Blood Relation Questions in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है रक्त सम्बन्ध से संबंधित प्रश्न जो आपके आने वाले आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है। तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े
Blood Relation Questions in Hindi
Q.1. A और B बहिने है, R और S भाई है, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या सम्बन्ध है?
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) आंटी
Ans . D
Q.2. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा ‘ उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है, तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबध है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) चाचा
(D) भाई
Ans . C
Q.3 E, B की बहन है| A, C का पिता है| B, C का पुत्र है| तब A का E से क्या सम्बन्ध है?
(A) दादा
(B) पोती
(C) पिता
(D) परदादा
Ans . A
Q.4 आदमी की ओर इशारा करते हुए एक औरत ने कहा “वह मेरी माता की माता का इकलौता पुत्र है ।” औरत का आदमी से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माँ
(B) आंट
(C) कजन
(D) भांजी
(E) विवरण पर्याप्त नहीं है ।
Ans . D
Q.5 एक आदमी का अपने पति से परिचय कराते हुए एक औरत ने कहा “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है” औरत का आदमी से सम्बन्ध बताओ ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) माँ
(D) आँट
Ans . A
Q.6 एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रामा ने कहा कि वह मेरे अंकल के पिता की इकलौती बहन की पुत्री की इकलोती बच्ची है तो रामा उस लड़की से कैसे संबंधित है?
(A) अकंल
(B) आण्ट
(C) माता
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Ans . D
Q.7 A, B भाई हैं । E, F की पुत्री है । F, B की पत्नी है । E का A से सम्बन्ध बताओ?
(A) भतीजी
(B) साली
(C) बहन
(D) बेटी
Ans . A
Q.8 एक आदमी का परिचय देते हुए, एक महिला ने कहा, “उसकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती बेटी है।” वह आदमी महिला से कैसे संबंधित है?
(A) पति
(B) भाई
(C) फादर-इन-लॉ
(D) मामा
Ans: A
Q.9 A, B और C बहनें हैं, D, E का भाई है और E, B की बेटी है। A, D से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) चचेरे भाई
(D) भतीजी
Ans . A
Q.10 एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते बेटे हैं।” तस्वीर में महिला का संबंध पुरुष से कैसे है?
(A) चाची
(B) बेटी
(C) दादी
(D) सिस्टर
Ans: D
Q.11 एक बूढ़े व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, कुणाल ने कहा, “उसका बेटा मेरा बेटा है? चाचा।” बूढ़ा आदमी कुणाल से कैसे संबंधित है?
(A) अंकल
(B) दादा
(C) पिता
(D) भाई
Ans: C
Q.12 एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, एक व्यक्ति ने एक महिला से कहा, “उसकी माँ आपके पिता की एकमात्र बेटी है।” उस व्यक्ति से संबंधित महिला कैसे है?
(A) माँ
(B) बहन
(C) बेटी
(D) पत्नी
Ans: A
Q.13 A, B का चाचा है जो कि C की पुत्री है तथा C, P की पुत्र वधू है । A का P से सम्बन्ध बताइए ।
(A) पुत्र
(B) सन-इन-लॉ
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . A
Q.14 एक लड़के की ओर इशारा करते हुए बीना ने कहा “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है” तो उस लड़के का बीना से सम्बन्ध बताइये ?
(A) अंकल
(B) भाई
(C) कजन
(D) विवरण पर्याप्त नहीं है ।
Ans . B
Q.15 A, B का भाई है । C, D का पिता है । E, B की माँ है । A तथा D भाई है । E का C से सम्बन्ध बताओ
(A) नीस
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) सिस्टर-इन-लॉ
Ans . B
Q.16 एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए। आशा ने कहा। “उनकी माताएँ ही बेटी मेरी माँ हैं”। आशा उस आदमी से कैसे संबंधित है?
(A) पत्नी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) नेफ्यू
Ans: C
Q.17 एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, विपुल ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते बेटे की बेटी है।” विपुल तस्वीर में लड़की से कैसे संबंधित है?
(A) भाई
(B) पोता
(C) चचेरे भाई
(D) फादर
Ans: A
Q.18 अमित और सोहन दो भाई है मंजू सोहन और अमित की बहिन है जिसका एक पुत्र रवि है। तो बताइये रवि का अमित से क्या संबन्ध है?
(A) मामा
(B) भांजा
(C) अंकल
(D) भाई
Ans . A
Q.19 एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए। आशा ने कहा। “उनकी माताएँ ही बेटी मेरी माँ हैं”। आशा उस आदमी से कैसे संबंधित है?
(A) पत्नी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) नेफ्यू
Ans: C
Q.20 एक परिवार में, X और Y बहनें हैं। Y, A की माँ है। C, A का बेटा है। B, X का पुत्र है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) A, X और Y का पुत्र है।
(B) B और A चचेरे भाई हैं।
(C) X, B का पिता है।
(D) X, C की दादी है।
Ans: B
हम उम्मीद करते है की आपको रक्त सम्बन्ध से संबंधित प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
ये भी पढ़ें