइडेंटिफाई होते हैं ?
(a) कालम
(b)रो
(c) हेडिंग
(d) सेल
Answer : कालम
Q.86 : वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्टेड टेक्स्ट के सेंटरिंग के लिए शार्टकट key क्या हैं ?
(a) CTRL + E
(b) CTRL + A
(c)CTRL + K
(d) CTRL + B
Answer : CTRL + E
Q.87 : निम्नलिखित में से कौनसा WORD संबंधी पद नहीं हैं ?
(a) स्लाइड शो
(b) एडिट
(c) कॉपी
(d)डिलीट
Answer : स्लाइड शो
Q.88 : एक्सेल दस्तावेज ….नामक फाइल के रूप में स्टोर किए जाते हैं ?
(a) वर्क बुक्स
(b) वर्कटेबल्स
(c) वर्कग्रुप्स
(d) वर्कफोर्स
Answer : वर्क बुक्स
Q.89 : वर्ड डाक्यूमेंट में किन शब्दों को रंगीन डिस्प्ले किया जा सकता हैं ?
(a)सभी शब्द , किंतु कलर प्रिंटर जरूरी हैं
(b)केवल टाइटल
(c) सभी शब्द
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : सभी शब्द
Q.90 : वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौनसा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता हैं ?
(a) ग्राफिक्स टूलबार
(b) ड्राइंग टूलबार
(c) फॉर्मेटिंग टूलबार
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : फॉर्मेटिंग टूलबार
Q.91 : स्प्रेडशीट्स संबंधी पद निम्नलिखित में से कौनसा नहीं हैं ?
(a) कैरेक्टर
(b) फॉर्मूला
(c) ब्राउजर
(d) सेल
Answer : ब्राउजर
Q.92 : निम्न में से कौनसा कम्प्यूटर फाइलों के बारे में सत्य नहीं हैं ?
(a) वे एक स्टोरेज माध्यम में सेव किया गय़ा डाटा का संग्रह होती हैं
(b) प्रत्येक फाइल का एक नाम होता हैं
(c) प्रयोक्ता इसे बनाने की तारीख निर्दिष्ट करने के लिए एक्टेंशन देता हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : प्रयोक्ता इसे बनाने की तारीख निर्दिष्ट करने के लिए एक्टेंशन देता हैं
Q.93 : वर्ड डाक्यूमेंट में वाक्य के लिए फॉन्ट का चुनाव करना हो तो ……?
(a) टूल्स मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
(b) फार्मेट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
(c)एडिट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : फार्मेट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
Q.94 : एक्सेल वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग ….तैयार करने के लिए किया जाता हैं ?
(a) स्प्रेडशीट
(b) टेक्स्ट डाक्यूमेंट
(c) स्लाइड प्रेजेन्टेशन
(d) डाटाबेस
Answer : स्प्रेडशीट
Q.95 : बना लिए गए डाक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ हैं …-
(a) इसे करेक्ट करना
(b) इसे सेव करना
(c) इसे प्रिंट करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : इसे करेक्ट करना
Q.95 : एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?
(a)फार्मूला
(b) एड्रैस
(c) लेबल
(d) नाम
Answer : एड्रैस
Q.96 : वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन …पर उपलब्ध हैं ?
(a) एडिट मेनू
(b) व्यू मेनू
(c)फार्मेट मेनू
(d) फाइल मेनू
Answer : एडिट मेनू
Q97 : वर्ड में किसी शब्द पर…क्लिक किया जाए तो वह सिलेक्ट हो जाता हैं ?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c)तीन बार
(d)चार बार
Answer : दो बार
Q.98 : वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए –
(a) कट कमांड का प्रयोग करें
(b) डिलिट को प्रेस करें
(c) अन-डू कमांड का प्रयोग करें
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : अन-डू कमांड का प्रयोग करें
Q.99 : टेक्स्ट में आपनी पोजीशन कौन दिखाता हैं ?
(a) ब्लिंकर
(b) कर्सर
(c) प्वाइंटर
(d) कॉजर
Answer : प्वाइंटर
Q.100 : यदि आप …चाहते हों तो प्रिंट प्रिव्यू उपयोगी होता हैं ?
(a) प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना
(b) डाक्यूमेंट को कलर करना
(c) डाक्यूमेंट को डिलिट करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना
हम उम्मीद करते है की आपको कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान के क्वेश्चन आंसर जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
ये भी पढ़ें